व्रत में खाने के लिए हम हमेशा साबूदाने और आलू से बने व्यंजन खाते आए है | आज हम आपके लिए व्रत में खा सकने वाले फलाहारी कच्चे केले के पापड़ बनाने की विधि लेकर आये है जो की व्रती से लेकर घर में सभी को पसंद आएंगे | इसे घर में झटपट तरीके से तैयार किया जा सकता है |
कच्चे केले (Raw Banana)- 4 केले
हींग (Asafoetida)- 1 चुटकी (Pinch)
नमक (Table Salt) – स्वाद अनुसार
लाल मिर्च पाउडर (Red Chilly Powder) – 1 स्वाद अनुसार
तिल (Sesame Seed) – 2 टेबल स्पून (Table Spoon)
तेल (Edible Oil) – 400 ml
सबसे पहले हम कच्चे केले के पापड़ बनाने के लिए सबसे पहले हम कुकर में केले को 5 से 6 सिटी लेकर पका लेंगे | फिर हम केले के छिलके निकाल देंगे उसके बाद केलो को मिक्सर में आवश्यकतानुसार पानी डाल कर बारिक पीस लेंगे फिर हम इसमें सारे मसाले डालेंगे हींग, नमक, लाल मिर्च पाउडर, तिल, सभी को अच्छे से मिला लेंगे अब हम इस मिश्रण को गैस पर एक उबाल आने तक पका लेंगे अब गैस को बंद कर देंगे | एक प्लास्टिक पर हम तेल लगा लेंगे और चम्मच की सहायता से हम पापड़ बेलेंगे |
अब पापड़ को हम तेज धूप में सुखने रखेंगे और धूप में सुखालेंगे | सूखे हुए पापड़ को स्टोर किया जा सकता है | कड़ाई में तेल को गरम होने के बाद उसमे पापड़ डाल कर तल ले और इसी के साथ आपके कच्चे केले के पापड़ बनकर तैयार हैं |
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…