कैसे बनाएं जाते है घरेलू वस्तुओं से साबुन

Home made Shop

आप सभी साबुन का इस्तेमाल करते होंगे। हैंड बॉस से लेकर फेस बॉस तक हर तरह के साबुन मार्केट में एबलाइबल है।कोई साबुन बहुत अच्छा होता है तो कोई स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है।जो आपकी स्किन को बहुत अच्छे से साफ करता है।लेकिन क्या आपको पता है कि आप घर पर भी साबुन बना सकते हैं? इससे ना ही आपको केमिकल का डर रहेगा और ना ही ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। आइए जानते हैं घर पर साबुन बनाने के तरीके के बारे में

एलोवेरा और गुलाब से बनाएं साबुन

alovera
एलोवेरा से कैसे बनाते है साबुन

गुलाब की खुशबू बहुत अच्छी होती है। आप चाहें तो इसकी पंखुड़ी का इस्तेमाल कर घर पर साबुन बना सकते हैं।एलोवेरा जेल से साबुन बनाए साबुन बनाने के लिए आपको बस एलोवेरा जेल को निकालकर उबालना है।एक पॉइंट के बाद आप देखेंगे कि एलोवेरा जेल अलग टेक्सचर में आ गया है।अब आप एक कप गुलाब की पत्तियां एलोवेरा जेल में डाल दें।इसके अलावा सांचे में भी कुछ गुलाब के फूल की पत्तियां रखें और एलोवेरा जेल डाल दें।सांचें को 7 से 8 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें और जमने के बाद आप इस साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हल्दी से बनाएं साबुन

homemade turmeric soap
हल्दी से कैसे बनाएं जाते है साबुन

हर घर में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि हल्दी से साबुन भी बनाया जा सकता है। हल्दी से साबुन बनाने के लिए आपको चाहिए हल्दी पाउडर, एलोवेरा जेल, विटामिन ई के कैप्सूल और गुलाब जल।साबुन बनाने के लिए सबसे पहले हल्दी पाउडर और एलोवेरा जेल को अच्छे से मिक्स कर लें। दोनों को मिलाने के बाद आप मिक्सर में विटामिन ई कैप्सूल और गुलाब जल डाल दें।अब आपको इस मिक्चर को उबालना है। किसी बड़े बर्तन में पानी डालकर मिक्चरउबालें। इसके बाद मिक्सचर को साबुन के सांचे में डालें और 7 से 8 घंटे तक सांचे को फ्रिज में रखा रहने दें।ऐसा करने पर आपका साबुन तैयार हो जाएगा। अब आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर आप मिक्सर में 3 से 4 तेल की बूंदे भी डाल सकते हैं।

तुलसी के पत्तों का करें

homemade mint leaves soap at home
तुलसी की पत्तियों से कैसे साबुन बनाएं

इस्तेमाल साबुन बनाते वक्त आप तुलसी के पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकते है। आपको बस साबुन के सांचे में तुलसी के पत्तों को डालना है। फिर देखिए तुलसी के पत्ते कैसे कमाल करते हैं।एसेंशियल ऑयल घर पर साबुन बनाते वक्त एसेंशियल ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

एसेंशियल ऑयल

Essential oil
Essential oil कैसे बनाएं साबुन

त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। साथ में बैक्टीरिया आदि से भी बचाता है।हल्दी, तुलसी व एलोवेरा जैसी और भी कई चीजों को यूज कर आप घर पर आसानी से साबुन बना सकते हैं। इससे आपका शरीर केमिकल से भी बचा रहेगा और आपको मार्केट से साबुन भी नहीं लेना पड़ेगा।

Related posts