नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन या एनबीए, भारत में खेल की लोकप्रियता बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है।अमेरिका में खेले जाने वाली नेशनल बास्केटबॉल लीग यानि NBA के मुकाबले पहली बार भारत में आयोजित होने वाले हैं। NBA की दो सबसे फेमस टीम इंडियाना पेसर्स और सैक्रामेंटो किंग्स के बीच आज मुंबई में आज पहला मुकबला होने जा रहा है।
4 और 5 अक्टूबर को होने वाले इन मुकाबलों की मैच बॉल रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) की चेयरमैन नीता अंबानी (Nita Ambani) NBA अधिकारियों को सौंपेंगी. नीता अंबानी शुक्रवार को अधिकारियों को मैच बॉल सौंप भारत में NBA का स्वागत करेंगी. बता दें भारत में NBA लीग और रिलायंस फाउंडेशन अपनी साझेदारी के 6 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है.
नीता अंबानी ने इस मौके पर कहा, रिलायंस फाउंडेशन NBA को भारत में लाने और उन्हें ये मैच लाइव देखने का मौका देने पर गर्व महसूस कर रहा है। एनबीए के साथ हमारा सफर शानदार रहा है। मैं एनबीए को भारतीय बास्केटबॉल पर विश्वास करने और इस अविश्वसनीय यात्रा में एक महान भागीदार होने पर धन्यवाद देना चाहती हूं।नीता अंबानी ने आगे कहा, ‘नया भारत अलग-अलग खेलों में प्रमुखता से उभर रहा है. हम दुनिया के सबसे युवा राष्ट्र हैं जहां 600 मिलियन से ज्यादा भारतीय 25 साल से कम हैं. मेरा ये दृढ़ता से मानना है कि भारतीय खेल का भविष्य उज्ज्वल, शानदार और सुंदर है । ‘
आपको बता दे रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) भारत में जूनियर NBA प्रोग्राम चलाता है जिसमें 20 राज्यों के 34 शहरों के 1.10 करोड़ बच्चे जुड़े हुए हैं. इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को बास्केटबॉल से जोड़कर उन्हें हेल्दी और एक्टिव लाइफ स्टाइल के लिए प्रेरित किया जाता है. रिलायंस फाउंडेशन के जूनियर NBA प्रोग्राम से जुड़े बच्चों को भारत में होने वाला पहला NBA मैच देखने को मिलेगा. रिलायंस फाउंडेशन के सभी के लिए शिक्षा और खेल अभियान के अंतर्गत एनबीए मुंबई में 70 रिलायंस फाउंडेशन जूनियर एनबीए स्कूलों से 3000 लड़के-लड़कियां सेक्रेमेंटो किंग्स (Sacramento Kings) और इंडियाना पेसर्स (Indiana Pacers) का मुकाबला देख पाएंगे ।
सेक्रेमेंटो किंग्स (Sacramento Kings) और इंडियाना पेसर्स (Indiana Pacers) का दूसरा मैच 5 अक्टूबर को मुंबई के वर्ली में स्थित NSCI SVP स्टेडियम में ही खेला जाएगा ।
NBA Games Night में आज अम्बानी परिवार से नीता अम्बानी के अलावा मुकेश अम्बानी, आकाश अम्बानी, बहु श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट भी उपस्थित है अम्बानी फॅमिली के अलावा प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर आनंद आहूजा, जॉन अब्राहिम, मलाइका अरोरा, रणविजय सिंघा अपनी पत्नी प्रियंका के साथ मजूद थे ।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…