कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 को हाल ही में अपना पहला करोड़पति मिला । बिहार के एक किसान के बेटे सनोज राज ने हाल ही में 1 करोड़ रुपए जीत लिए और उन्होंने यह जीत पिता को समर्पित की है।
अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सीजन के दूसरे करोड़पति की झलक दर्शकों को देखने को मिली है। इस कंटेस्टेंट का नाम बबिता ताड़े है। इसमें बबीता ताडे नाम की एक महिला 1 करोड़ रुपये जीतेंगी । प्रोमो में दिखाया गया कि बबीता महाराष्ट्र के अमरावती की रहने वाली हैं। वह बच्चों के लिए मिड डे मील में खिचड़ी बनाने का काम करती हैं और उन्हें अपने काम से बहुत प्यार है । इस छोटी सी क्लिप में अमिताभ उनसे वेतन के बारे में सवाल करते हैं जिस पर बबीता बताती हैं कि उन्हें महीने के 1500 रुपये मिलते हैं।
इतनी कम सैलरी मिलने का भी उन्हें कोई दुख नहीं है। उन्हें इस बात से खुशी मिलती है कि वह बच्चों के लिए खिचड़ी बनाती हैं जो बच्चे पसंद करते हैं। वह बताती हैं कि इस शो के जरिए वह बस यह साबित करना चाहती हैं कि एक खिचड़ी बनाने वाली भी कुछ कर सकती है।
इस प्रोमो के अंत में अमिताभ उत्साह के साथ ‘1 करोड़’ बोलते हैं जिसके बाद बबीता के चेहरे पर जीत की खुशी दिखाई देती है। बता दें कि बबीता सीजन की दूसरी करोड़पति बनेंगी ।बबिता के पहले सनोज राज 7 करोड़ के सवाल तक पहुंचे । सवाल ज्यादा मुश्किल था इसलिए सनोज ने रिस्क ना लेते हुए शो छोड़ने का फैसला किया। सनोज राज का सपना सिविल सर्विसेज में जाने का हे और वो फ़िलहाल आईएएस की तैयारी कर रहे हे ।
बबीता ताड़े को हॉट सीट पर खेलता हुए देखने के लिए दर्शक भी काफी उत्साहित है यह एपिसोड आने वाले सप्ताह में टेलीकास्ट किया जायगा ।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…
View Comments
Wow! Love your foto :)