नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी कभी अपने मोटापे के कारण काफी ट्रोल हुए थे। साल 2013 में आइपीएल में जब वह मैदान में मुंबई इंडियन्स को सपॉर्ट कर रहे थे तब उनकी मोटापे वाली तस्वीरें खूब वायरल हुईं उस समय अनंत का वजन 175 किलोग्राम के करीब था ।
मां नीता अंबानी ने एक प्रोग्राम में बताया था क्रॉनिक अस्थमा के चलते अनंत को हाई डोज की दवाएं लेनी पड़ती थीं। जिससे उन्हें मोटापे की शिकायत हुई थी और उन्हें काफी तकलीफ होती थी जब लोग अनंत का मजाक उड़ाते थे।
लेकिन मात्र 18 महीने की मेहनत से अनंत ने अपना वजन घटा लिया था ।अनंत ने अपना वजन कम करने के लिए किसी सर्जरी का सहारा नहीं लिया बल्कि कड़ी डायट फॉलो करके और वर्कआउट से ही कम किया।
अनंत को वजन कम करने में फिटनेस ट्रेरन विनोद चन्ना ने मदद की।विनोद बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से लेकर एक्टर जॉन अब्राहम तक के फिटनेस ट्रेनर रह चुके है ।
खेर अनंत ने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति, वर्कऑउट्स और फिटनेस के लिए योग की मदद से 108 किलोग्राम वजन कम कर लिया था और पिछले साल हुई बहन ईशा अंबानी की शादी में वह काफी हैंडसम दिखे थे।
लेकिन हाल ही में अम्बानी परिवार द्वारा आयोजित हुए गणेश चतुर्थी के फंक्शन में एक बार फिर अनंत का वजन बड़ा हुआ नजर आ रहा था । गणेश उत्सव के मोके की फोटोज और वीडियोस पर नजर डाले तो अनंत इनमे फिर से मोटे दिख रहे हे। लगता है एक बार वजन काम होने के बाद अनंत ने अपने वर्कआउट और योग सैशन को कंटिन्यू नहीं किया और इसी का नतीजा है की उनका वजन फिर से बढ़ने लगा है वैसे गणेश चतुर्थी के मोके पर अनंत अपनी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ काफी अच्छे लग रहे थे दोनों ने साथ में गणेश जी की आरती भी की
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…
View Comments
Thanks for this inspirational and very well written article.
Hope you like the content on our blog and will share us the feedback too.