अंडर आर्म का कालापन सभी के लिए पब्लिकली शर्मिंदगी बन जाता हैं।और इसकी वजह से हमें कई बार परेशानियों का समाना करना पड़ता है।कई महिलाएं बिना किसी हिचक और परेशानी के स्लीवलेस टी-शर्ट, गाउन और ब्लाउज पहनती हैं, वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो ये सब कुछ पहनना तो चाहती हैं लेकिन काली अंडर आर्म्स की वजह से पहनने से हिचकती है।और वह अनचाहे कपडे पहन लेती है।हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप काली अंडरआर्म्स को साफ कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि कैसे करें अंडरआर्म्स का कालापन दूर।
बेसन से करें अंडरआर्म्स का कालापन दूर(Remove the blackness of underarms with gram flour)
बेसन अंडरआर्म्स के नीचे की स्किन का कालापन दूर करने में बेहद उपयोगी है। बेसन, दही और नींबू के रस को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। स्किन को गोरा करने वाले इस घरेलू पैक का इस्तेमाल अंडरआर्म्स के नीचे लगाएं, इसे आधे घंटे तक छोड़ दें और फिर पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में निखार साफ नज़र आएगा।
नींबू तथा चीनी भी है असरदार(Lemon and sugar are also effective)
नींबू और चीनी से अंडरआर्म्स में 15 मिनट तक स्क्रब करें। स्क्रब करने से स्किन की ऊपरी परत में जमी गंदगी साफ हो जाएगी।बेकिंग सोडा और हल्दी का करें सेवनएक चम्मच बेसन और एक चम्मच बेकिंग सोडा लें, इसमें दो चुटकी हल्दी पाउडर मिलाकर पानी की मदद से इसे गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब काली बगलों पर इस पेस्ट को लगाकर सूखने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से स्किन को साफ करें। इस प्रयोग को दो दिन का गैप लेने के बाद जरूर दोहराएं।
बेकिंग सोडा और वेनेगर(Baking Soda and Vinegar)
आप बेकिंग सोडा के साथ सेब के सिरके का इस्तेमाल करके भी अपनी स्किन को साफ और उजला बना सकती हैं। एक चम्मच विनेगर में बेकिंग सोडा की उचित मात्रा मिलाकर गाढ़ा सा पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को बगलों में लगाकर कुछ देर रखें फिर पानी से धो लें। नियमित रूप से प्रयोग करने पर बगलों का कालापन पूरी तरह से चला जाएगा।
नींबू का रस(Remove dark underarms)
नहाने से पहले नींबू के स्लाइस से अंडरआर्म्स को घिसें, और इसके बाद माइस्चुराइजर लगाएं। नींबू एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है जो धीरे-धीरे अंडरआर्म्स का रंग हल्का कर देता है।
खीरा और आलू करेगा अंडरआर्म्स साफ(Cucumber and potato will clean underarms)
आलू या खीरे के स्लाइस को अंडरआर्म्स पर रगड़े और 15 मिनट बाद धो डालें, जल्द ही आपकी अंडरआर्म्स का रंग हल्का दिखने लगेगा।गुलाब जल और चंदन:गुलाब जल के साथ चंदन का पेस्ट बनाएं, इसे अंडरआर्म्स पर लगाए। कुछ देर बाद इसे वॉश करें। गुलाब जल स्किन को ठंडा करेगा और चंदन स्किन का रंग साफ करेगा।