Food recipes in Hindi

गुजराती हांडवो रेसिपी | Handvo Recipe | Gujarati Cake recipe

गुजराती खाने में ऐसे बहुत सारे व्यंजन है जो पोस्टिक और स्वादिष्ट दोनों होते है । उसी में से हम एक व्यंजन हांडवो की रेसिपी आपको बताने जा रहे है । जो गुजरात में गुजराती केक से भी मशहूर है जिसमे हम बनाए के लिए दालों का मिश्रण, चावल और छाछ से का उपयोग करते है । यह एक बहुत ही पौस्टिक और बनाने में आसान रेसिपी है जिसे आप ब्रेकफास्ट या चाय के साथ बना कर भी खा सकते है साथ ही यह बहुत ही लौ फैट स्नैक्स होते है

हांडवो बनाने की सामग्री | Handvo ingredients

चावल (Rice) – 2 कटोरी
मूंग दाल (Moong Dal) – 1/4 कटोरी
चना दाल (Gram Dal)- 1/2 कटोरी
तुवर दाल (Arhar Dal) – 1/4 कटोरी
लोकी किसी हुई (Gratted Gourd) – 1 कटोरी
खसखस (Poppy Seeds) – 1/2 टी स्पून
सूखा नारियल (Dried Coconut) – 1 टी स्पून चाव
तिल्ली (Sessame Seeds) – 1 टी स्पून
सोफ (Souf) – 1/2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर (Red Chilli powder) – 1/2 टी स्पून
हल्दी (Turmeric powder) – 1/8 टी स्पून
नींबू का रस (Lemon juice) – 1/2 नींबू
हरी मिर्च (Green Chilli)- 4 से 5
नमक (Salt) – स्वादानुसार
हींग (Asafoetida) – 1 चुटकी
राई (Mustard)]
कड़ी पत्ता (Sweet Neem leaves)

ENO
हरा धनिया (Fresh Corriander)
तेल
(Edible Oil)

हांडवो बनाने की विधी | Recipe of Handvo

हांडवो बनाने के लिए चावल, मूंग दाल, चना दाल और तुअर दाल सभी को एक साथ मिलाकर अच्छे से दो तीन बार धो लेंगे। फिर दाल चावल को कम से कम 4 घंटे के लिए भिगो कर रखदे। समय के अनुसार आप दाल चावल पूरी रात भी भिगोकर रख सकते हैं। 4 घंटे बाद आवश्यकता के अनुसार पानी डालकर दाल चावल को पीस लेंगे अब इस मिश्रण को यदि धूप हो तो धूप में या फिर किसी गर्म स्थान पर रख देंगे।

5 घंटे बाद अब हम मिश्रण में सारे मसाले मिला लेते हैं। अब हम मिश्रण में डालेंगे किसी हुई लोकी, खसखस, बारीक़ कटी हरी मिर्च, किसा हुआ सूखा नारियल, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, नमक, हींग, हरा धनिया और नींबू का रस डाल देंगे। अब हम कुछ मसालों को तेल में तड़का कर डालेंगे।

अब हम पैन में एक छोटा चम्मच तेल गर्म करेंगे उसमें तिल्ली, सोफ, कड़ी पत्ता को तड़का लेंगे और मिश्रण मे डाल देंगे। यह मसाले हम हांडवो बनाने से पहले भी तेल में तड़का कर डाल सकते हैं लेकिन इस तरह से डालने से पूरे मिश्रण में अच्छा स्वाद आता है।

और विधि देखे: कच्चे केले की टिक्की चाट कैसे बनाये

अब एक हांडवो इतना मिश्रण हम अलग निकाल लेंगे इसमें 1/8 टी स्पून इनो डालेंगे। अब कड़ाई मे एक छोटा चम्मच तेल गर्म करेंगे। इसमें हम राई तड़का लेगे और जिस बेटर में हमने ENO डाला है वह डालकर ढक्कन से ढक देंगे।

5 मिनट बाद हम हांडवो पलट देंग फिर से आसपास थोड़ा तेल डालकर धीमी आंच पर सेकेंगे एक हांडवो पकने में लगभग 10 से 12 मिनट का समय लग सकता है। हांडवो को आप इमली की चटनी, हरी चटनी, सेव दाल कर भी खा सकते है । आइये आपको यही पूरी विधि वीडियो के माध्यम से भी बताते है ।

हांडवो रेसिपी
Preeti Jain

Recent Posts

ग्रहो की स्थति से उनसे होने वाले रोग और उनसे उपाय

सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…

5 दिन ago

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

2 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago