भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ 22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए है. दोनों की शादी के दौरान की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
चहल और धनश्री ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटो शेयर करके अपनी शादी की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की. बता दें, कुछ ही समय पहले युजवेंद्र ने धनाश्री से सगाई करके सबको चौंका दिया था. वही ऐसे अचानक से शादी करके भी चहल ने अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया।
शादी में धनश्री ने लाल जोड़े पहना हुआ था जिसमे वो बेहद खूबसूरत दिख रही थी वहीं, युजवेंद्र ने ऑफ व्हाइट रंग की शेरवानी पहनी है, उन्होंने रेड पगड़ी से धनश्री के साथ मैचिंग की है. शादी की तस्वीरें आने के बाद से दोनों को फ्रेंड्स और फैंस ढेरो बधाइयाँ दे रहे है.
तस्वीर पोस्ट करते हुए धनश्री ने कैप्शन लिखा: ‘एक समय की बात है’ से हमने शुरुआत की थी. और उसके बाद से हम हमेशा के लिए खुश है. क्योंकि आखिरकार धन और युज हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं.” धनाश्री वर्मा के पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर. वहीं चहल ने भी फोटो पोस्ट करते हुए यही कैप्शन लिखा है.
सगाई के बाद चहल आईपीएल में व्यस्त हो गए थे, साथ ही धनश्री उनका उत्साह बढ़ाने के लिए यूएई गई हुई थीं, ,मैच के दौरान स्टेडियम में धनश्री को कई बार देखा गया था. आपको बतादें कि धनाश्री वर्मा एक फेमस यूट्यूबर हैं और उसके साथ ही वह एक डेंटिस्ट भी है. धनाश्री वर्मा ने 2014 में नवी मुंबई के डीवाई पाटिल डेंटल कॉलेज से डिग्री ले रखी है. धनाश्री वर्मा डांस एकेडमी भी चलाती हैं और युवा डांसर्स को तैयार करती हैं.
सूत्रों की मानें तो चहल और धनश्री के बीच प्यार अप्रैल 2020 मे हुआ, चहल अपने प्यार का इजहार करते हुए कई बार इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते नजर आये हैं. वही अप्रैल 2020 से चहल लगातार धनश्री के इंस्टाग्राम पोस्ट पर प्यार भरे कमेंट करते नजर आये हैं. वही लॉकडाउन के दौरान चहल ने धनश्री से कई डांस क्लासेज ली और उनकी ऑनलाइन वर्कशॉप का हिस्सा भी बनें. इस दौरान चहल ने धनश्री के लिये अपना एक डांस वीडियो भी अपलोड किया था जिसमें वो ‘स्लो मोशन’ गाने पर डांस करते हुए नजर आये थे.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…