सुहागनों का इंतजार अब खत्म हो रहा है.क्योंकि सभी शादीशुदा महिलाओं का पसंदीदा त्यौहार करवा चौथ आ रहा है.करवा चौथ के दिन हर सुहागिन महिला सच्चे मन से अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है. इस दिन को खास बनाने की तैयारी काफी दिन पहलेे से शुरू हो जाती है. पूरे दिन व्रत रखकर शाम को पूजा की जाती है.और फिर रात में चांद को अर्घ्य देकर व्रत खोला जाता है. ऐसे में हर सुहागन की ख्वाइश रहती है.की वो इस खास मौके पर सबसे सुंदर और सबसे अलग दिखे.तो उनकी इसी ख्वाइश को ध्यान में रखते हुए,हम बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ऐसे आउटफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हें आप करवा चौथ लुक के लिए कॉपी कर सकती हैं.
शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty)
अगर आप कुछ अलग ट्राय करना चाहती हैं.तो शिल्पा के इस लुक से टिप्स ले सकती हैं.शिल्पा शेट्टी ने अपनी लाल साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउस पहना हुआ है. ये ब्लाउज़ काफी डिप नेक है.इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने करवा चौथ के दिन स्पेशल लुक कैरी किया हुआ है.उन्होंने माथे पर रेड कलर की बिंदी, गले में डायमंड का नैकलेस, हाथ में चूड़ियां और कान में छोटे से ईयररिंग्स पहने हुए है.
कियारा अडवाणी (kiara advani)
अगर आपको करवा चौथ पर रेड आउटफिट ही पहनना है तो कियारा के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं. कियारा का ये आउटफिट ना ही ज्यादा हैवी है ना ही ज्यादा लाइट. इसलिए, करवा चौथ जैसे फेस्टिवल पर इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है. ये आउटफिट जितना स्टाइलिश लुक दे रहा है. उतना ही कम्फर्टेबल भी है.
जानें करवा चौथ कब है और इसकी पूजन विधि
मौनी रॉय (Mouny Roy)
अगर आप करवा चौथ पर साड़ी पहनने का सोच रही हैं. और साड़ी में भी लाल रंग आपकी पहली पसंद है.तो मौनी रॉय का ये टाइमलेस लुक आपके लिए परफेक्ट रहने वाला है. आप लाल रंग की सिल्क की साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज पहन सकती हैं. इसके साथ ही गोल्डन ज्वेलरी इस लुक में चार चांद लगाने का काम करने वाली है. बात हेयर स्टाइल की करें, तो इसके लिए अदाकारा ने बालों को बीच की मांग निकालकर बन बनाया है.
नोरा फतेही(Nora fatehi)
इन सब के अलावा करवा चौथ के लिए नोरा फतेही की ये चिकनकारी और सीक्विन वर्क के साथ हेवी साड़ी भी एक दम परफेक्ट रहने वाली है. ये लुक खासकर नवविवाहित महिलों के लिए परफेक्ट रहने वाला है.इसके साथ आप वेवी हेयर स्टाइल को अपना सकती हैं.
सोनम कपूर(sonam kapoor)
आप सोनम कपूर की तरह खूबसूरत दिखने के लिए लाइट कलर का चयन कर सकती हैं.इसके साथ ही पर्ल ज्वेलरी के साथ यूनिक लुक अचीव कर सकती हैं.बात हेयर स्टाइल की करें, यो अदाकारा की तरह आप भी अपने बालों को स्ट्रेट करके खुला ही छोड़ सकती हैं. ये हेयर स्टाइल भी एथनिक वियर पर काफी जचने वाला है.
पूजा हेगड़े(pooja hegde)
अगर आप सिंपल लुक कैरी करना चाहतीं हैं.तो आप पूजा के इस लुक से इंस्परेशन लेकर तैयार हो सकती हैं.यकिनन हर किसी की नजर आप पर ठहर जाएगी. गोल्डन झुमके आजकल काफी ट्रेंड में भी हैं.वहीं, बात हेयर स्टाइल की करें तो अदाकारा ने भी बालों को बीच की मांग निकालकर बन बनाया है.आप चाहें तो इस तरह बन बनाकर बालों में रियल या आर्टिफीशियल गजरा भी अटैच कर सकती हैं.
अलिया भट्ट (aliya bhatt)
अगर आप साड़ी से अलग लहंगा पहनने की सोच रही हैं, तो आलिया का ये लुक अचीव कर सकती हैं. इसके लिए आपको अधिक मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और साथ ही इस लुक के साथ आप बेहद खूबसूरत भी लग सकती हैं. आप लाइट कलर का कोई लहंगा चुनें.और न्यूड मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट करें.ज्वेलरी में आप आलिया की तरह एक बड़े मांग टीके को चुन सकती हैं. साथ ही आप टाउस्लड वेव्स हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं. ये दिखने में काफी यूनिक होता है. और बालों में एक बाउंस एड करता है
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…