आप सभी साबुन का इस्तेमाल करते होंगे। हैंड बॉस से लेकर फेस बॉस तक हर तरह के साबुन मार्केट में एबलाइबल है।कोई साबुन बहुत अच्छा होता है तो कोई स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है।जो आपकी स्किन को बहुत अच्छे से साफ करता है।लेकिन क्या आपको पता है कि आप घर पर भी साबुन बना सकते हैं? इससे ना ही आपको केमिकल का डर रहेगा और ना ही ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। आइए जानते हैं घर पर साबुन बनाने के तरीके के बारे में
एलोवेरा और गुलाब से बनाएं साबुन
गुलाब की खुशबू बहुत अच्छी होती है। आप चाहें तो इसकी पंखुड़ी का इस्तेमाल कर घर पर साबुन बना सकते हैं।एलोवेरा जेल से साबुन बनाए साबुन बनाने के लिए आपको बस एलोवेरा जेल को निकालकर उबालना है।एक पॉइंट के बाद आप देखेंगे कि एलोवेरा जेल अलग टेक्सचर में आ गया है।अब आप एक कप गुलाब की पत्तियां एलोवेरा जेल में डाल दें।इसके अलावा सांचे में भी कुछ गुलाब के फूल की पत्तियां रखें और एलोवेरा जेल डाल दें।सांचें को 7 से 8 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें और जमने के बाद आप इस साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हल्दी से बनाएं साबुन
हर घर में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि हल्दी से साबुन भी बनाया जा सकता है। हल्दी से साबुन बनाने के लिए आपको चाहिए हल्दी पाउडर, एलोवेरा जेल, विटामिन ई के कैप्सूल और गुलाब जल।साबुन बनाने के लिए सबसे पहले हल्दी पाउडर और एलोवेरा जेल को अच्छे से मिक्स कर लें। दोनों को मिलाने के बाद आप मिक्सर में विटामिन ई कैप्सूल और गुलाब जल डाल दें।अब आपको इस मिक्चर को उबालना है। किसी बड़े बर्तन में पानी डालकर मिक्चरउबालें। इसके बाद मिक्सचर को साबुन के सांचे में डालें और 7 से 8 घंटे तक सांचे को फ्रिज में रखा रहने दें।ऐसा करने पर आपका साबुन तैयार हो जाएगा। अब आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर आप मिक्सर में 3 से 4 तेल की बूंदे भी डाल सकते हैं।
तुलसी के पत्तों का करें
इस्तेमाल साबुन बनाते वक्त आप तुलसी के पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकते है। आपको बस साबुन के सांचे में तुलसी के पत्तों को डालना है। फिर देखिए तुलसी के पत्ते कैसे कमाल करते हैं।एसेंशियल ऑयल घर पर साबुन बनाते वक्त एसेंशियल ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।