करीना कपूर खान हाल ही में पटौदी हाउस में अपना 39 व जन्मदिन मानाने के बाद काम पर वापस लौट आई है करीना इस समय रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ सीजन 7 को जज कर रही हैं। इस शो में करीना अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सबको चौका देती है ।
हाल ही में डीआईडी के सेट पर प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर अपनी आने वाली फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ का प्रमोशन करने पहुंचीं। इस शो में प्रियंका और करीना ने खूब मस्ती की। इस शो की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें करीना और प्रियंका की ड्रेस के अलावा करीना का स्नेक चोकर नैकलेस ने भी सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया ।
करीना ने इस मौके पर फिश कट ऑफ शोल्डर हल्के गुलाबी रंग का गाउन पहना था ट्रांसपरेंट हील्स के साथ मिडिल पार्टीशन हेयर्स में करीना का लुक बिलकुल अलग था। जिसके साथ करीना ने पतला सा क्लासिक डायमंड का सर्पेट चोकर नैकलेस पहना हुआ था । करीना कपूर के इस नेकलेस की कीमत किसी लक्ज़री कार से भी ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस नेक पीस की कीमत 38 लाख रुपये है।
रिपोर्ट के मुताबिक शो के दौरान करीना ने जो नेकलेस पहना था वह Bvlgari ब्रांड का है। करीना कपूर की ड्रेस के साथ-साथ यह नेकलेस भी कीमत की वजह से चर्चा में बना हुआ है।
करीना ने हाल ही में 21 सितम्बर को पटौदी पैलेस में सैफ अली खान और परिवार के बाकि सदस्यों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया । सोशल मीडिया पर करिश्मा कपूर ने बर्थडे की कई तस्वीर शेयर की जिसने सैफ और करीना वाइट कलर के ऑउटफिर में नजर आये थे ।
वर्क फ्रंट की बात करे तो करीना अक्षय कुमार संग गुड न्यूज़ में नजर आएगी । इसके साथ ही वो इरफ़ान खान के साथ फिल्म अंग्रेजी मीडियम और कारन जोहर की मल्टी स्टार्रर फिल्म तख़्त में भी काम कर रही है ।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…