Health

गर्मियों के दिनों में इन कपड़ों को पहनने से आपको नहीं होंगी स्किन संबंधित समस्याएं

गर्मियों के दिन शुरू हो गए.गर्मियों में लोगों को सेहत के साथ कई स्किन संबंधित समस्याएं भी सताने लगती हैं. वहीं, लोग जल्दी डिहाइड्रेट हो जाते हैं. लेकिन आप अपने ड्रेसिंग स्टाइल में कुछ बदलाव कर के गर्मी में होने वाली कई समस्याओं से बच सकते हैं. आइए जानते हैं गर्मियों के में होने वाली कई समस्याओं से बच सकते हैं. आइए जानते हैं गर्मियों के मौसम में किस तरह के कपड़े पहनना फायदेमंद होता है 

कॉटन के कपड़े पहनें(Wear cotton clothes)

गर्मियों के मौसम में कॉटन के कपड़े पहनने चाहिए

गर्मी के मौसम में कई लोगों को जरूरत से ज्यादा पसीना आता है. इस समस्या से बचने के लिए गर्मियों के मौसम में कॉटन के कपड़े पहनने चाहिए. ये पसीने को एब्जोर्ब कर के उसे जल्दी शुष्क करता है साथ ही शरीर से बैक्टीरिया की ग्रोथ को भी कम करता है. कॉटन के कपड़े पहनने से शरीर को ठंडक का एहसास होता है साथ ही ये इंफेक्शन को भी कंट्रोल करता है. इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि गर्मियों के लिए कॉटन सबसे बेस्ट फैब्रिक है. 

सिंथेटिक फैब्रिक पहनने से बचें(Avoid wearing synthetic fabric)

सिंथेटिक फैब्रिक में हवा पास नहीं हो पाती है

गर्मियों के मौसम में सिंथेटिक फैब्रिक पहनने से बचें, क्योंकि सिंथेटिक फैब्रिक में हवा पास नहीं हो पाती है, इसलिए पसीना आने पर वो सूखता नहीं है और बैक्टीरिया की ग्रोथ बढ़ने से शरीर से पसीने की बदबू आने लगती है. 

हल्के रंग के कपड़े पहनें(Wear light colored clothes)

गर्मियों के मौसम में हल्के रंग के कपड़े पहने

गर्मियों के मौसम में हल्के रंग के कपड़े जैसे- सफेद, हल्के पीले, हरे, आसमानी रंग के ही कपड़े पहनें. हल्के रंग के कपड़े पहनें. हल्के रंग के कपड़े गर्मियों में ठंडक का एहसास कराते हैं, क्योंकि ये सूरज की गर्मी को एब्जोर्ब नहीं करते हैं. जबकि गहरे रंग के कपड़े ज्यादा से ज्यादा हीट एब्जोर्ब कर के आपको गर्मी का एहसास कराते हैं. 

ढीले कपड़े पहनें(Wear loose clothing)

गर्मियों के मौसम में जितना हो सके टाइट कपड़े पहनने से बचें

गर्मियों के मौसम में जितना हो सके टाइट कपड़े पहनने से बचें, क्योंकि इससे ब्लड सर्कुलेशन बिगड़ता है. ऐसा होने पर सेहत संबंधी कई समस्याएं होने लगती हैं. इसलिए गर्मियों के मौसम में सही कपड़े ही चुनें. 

खादी के कपड़े पहने(Khadi clothe)

खादी विंटर और समर दोनों ही सीजन में पसंद किया जाता है

खादी विंटर और समर दोनों ही सीजन में पसंद किया जाता है. विंटर में यह जहां शरीर को गर्म रखता है, समर में इसे ड्राई और कंपर्टेबल रखता है. गर्मियों में खादी के कपड़े पसीने को सोखकर शरीर को ठंडक देते हैं. पिछले कुछ सालों से खादी फैशन की दुनिया में तेजी से प्रयोग हो रहा है और अब इसके कुर्ते के अलावा साड़ियां, सूट, शर्ट, ड्रेस,

Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago