Health

Winter Dryness: जाड़ों में त्वचा की खुश्की से हैं परेशान, तो ये 5 उपाय हैं बेहद असरदार

Winter Dryness: अधिकतर सर्दियों के मौसम में हमारे शरीर की त्वचा अत्यंत रूखी हो जाती है. इस रूखी त्वचा का कारण सर्द हवा में मौजूद नमी की कमी है. दरअसल, सर्दियों के मौसम में शुष्क हवा चलती है, ऐसे में त्वचा में नमी की मात्रा अत्यंत कम हो जाती है. इस कारण से जाड़ों में खुसकी और रूखापन होने लगता है.

सर्दियों के मौसम में त्वचा में होने वाले रूखेपन से बचने के लिए अक्सर लोग कई तरह की क्रीम और महंगे कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने वाले हैं जिनके जरिए आप सर्दियों के मौसम में त्वचा के रूखेपन से छुटकारा पा सकते हैं.

गर्म पानी से नहाना बन्द करें

सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग गर्म पानी से नहाना ज्यादा अच्छा समझते हैं. लेकिन अगर आप तो जा के रूखे पन से बचना चाहते हैं तो गर्म पानी की जगह आप हल्के गुनगुने पानी से नहाना शुरू करें. चेहरे को भी गर्म पानी की बजाय हल्के गुनगुने पानी से धोएं.

दूध की मलाई है बेहतरीन उपाय

सर्दियों में चेहरे में होने वाली रूखापन हटाने के लिए मलाई सबसे अच्छा तरीका है. दूध की मलाई आपके चेहरे पर इक लेयर बनाती है जो ड्राइनेस को बढ़ने नहीं देती है.रात में सोने से पहले दूध की मलाई चेहरे पर लगाने से दिन भर रूखी त्वचा से छुटकारा पा सकते हैं.

winter skin dryness remedies

पेट्रोलियम जेली या लिप बाम

जाड़ों में होंठ फटना भी एक आम बात है. इस समस्या से बचने के लिए आप कोई पेट्रोलियम जेली या लिप बाम लगा सकते हैं. इसके अलावा रात को सोने से पहले आप अपनी होठों पर दूध की मलाई या घी लगाकर भी सो सकते हैं.

पानी पीने से बढ़ेगी नमी

सर्दियों के मौसम में लोग पानी पीना कम कर देते हैं. हालांकि सर्दियों में प्यास भी कम लगती है लेकिन अगर आप अपनी त्वचा की नमी को बरकरार रखना चाहते हैं तो दिन में 8 से 10 गिलास पानी अवश्य पिए. यह उपाय आपके चेहरे को नमी प्रदान करेगा और रूखे पन को दूर करेगा.

नारियल तेल है बेहद फायदेमंद

नारियल का तेल भी चेहरे की नमी को बरकरार रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है. नहाने से एक घंटा पहले आप अपने चेहरे और हाथ पैरों पर नारियल का तेल लगाकर थोड़ी मालिश कर सकते हैं. इसके बाद नहाने से आपकी त्वचा में नमी बनी रहेगा.

Anshika Johari

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago