फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में सलमान खान की पत्नी का रोल निभाने के बाद से एक्ट्रेस हेजल कीच को पॉपुलारिटी मिली. हेजल कीच ने कल अपना 34वां जन्मदिन मनाया. हेजल का जन्म 28 फरवरी 1987 को UK में हुआ था. हेजल अपनी फिल्मों से ज्यादा पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ शादी को लेकर चर्चा में रही हैं. हेजल कीच ने साल 2016 में क्रिकेटर युवराज सिंह से शादी की थी.
हेज़ल के इस खास मौके पर युवराज ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की वीडियो और तस्वीर शेयर कर बर्थडे विश किया. वीडियो में हेज़ल केक के सामने पहले युवराज का हाथ पकड़ कर विश मांगती नज़र आयी वही फिर केक काटते हुए दिखी साथ ही युवराज हेज़ल के पीछे फनी डांस मूव करते हुए बर्थडे सांग गाते दिखे. वीडियो के सिवा युवराज ने हेज़ल संग अपनी एक पिक भी शेयर की. पोस्ट शेयर करते हुए युवराज ने लिखा: हैप्पी बर्थडे हेज़ी।
वही पोस्ट के बाद हेज़ल के प्रेग्नेंट होने के कयास भी लगाए जा रहे है क्योंकि वीडियो में हेज़ल काफी हेल्थी नज़र आयी और उनका बंप भी दिखाई दिया जिसके बाद फैंस को लग रहा है कि जल्द ही इनके गर में नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंज सकती है, हालाँकि आधिकारिक तौर पर हेज़ल की प्रेगनेंसी के बारे में नहीं बताया गया है.
आपको बतादे कि युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी को 4 साल पूरे हो गए हैं. वही इन दोनों की लव स्टोरी काफी इंटरेस्टिंग है. एक शो के दौरान युवराज ने अपने लव स्टोरी के बारे में बताया था कि हेज़ल ने कॉफी पर मिलने के लिए उन्हें साढ़े 3 साल तक इंतजार करवाया था.
युवराज ने हेजल को कॉफी पर ले जाने के लिए तीन साल तक मनाया था. जब भी युवराज, हेजल को कॉफी के लिए पूछते थे तो वो तुरंत हां कर देती थीं, लेकिन जिस दिन जाना होता था वो फोन ऑफ करके बैठ जाती थीं. ऐसा बार-बार होने से युवराज को बहुत गुस्सा आ गया और उन्होंने हेजल का नंबर डिलीट कर दिया था.नंबर डिलीट करने के बाद भी युवराज हेज़ल को दिल से निकाल नहीं पाए.
वही एक दिन युवराज ने हेजल को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी जिसे हेज़ल ने 3 महीने बाद एक्सेप्ट किया था जिसके बाद युवराज सोशल मीडिया पर हेजल के फ्रेंड बनगए। दोनों में बात चित शुरू हुई और 3 साल के बाद दोनों कॉफ़ी डेट पर मिले.
वही एक इंटरव्यू में हेज़ल ने बताया कि लगातार मुलाकात के बाद भी मुझे इस बात का एहसास नहीं हुआ था कि मैं युवराज को पसंद करने लगी हूं. यह मुझे तब पता चला, जब युवराज ने मुझे प्रपोज किया. बस फिर क्या था, मैंने युवराज का प्रपोजल स्वीकार कर लिया. इसके बाद हेजल ने 30 नवंबर 2016 को युवराज सिंह से शादी की थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…