Lifestyle News

दिवाली की शॉपिंग के लिए दिल्ली वाले न हो परेशान, इन जगहों से करें सस्ते दामों में अच्छी शॉपिंग

दिवाली नजदीक आते ही घरों की साफ-सफाई और सजावट का काम शुरू हो जाता है. जैसे ही घर का काम खत्म होता है.वैसे ही मार्केट में शॉपिंग करने की टेंशन शुरू हो जाती है.हम आपसे पूछते हैं, आपने इस बार दिवाली की शॉपिंग किस मार्केट से करने का सोच रहे हैं? अभी नहीं पता? तो चलिए आपकी इस दुविधा को हम इस लेख से दूर कर देते हैं.यहां हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे बेहतरीन बाजारों के बारे में बताने वाले हैं.जहां आप बजट में ढेरों शॉपिंग कर सकते हैं.साथ ही कई वेरायटी भी देखने को मिल जाएगी.

चांदनी चौक, पुरानी दिल्ली( Chandni Chowk, Old Delhi)

चांदनी चौक में आप एक से एक वेरायटी के कपड़े खरीद सकते हैं

वैसे चांदनी चौक को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। ये जगह दिल्ली की ऐसी जगह पर मौजूद है. जहां आपको कभी भीड़ भाड़ कम होती हुई नहीं दिखेगी। रंगीन बाजारों से घिरा चांदनी चौक में आप न सिर्फ देश के लोगों को शॉपिंग करते हुए देख पाएंगे.बल्कि यहां विदेशी कस्टमर्स को भी ढेरों खरीदारी करते हुए देखा जा सकता है.चांदनी चौक में आप एक से एक वेरायटी के कपड़े, गहनें और रोजाना के प्रोडक्ट्स आसानी से खरीद सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स, कैमरा, एथनिक वियर, होम डेकोर आइटम, कटलरी जैसे सामान आपको यहां सब कुछ देखने को मिल जाएगा. ट्रेंडिंग सलवार कमीज, अनारकली सूट, इंडो-वेस्टर्न साड़ी, क्रॉप टॉप लहंगा, सस्ते से महंगे दाम में आपको आपके बजट में मिल सकता है.चांदनी चौक पर डिजाइनर दीयों, मोमबत्तियों, एलईडी लाइट्स, फूलों की सजावट की वस्तुओं और हाथों से बने सामान भी सस्ते दामों में मिल जाएंगे.

दिल्ली हाट, नई दिल्ली(Dilli Haat, New Delhi)

दिल्ली हाट में दिवाली के लिए सबसे सिंपल ऑफबीट एथनिक आउटफिट चुन सकते हैं

अगर आप दिवाली पर कुछ कैज़ुअल और ऑफबीट रखना चाहते हैं, तो आप दिल्ली हाट में दिवाली के लिए सबसे सिंपल ऑफबीट एथनिक आउटफिट चुन सकते हैं.एथनिक लॉन्ग स्कर्ट से लेकर, खादी कुर्ता, शॉर्ट कुर्ता, सिल्क फोक प्रिंट सूट और सिल्क साड़ियों तक आपको यहां सब कुछ मिल जाएगा। सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं, उनके पास पुरुषों के लिए भी सबसे खूबसूरत प्रिंटेड और प्लेन कुर्ते मौजूद हैं.सुगंधित फूलों की मोमबत्तियों से लेकर वॉल हैंगिंग तक, रंगे हुए दीयों से लेकर रंगीन लैम्प तक, मिट्टी के बर्तनों से लेकर लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों तक आपको यहां होम डेकोर की भी चीजें मिल जाएंगी.

पहाड़गंज मार्किट, दिल्ली(Paharganj Market, Delhi)

पहाड़गंज बाजार अपने चमड़े के उत्पादों और सस्ते चांदी के गहनों के लिए जाना जाता है

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास मौजूद इस मार्किट के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते, लेकिन हम आपको बता दें, पहाड़गंज बाजार अपने चमड़े के उत्पादों और सस्ते चांदी के गहनों के लिए जाना जाता है. अगर आप दिवाली के दौरान यहां जाते हैं.तो आपको यहां सभी स्ट्रीट वेंडर के पास सुंदर दीपक, मिट्टी के बर्तन, खूबसूरती के साथ डिजाइन किए गए.दीये और सुगंधित मोमबत्तियां बेचते हुए दिख जाएंगे. इसके अलावा, यहां आपको झुमके, कंगन जैसे आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी मिल जाएंगी.तो इस बार दिवाली की शॉपिंग इस मार्किट से भी जरूर करके देखें.

किनारी बाजार(Kinari Bazar, Delhi)

अपने घर को सजाने के लिए आप जरूरी सामान ले सकते हैं

किनारी बाजार में अपने घर को सजाने के लिए आप यहां से पूजा थाली, दिवाली से जुड़ी जरूरी चीजें और सजावट के लिए फूल ले सकते हैं. चांदनी चौक में खरीदारी करते समय यहां आना न भूलें.नकली फूलों की माला से लेकर सजावटी थालियों तक दिवाली की बेहतरीन सजावट यहाँ देख सकते हैं.

