Food recipes in Hindi

Christmas cake recipe: इस दिन घर पर इन तरीकों से तैयार करें केक, बढ़ जाएगा त्योहार का आनंद

Christmas cake recipe: भारत विविधताओं से भरा एक देश है. जहां अलग-अलग धर्म के लोग कई सारे पर्वों को पूरे हर्ष व उल्लास से एक दूसरे के साथ मनाते हैं. इसी प्रकार क्रिसमस भी दुनियाभर में मनाया जाने वाला एक खास पर्व है जो कि विशेषकर ईसाई धर्म के लोगों द्वारा मनाया जाता है. यह पर्व हर वर्ष 25 दिसंबर के दिन मनाया जाता है.

क्रिसमस यीशु मसीह के जन्म दिवस के रुप में मनाया जाता है. क्रिसमस पर सभी चर्च में प्रेयर होती है और ईसाई धर्म के सभी लोग अपने घर को सजाते हैं और कई तरह के पकवान बनाते हैं. लेकिन केक के बिना क्रिसमस का मजा अधूरा रहता है.

ऐसे में क्रिसमस डे पर कई दुकानों पर अलग अलग तरीके की केक मिलते हैं. लेकिन अगर आप इस क्रिसमस अपने घर पर ही केक तैयार करना चाहते हैं तो हम आपको एक शानदार केक रेसिपी बताने वाले हैं. सूखे मेवों से आप एक शानदार केक बना सकते हैं जो आपके क्रिसमस को मिठास से भर देगा.

Christmas cake in hindi

तो आइए जानते हैं क्रिसमस पर कैसे घर पर ही बनाएं शानदार केक

स्टेप -1

• सबसे पहले आप केक बनाने के लिए सभी सूखे मेवों को रात भर के लिए रस में भिगो कर रख दें.
• फिर आप अपने ओवन को गरम करें.
• इसके बाद एक बड़ा कटोरा ले और उसमें
• क्रैनबेरी, प्रून और किशमिश डालकर इसमें नींबू का रस, संतरे का रस, संतरे का छिलका भी मिला लें.
• अपने ओवन को 160 डिग्री सेंटीग्रेड पर शुरू करें.
• एक 9 इंच व्यास वाले पैन को लेकर उसके बेस पर चारों ओर ग्रीस और लाइन करें.

स्टेप- 2

• इसके बाद रात भर भीगे हुये सूखे मेवों के मिश्रण को पैन में डालें.
• पैन को गर्म करें और मेवों को इसमें 3-4 मिनट तक उबालें.
• फिर इसे आग से उतारकर ठंडा कर लें.
• एक दूसरे कटोरे में मैदा और बेकिंग पाउडर डालें और मिलाएं.
• एक दूसरा बाउल लेकर उसमें मक्खन और चीनी को मिला ले और फिर इसमें अंडे डालकर अच्छे से मिला लें.

Christmas cake in hindi

स्टेप- 3

• तीसरे स्टेप में आप अंडे के बने मिश्रण में काजू, वनीला एसेंस, दालचीनी और लौंग का पाउडर डालकर मिलाएं.
• इसके अलावा सूखे मेवों के बाउल में रस और आटे के साथ मिश्रण बनाए. इसके बाद इस मिश्रण को बेकिंग डिश में डालकर स्पैचुला से समान रूप से समतल करें. बेकिंग के लिए आप चौकोर या गोलाकार ले सकते हैं.

स्टेप- 4

चौथे स्टेप में केक को 50 मिनट के लिए बेक करें. बेक होने के बाद केक को ओवन के अंदर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें. फिर केक को ठंडा कर लीजिये. ओवन से पैन को बाहर निकालें और फिर केक को अच्छी तरह से सर्व और स्टोर करें. अगर आप केक में चॉकलेट फ्लेवर रखना चाहते हैं तो चॉकलेट की लेयर केक पर बना सकते हैं.

Anshika Johari

Recent Posts

Women’s Day Wishes | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…

2 सप्ताह ago

Mahashivratri Wishes 2025: भोले की भक्ति में खो जाओ, हर हर महादेव कहते जाओ, दुख- दर्द सब मिट जाएंगे…

Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…

3 सप्ताह ago

Chitragupt ji Aarti | श्री चित्रगुप्त जी की आरती

Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…

1 महीना ago

Kunj Bihari ji Aarti | श्री कुंज बिहारी की आरती

Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…

2 महीना ago

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

3 महीना ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

3 महीना ago