प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ के प्रमोशन में बिजी हैं। शादी के बाद ये प्रियंका की पहली फिल्म है और इसके प्रमोशन के लिए वो देश भर में घूम रही है । फिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम लीड रोल में हैं।
हाल ही में प्रियंका अपने कोस्टार रोहित सराफ जो की फिल्म में प्रियंका के बेटे का किरदार निभा रहे है के साथ अहमदाबाद पहुंचीं । यहां वो नवरात्रि के एक ईवेंट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने जमकर डांडिया किया । प्रियंका और रोहित का डांडिया करते हुए वीडियो सामने आया है ।
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ब्लैक कलर का सूट और प्लाजो पहने नजर आईं । साथ ही उन्होंने मांगटीका भी लगाया हुआ है । वहीं रोहित भी ब्लैक पायजामे कुर्ते में दिखे ।
नवरात्री के अवसर पर प्रियंका और रोहित ने सिंगर अदिति रावल के साथ बहुत ही शानदार गरबा किया फैंस को उनका ये वीडियो खूब पसंद आ रहा हैं। अहमदाबाद के बाद प्रियंका और राहुल पिंक सिटी जयपुर में फिल्म का प्रमोशन करने पहुचेगे।
इससे पहले प्रियंका अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो, डांस दीवाने, डांस इंडिया डांस में भी गई थीं ।
प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द स्काई इज पिंक 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। शोनाली बोस के निर्देशन में बनी इस फिल्म का टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर रखा गया था। ‘द स्काई इज पिंक’ देखने के बाद प्रीमियर में मौजूद सभी लोगों ने स्टेंडिंग ओवेशन दे कर इस फिल्म की तारीफ की । इस फिल्म से प्रियंका पहली बार किसी हिंदी फिल्म के लिए बतौर प्रोड्यूसर भूमिका निभा रही हैं।फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ के बारे में प्रियंका ने कहा था कि उनको इस फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई। वो इसे ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के सामने लाना चाहती थीं। ऐसे में इस फिल्म को ही उन्होंने अपने बॉलीवुड कमबैक के लिए चुना।
यह फिल्म मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की जिंदगी पर आधारित है। आयशा पल्मनरी फाइब्रोसिस नामक बीमारी से पीड़ित थी और इस बीमारी के कारण 18 साल की उम्र में मौत हो गई थी। जन्म के समय से ही आयशा को इम्यून डेफिसिएंसी डिसऑर्डर था लेकिन फिर भी वो एक मोटिवेशनल स्पीकर बन गईं। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा आयशा की मां अदिति चौधरी और फरहान अख्तर पिता नरेन चौधरी का किरदार निभा रहे हैं।
यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…