हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद अब सिंगर अदनान सामी का ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया है।
हैकर्स ने अमिताभ बच्चन का अकाउंट हैक कर प्रोफाइल पिक्चर बदल कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की तस्वीर लगा दी थी और कवर फोटो पर अपने ग्रुप का लोगो और उड़ती हुई ईगल (चील) की तस्वीर लगाई। लेकिन फिर 24 घंटे के अंदर ही बिग बी के अकाउंट को रिकवर किया गाय। बताया जा रहा है की अदनान सामी का अकाउंट भी ठीक इसी तरह हैक करा गया
हैकर्स ने अदनान के अकाउंट में भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी है। इसके साथ कई सारी पाकिस्तान की तस्वीरें और पाकिस्तानी झंडा भी शेयर किया गया है। इनमें से एक ट्वीट को पिन किया गया है, जिसमें लिखा है, ‘जो भी हमारे भाई देश पाकिस्तान से धोखा करेगा वो इस बात को समझ ले कि उसे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तस्वीर और पाकिस्तानी झंडा प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर दिखाई देगा’।
Also Read: अमिताभ बच्चन का Twitter अकाउंट हैक, हैकर ने Tweet कर दी ये चेतावनी
इतना ही नहीं हैकर्स ने खुद हैकिंग की सूचना देते हुए भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘तुम्हारा अकाउंट तुर्की की साइबर आर्मी अयालडिज टीम (Ayyıldız Tim) ने हैक कर लिया है। तुम्हारी बातचीत और जरूरी डेटा को भी कैप्चर कर लिया गया है’।
हैकिंग के बारे में अदनान ने एक अन्य अकाउंट के जरिए भी जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने फैन्स को बताया है कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है।
अमिताभ बच्चन और अदनान सामी के पहले शहीद कपूर और अनुपम खेर सहित और भी कई लोगो के ट्विटर अकाउंट हैक कर चुके है । पुलिस और साइबर सेल इन मामलो की गंभीरता से जांच कर रही है। पर फिर भी हम अपने सेफ्टी के तौर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर कुछ सेटिंग कर के अपने अकाउंट को हैक होने से बचा सकते है।
- सबसे पहले आप अपने अकॉउंट को लॉगिन कीजिये ।
- प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक कीजिये जहा मेन्यू में ‘Setting and Privacy’ पर क्लिक कीजिये ।
- यहाँ ‘Privacy and Safety’ ऑप्शन पर क्लिक कीजिये ।
- Tweet Privacy में ‘Protect Your Tweets’ को सेलेक्ट कीजिये इसके बाद स्क्रॉल करके निचे आइये और Save Changes कीजिये।
जब आप ट्ववीट प्राइवेट कर लेते है तो……
- आपके अकाउंट में Tweet बाय डिफ़ॉल्ट पब्लिक होती है जिसे कोई भी देख सकता है लाइक या रीट्वीट कर सकता है लेकिन इस सेटिंग के बाद आपकी Tweet प्राइवेट हो जायगी ।
- इस सेटिंग के बाद अगर आपको अब कोई रिक्वेस्ट भेजता है तो आपको approve या deny करने का नोटिफिकेशन आएगा ।
- जो एकाउंट्स पहले से आपको फॉलो कर रहे हे उन्हें पहली की तरह ही आपको ट्वीट शो होती रहेगी जब तक की आप उन्हें ब्लॉक न करे।
- आपकी ट्वीट्स आपके followers को ही विज़िबल होगी।
- इस सेटिंग के बाद आपके फोल्लोवेर्स आपकी ट्वीट को रीट्वीट या रीट्वीट विथ कमेंट नहीं कर सकते है ।
- आपकी प्रोटेक्टेड ट्वीट थर्ड पार्टी सर्च इंजन Google में appear नहीं होगी ।
- आपकी प्रोटेक्टेड ट्वीट आपके या आपके फोल्लोवेर्स के द्वारा searchable नहीं होगी।
- अगर आपकी ट्वीट प्रोटेक्टेड है तो आपके द्वारा शेयर की हुई मीडिया फाइल्स भी आपके फॉलोवर्स ही देख सकते है लेकिन आपके फॉलोवर्स उस मीडिया को डाउनलोड या re-share कर सकते है।
- ट्वीट प्रोटेक्ट करने के पहले जो आपकी पब्लिक ट्वीट्स थी वो भी Twitter पर अब पब्लिक नहीं रहेगी आपकी ट्वीट्स आपके फॉलोवर्स को ही searchable या viewable होगी
सेफ्टी टिप्स फॉर एंटी हैकिंग
इसके अलावा आप अपने अकाउंट को प्रोटेक्ट रखने के लिए ये टिप्स भी उसे कर सकते है ।
- अपना पॉसवर्ड थोड़े दिनों में चेंज करते रहिये और नया पासवर्ड पुराने वाले से अलग हो ।
- स्ट्रांग पासवर्ड रखें जिसमे अल्फाबेट, न्यूमेरिक और स्पेशल कैरक्टर्स यूज़ हो ।
- अकाउंट को अपने फ़ोन नंबर पर SMS लिंक करे जिससे कोई और अगर आपके अकाउंट को लॉगिन करे तो आपको तुरंत SMS आ जाये।
इसके अलावा अगर आपको आपके अकाउंट पर unusual activity दिखे या कोई और आपके अकाउंट से ट्वीट करे तो तुरंत पुलिस या साइबर सेल में कांटेक्ट करे।
और भी लेटेस्ट वीडियोस के लिए सब्सक्राइब करे GajabKhabre