हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद अब सिंगर अदनान सामी का ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया है।
हैकर्स ने अमिताभ बच्चन का अकाउंट हैक कर प्रोफाइल पिक्चर बदल कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की तस्वीर लगा दी थी और कवर फोटो पर अपने ग्रुप का लोगो और उड़ती हुई ईगल (चील) की तस्वीर लगाई। लेकिन फिर 24 घंटे के अंदर ही बिग बी के अकाउंट को रिकवर किया गाय। बताया जा रहा है की अदनान सामी का अकाउंट भी ठीक इसी तरह हैक करा गया
हैकर्स ने अदनान के अकाउंट में भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी है। इसके साथ कई सारी पाकिस्तान की तस्वीरें और पाकिस्तानी झंडा भी शेयर किया गया है। इनमें से एक ट्वीट को पिन किया गया है, जिसमें लिखा है, ‘जो भी हमारे भाई देश पाकिस्तान से धोखा करेगा वो इस बात को समझ ले कि उसे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तस्वीर और पाकिस्तानी झंडा प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर दिखाई देगा’।
Also Read: अमिताभ बच्चन का Twitter अकाउंट हैक, हैकर ने Tweet कर दी ये चेतावनी
इतना ही नहीं हैकर्स ने खुद हैकिंग की सूचना देते हुए भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘तुम्हारा अकाउंट तुर्की की साइबर आर्मी अयालडिज टीम (Ayyıldız Tim) ने हैक कर लिया है। तुम्हारी बातचीत और जरूरी डेटा को भी कैप्चर कर लिया गया है’।
हैकिंग के बारे में अदनान ने एक अन्य अकाउंट के जरिए भी जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने फैन्स को बताया है कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है।
अमिताभ बच्चन और अदनान सामी के पहले शहीद कपूर और अनुपम खेर सहित और भी कई लोगो के ट्विटर अकाउंट हैक कर चुके है । पुलिस और साइबर सेल इन मामलो की गंभीरता से जांच कर रही है। पर फिर भी हम अपने सेफ्टी के तौर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर कुछ सेटिंग कर के अपने अकाउंट को हैक होने से बचा सकते है।
इसके अलावा आप अपने अकाउंट को प्रोटेक्ट रखने के लिए ये टिप्स भी उसे कर सकते है ।
इसके अलावा अगर आपको आपके अकाउंट पर unusual activity दिखे या कोई और आपके अकाउंट से ट्वीट करे तो तुरंत पुलिस या साइबर सेल में कांटेक्ट करे।
और भी लेटेस्ट वीडियोस के लिए सब्सक्राइब करे GajabKhabre
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…