कौन कौन सी है इंडिया की सबसे सस्ती ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट, जानिए उनके बारे में
इस डिजिटल वर्ल्ड हमारे लिए सबसे ज्यादा कीमती है तो हमारा टाइम है,जिसे हम बचाना चाहते है, किसी को भी आज के समय में ये नहीं पसंद है की वो घंटो किसी समान के लिए भटकते रहे। सबको ये पसंद है की कम समय में वो ज्यादा अच्छी शोपिंग करे और जिस रेट में वो मार्केट से सामान चाहता है वो उसी रेट में मार्केट से सामान खरीदे। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग सबसे बेस्ट होती है।लेकिन कई साइट होती है जो महंगी होती है, जिसकी वजह से हम ऑनलाइन शॉपिंग नहीं कर पाते है।आइए जानते ऐसी वेबसाइट के बारे में जिनसे आप सस्ती शोपिंग कर सकते है।
Limeroad
Limeroad भारत का सबसे सस्ता अच्छा ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है।फैशनेबल जेंस, वूमेन और किड्स के लिए सबसे बेस्ट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट और डिस्कवरी प्लेटफॉर्म है।लाइमरोड ऐप को अंकुश मेहरा और प्रशांत मलिक ने बनाया हैं, यह कंपनी गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित है। इस ऐप पे आपको वूमेन, जेंस और किड्स के कपड़ों और एक्सेसरीज मिल जाएंगे। यहां पर आपको कम से कम प्राइज में समान मिल जायेगा।
मीशो
मीशो एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है,जो कम रेट में अच्छी क्वॉलिटी के प्रोडेक्ट देता है। फैशन, होम एक्सेसरीज या कोई भी जरुरत की चीज हो आप यहां से खरीद सकते है। विदित आत्रे ने इस ऐप को बनाया हैं, ₹99, ₹200, और ₹500 जैसे खरीदारी के विकल्पों के साथ, मीशो ऐप इंडिया का सबसे अच्छा ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है जो लोगों को अपने सोशल नेटवर्क का यूज करके प्रोडेक्ट को फिर से बेचने और 25000 रुपये तक प्रति माह कमाने की अनुमति देता है।
ग्लोरोड
ग्लोरोड भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है,जहां आप थोक रेट में लाखों अच्छी क्वॉलिटी वाले प्रोडेक्ट खरीद सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करके पैसे बचाना चाहते हैं तो यहां से खरीदें ।आप पैसे कमाने के लिए इस ऐप से अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को दोस्तों के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते है।इस ऐप को जून 2017 में सोनल वर्मा, कुणाल सिन्हा, नितेश पंत, शेखर साहू और नीलेश पडारिया ने बनाया था। प्रेजेंट कुणाल सिन्हा ग्लोरोड के सीईओ हैं।
Shopsy
Shopsy फ्लिपकार्ट द्वारा लंच की गई Sabse Sasta Online Shopping App है, जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था। इस ऐप से आप फ्लिपकार्ट के बदले में बहुत कम कीमत में सामान खरीद सकते हैं। इस ऐप के 100 मिलियन से अधिक यूजर्स है। इसकी संस्थापक उसामा अर्जुमंद हैं।
शॉपक्लूज
शॉपक्लूज एक इंडियन ऑनलाइन शॉपिंग साइट है, जिसका मालिक क्लूज नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। इस कंपनी को संजय सेठी, संदीप अग्रवाल और राधिका अग्रवाल ने बनाया था। 2,750 से अधिक ब्रांड्स आपको इस ऐप पर मिल जायेंगे। आपको जिस ब्रांड का प्रॉडक्ट चाइए उस ब्रांड का प्रॉडक्ट आपको मिल जायेगा।
Mantra
Mantra शॉपिंग के लिए यूज की जाने वाली साइटों में से है जो अपने यूजर्स को सोशल नेटवर्क पर अपने प्रोडक्ट को शेयर करके पैसे कमाने में मदद करता है। अगर आप कम कीमत में या होलसेल कीमत में ऑनलाइन सामान खरीदना चाहते हैं तो Reseller Mantra आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
Shop101
Shop101 इस लिस्ट में भारत का सातवां सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग साइट है और यह एक ट्रास्टेलवल रीसेलिंग ऐप है।इस ऐप को अभिनव जैन ने बनाया है।आप यहां से कम कीमत में अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट आर्डर कर सकते हैं, यहां लगभग सारे सामान होलसेल कीमत में मिलते है। साथ ही चाहें तो आप अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
अमेज़न
दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है, इसका हेडक्वार्टर अमेरिका में है। अमेज़न कंपनी के मालिक Jeff Bezos है अगर आप डिस्काउंट प्राइस में और बहुत कम कीमत में सामान खरीदने के लिए इंडिया का सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप की तलाश में हैं तो अमेज़न हमेशा आपके साथ है।
फ्लिपकार्ट
फ्लिपकार्ट भारत का नंबर 1 ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है जहां करोड़ों प्रॉडक्ट आपको मिल जायेंगे। आप यहां जो चाहें वो खरीद सकते हैं। आप फ्लिपकार्ट को इंडिया का सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप भी कह सकते हैं, कई हॉलिडे और फेस्टिवल के सीजन में यहां से आधे से ज्यादा डिस्काउंट प्राइस में सामान मिल जाता है।