FBB Femina Miss India 2019 का खिताब राजस्थान की सुंदरी सुमन राव ने जीत लिया है। मिस इंडिया 2019 की विनर सुमन राव को मिस इंडिया 2018 की विनर तमिलनाडु की अनुकृति वास ने ताज पहनाया। फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड फिनाले का आयोजन शनिवार को मुबंई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में किया गया। इसमें बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटी शामिल हुए।
20 वर्षीय मॉडल सुमन का जन्म 23 नवंबर, 1999 को हुआ था। सुमन ने मिस इंडिया राजस्थान 2019 का खिताब भी जीता है और इससे पहले मिस नवी मुंबई 2018 की पहली रनरअप भी रह चुकी हैं।सुमन दिसंबर 2019 में बैंकॉक के पटाया में होने वाली प्रतिष्ठित मिस वर्ल्ड 2019 (Miss World 2019 )में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
मिस इंडिया 2019 प्रतियोगिता के दौरान, उन्होंने मिस रैंपवॉक (Miss Rampwalk ) पुरस्कार भी जीता।
राजस्थान में पैदा हुई सुमन, मुंबई में पली बढ़ी है। वर्तमान में वह B.Com के साथ नई दिल्ली से चार्टेड अकाउंटेंसी का कोर्स कर रही है।सुमन का डांस से बहुत लगाव है और वह क्लासिकल डांस कत्थक भी सिख रही है। प्रतियोगिता के टैलेंट राउंड में भी सुमन ने डांस परफॉर्म कर सबका दिल जित लिया था उनका सबसे बड़ा पैशन मॉडलिंग है।
अपने ख़िताब जितने के बाद सुमन कहती है की वो एक ऐसे समुदाय से आती हूँ जहाँ लैंगिक असमानता और अन्य रूढ़ियाँ अभी भी अस्तित्व में हैं, इसलिए जब मैंने अपने सामने दो प्राथमिक विकल्प देखे जिनमे से एक जो परिस्थिया पहले से चली आ रही है उन्हें स्वीकार कर लो या दूसरा विकल्प उन्हें बदलने की जिम्मेदारी उठा लो और मेने दूसरा वाला ऑप्शन चुना ।
सुमन आगे कहती है की मैं जीवन में उन चीजों को करने की भी हिम्मत रखती हैं जिन्हें लोग अनिश्चित मानते हैं। सुमन जीवन में सबसे ज्यादा प्रभावित अपने माता-पिता से हैं। यह ख़िताब जितना उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है ।
फेमिना मिस इंडिया 2019 में छत्तीसगढ़ की शिवानी जाधव जो कि इंजीनियरिंग की छात्रा हैं दूसरे नंबर पर रहीं उन्हें मिस ग्रांड इंडिया 2019 का खिताब दिया गया है। वहीं तीसरे स्थान पर यानी सेकेंड रनर अप रहीं बिहार की श्रेया शंकर जो कि मैनेजमेंट की छात्रा हैं और उन्हें मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2019 के खिताब से नवाजा गया।। तेलंगाना की संजना विज भी रनर अप रहीं। इस इवेंट में 30 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था।
अपने एक इंटरव्यू में सुमन ने शाहरुख़ खान की फिल्म ‘ओम शान्ति ओम’ से मिलता जुलता डायलाग कहा “जब आप अपने आप को जीवन में किसी विशेष लक्ष्य के लिए निर्धारित कर लेते हैं, तो आपके शरीर का हर एक तंत्रिका और फाइबर एक विजयी यात्रा के लिए उस दिशा में काम करना शुरू कर देता है”
शनिवार रात हुए फेमिना मिस इंडिया 2019 के कार्यक्रम में कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने डांस परफॉर्म किया।
इस इवेंट को करन जौहर, मनीष पॉल और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने होस्ट किया था। हुमा कुरैशी, चित्रांगदा सिंह, रेमो डिसूजा, आयुष शर्मा, मुकेश छाबरा, मोनी रॉय, दिया मिर्जा और नेहा धूपिया सहित कई स्टार्स इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
और भी ताज़ा तरीन वीडियोस के लिए सब्सक्राइब करे गजब खबरे
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…