अट्टा मार्किट(Atta Market, Noida)

अट्टा मार्किट में पुरष, महिलाओं और बच्चों के फेस्टिवल्स कपड़े मिल कपड़े मिल जाएंगे

अट्टा मार्किट भी किसी अन्य बाजारों से कम नहीं है, यहां भी आपको कपड़ों से लेकर फुटवियर तक, दिवाली के सामानों से लेकर होम डेकोर के सामानों तक सब कुछ मिल जाएगा.साथ ही यहां के पास के डीएलएफ मॉल में भी आप एक से एक खरीदारी कर सकते हैं. वैसे मॉल्स में भी अब दिवाली डिस्काउंट जरूर मिल रहा होगा.अट्टा मार्किट में पुरष, महिलाओं और बच्चों के फेस्टिवल्स कपड़े मिल कपड़े मिल जाएंगे. यहां बड़े शोरूम से लेकर छोटी दुकानों तक सब कुछ मौजूद हैं. यदि आप भीड़ से बचना चाहते हैं तो दिन के समय वहां जाएं.

दरीबा कलान( Dariba Kalan, Old Delhi)

यहाँ कुछ स्टोर 100 साल से अधिक पुराने हैं

दरीबा कालन चांदनी चौक में एक खूबसूरत गली है, जो पुरानी जामा मस्जिद के काफी करीब है, और चांदी की ज्वेलरी की दुकानों के लिए जानी जाती है.यहाँ कुछ स्टोर 100 साल से अधिक पुराने हैं, और यहाँ तैयार किए गए गहनों का कोई मेल नहीं है.दिवाली और धनतेरस के समय, बाजार में भारी भीड़ देखी जा सकती है, क्योंकि लोग चांदी के सिक्के और गहने खरीदने के लिए यहां आते हैं.इसके अलावा, यह कई प्रसिद्ध खाने की गलियों जैसे कि परांठेवाली गली हैं, इन्हें भी टेस्ट करना बिल्कुल भी न भूलें.

सदर बाजार( Sadar Bazaar)

एक-एक आइटम सस्ते दाम पर मिल जाएंगे

दिल्ली और एशिया के सबसे बड़े थोक बाजार सदर है. आपको ये मार्केट देखने में बेहद सामान्य लगेगा, लेकिन अंदर जाते ही यहां एक-एक आइटम सस्ते दाम पर मिल जाएंगे.दुकानदार जो कीमत बताएं, जरूरी नहीं आप उसी दाम पर खरीदारी करें. आप यहां एक अच्छी बार्गेनिंग भी कर सकते हैं. सदर बाजार कपड़ों से लेकर बर्तन तक, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामानों तक हर एक चीज के लिए काफी फेमस है। बाजार के अंदर कई छोटे बाजार हैं. जैसे लकड़ी बाजार, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, गिफ्ट आइटम्स, बच्चों के लिए खिलौने आदि जैसी दुकानें दिख जाएंगी.

गांधी नगर(Gandhi Nagar)

यहां करीबन 12,000 दुकानें हैं

शहर के पूर्वी भाग में मौजूद, गांधी नगर एशिया के सबसे बड़े कपड़ा बाजारों में से एक के रूप में जाना जाता है. यहां करीबन 12,000 दुकानें हैं जहां हर तरह के कपड़े, ट्रिम्स, लेस वाली दुकानें दिख जाएंगी. यहां भी हर एक चीज औने-पौने दाम में बेची जाती हैं. ऐसा कहा जाता है कि आप यहां 100 रुपए की शर्ट को 50 रुपए में खरीद सकते हैं.बस आपको यहां अच्छी-खासी बार्गेनिंग आनी चाहिए. दिवाली के लिए इससे बेस्ट बाजार आपको नहीं मिल सकता.

गाज़ीपुर मंडी(Ghazipur Mandi)

सबसे बड़ी फूल मंडी गाजीपुर मंडी है

दिवाली पर घरों को सजाने के लिए फूलों की भी जरूरत पड़ती है.लोग अपने घरों में गेंदें के फूल, गुलाब के फूलों की मालाओं से घर को सजाते हैं.सबसे बड़ी फूल मंदिर गाजीपुर मंडी है. जहां हॉलैंड, चीन और अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से लिली, मैरीगोल्ड्स, ऑर्किड, गेरबेरा और भी कई तरह के फूल आते हैं.हालांकि त्योहारों के दौरान यहां फूलों और मालाओं की कीमत ज्यादा होती है. लेकिन आप बार्गेनिंग करके आसानी से यहां एक दो लड़ी वाली माला खरीद सकते हैं.

Kanchan Sanodiya

Recent Posts

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

1 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago

जिंदल हाउस से लेकर डिक्सन हाउस तक, दिल्ली के आलिशान घर

दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…

2 महीना ago