देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अम्बानी और नीता अम्बानी ने हर साल की तरह इस साल भी नए साल की शुरवात अपने पुरे परिवार और रिलायंस फ़ैमिली के साथ जामनगर गुजरात में की।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मोके पर मुकेश अम्बानी ने अपनी पत्नी नीता अम्बानी, बेटे आकाश, अनंत और बेटी ईशा अम्बानी के साथ रिलायंस फ़ैमिली के सभी मेंबर्स को नए साल की बधाई दी। नए साल के मोके पर मुकेश जी ने अपने परिवार के दो नए सदस्य आकाश अम्बानी की पत्नी श्लोका मेहता अम्बानी और ईशा अम्बानी के पति आनंद पिरामल का भी अपनी फ़ैमिली में स्वागत किया ।
इस दौरान मुकेश अम्बानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अम्बानी की गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट को भी सबसे इंट्रोडूस करवाया। अनंत और राधिका वैसे तो हर फ़ैमिली फंक्शन्स और आउटिंग्स पर साथ दिखाई देते है मगर मुकेश अम्बानी का न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मौके पर राधिका को सब से इंट्रोडूस करवाना इनके रिश्ते पर ऑफिशियली मोहर लगता है।
आपको बता दे मीडिया में राधिका को मुकेश अंबानी की ‘छोटी बहू’ के नाम से भी जाना जाता है । हर छोटे-बड़े ईवेंट में राधिका, अंबानी परिवार के साथ नजर आती हैं । ईशा आनंद की शादी हो या आकाश-श्लोका की शादी राधिका अम्बानी परिवार के सदस्य की तरह ही सबके साथ नजर आई ।नीता अम्बानी भी राधिका को काफी पसंद करती है और हर बड़े मोके पर उन्हें अपने साथ ही रखती है। सुनने में आया था की मई 2018 में अनंत और राधिका ने सगाई कर ली थी लेकिन अंबानी परिवार के प्रवक्ता ने बताया था कि ये खबर झूठी है ।
राधिका बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं । वीरेन Encore Healthcare के सीईओ और वाइस चेयरमैन हैं । राधिका ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट किया । इसके बाद वो भारत आ गईं और साल 2017 में Isprava में सेल्स एग्जिक्यूटिव के तौर पर काम करने लगीं । राधिका मर्चेंट ने केडार कंसलटेंट, देसाई एंड दिवानजी और इंडिया फर्स्ट जैसी कंपनियों के साथ भी काम किया है । राधिका ने अपनी एक फर्म भी शुरू की है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…