Lifestyle News

साल 2020 में इन सेलेब्स ने खरीदी महंगी गाड़ियां और आलीशान बंगले

साल 2020 में कोरोना के चलते लोगो को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ा. कोरोना का बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री पर भी काफी फर्क पड़ा था शूटिंग भी करीब तीन-चार महीने तक बंद रही, लेकिन इन सब के बीच भी कई बॉलीवुड सितारों पर आर्थिक तौर पर कोई असर नहीं पड़ा और साथ ही उन्होंने आलीशान बंगले से लेकर लग्जरी कार की खरीदारी भी की है.

जान्हवी कपूर(Janhvi Kapoor)

Janhvi Kapoor bought new luxurious car

फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली श्री देवी और बोनी कपूरफ की बेटी जान्हवी कपूर ने इस साल अपने गैराज में एक दमदार कार शामिल की है. इस साल जाह्नवी ने लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट एचएसई कार खरीदी हैं. ग्रे कलर की इस कार में जह्नवी की लक्जरी की सारी चीजें मौजूद हैं. इस कार का डीजल वर्जन 1.08 करोड़ से शुरु होकर 1.72 करोड़ तक जाता है. बतादें कि जाह्नवी कपूर के पास इससे पहले मर्सिडीज-बेंज जीएलई, ऑडी ए6 जैसी अच्छी कारों का कलेक्शन है.

नेहा कक्कड़(Neha Kakkar)

Neha kakkar bought luxurious bungalows

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने मार्च के महीने में ऋषिकेश में एक बेहद शानदार बंगला खरीदा था. इसकी फोटो नेहा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करी थी. साथ ही नेहा ने एक ऑडी कार भी खरीदी थी. नेहा का घर सफेद रंग की थीम पर बना है और बेहद खूबसूरत है. आपको बतादें कि नेहा ने अपना बचपन ऋषिकेश में ही बिताया था. जहां एक कमरे में उनका पूरा परिवार रहता था अब उसी शहर में अपना बंगला देख नेहा इमोशनल हो जाती है.

अजय देवगन(Ajay Devgan)

Ajay devgan bought new luxurious car

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की लाइफस्टाइल पर कोरोना का कोई असर नहीं हुआ, लग्जरी गाड़ियों के शौकीन अजय देवगन ने इस साल बीएमडब्ल्यू एक्स 7 कार खरीदी थी। इसकी कार की कीमत करीब एक करोड़ है. साथ ही आपको बतादे कि अजय देवगन ने इस साल हिट फिल्म तानाजी दी थी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अजय देवगन के पास Mercedes-Benz S-Class, Volvo XC90 और Audi S5 समेत कई कारें हैं.

ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan)

Hrithik Roshan bought luxurious Flat

इस साल अक्तूबर में खबर आई थी की ऋतिक ने अपना ड्रीम हाउस खरीदा है. ऋतिक रोशन ने साल 2020 में दो फ्लैट्स खरीदे हैं. सी फेसिंग बिल्डिंग में बने ये फ्लैट्स जुहू-वर्सोवा लिंक रोड पर 14वें और 15वें मंजिल पर स्थित हैं. साथ ही आपको बता दे कि इनके लिए ऋतिक ने करीब 97 करोड़ रुपये चुकाए हैं. जल्द ही अपने परिवार के साथ ऋतिक यह शिफ्ट होएंगे.

आलिया भट्ट(Alia Bhatt)

Alia Bhatt bought luxurious Flat

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी इस साल मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है. यह अपार्टमेंट 2,460 स्क्वॉयर फीट है. आलिया का यह आलीशान अपार्टमेंट मुंबई के सबसे पॉश इलाके में बना है. रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया ने इस फ्लैट के लिए 32 करोड़ की रकम चुकाई है.

अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan)

Amitabh Bachchan bought new luxurious car

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी गाड़ियों का काफी शौक है.इसी सालउन्होंने सफेद रंग की एक Mercedes-Benz S-Class खरीदी है. जिसकी डिलिवरी उनके घर पर की गई थी. सोशल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने इसका 350d वेरिएंट खरीदा है. जिसकी भारत में एक्स-शोरूम कीमत 1.38 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसके साथ ही अमिताभ बच्चन के पास Bentley Arnage R, Porsche Cayenne s, Mercedes-Benz 500 SL जैसी कई लग्ज़री गाड़ियों का कलेक्शन है.

अरशद वारसी(Arshad Warsi)

Arshad Warsi bought new luxurious Vila

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी इस साल अपनी हिट वेब सीरीज असुर से छाए रहे. अरशद ने इस साल लॉकडाउन से कुछ दिनों पहले ही गोवा की प्राइम लोकेशन पर लग्जरी विला खरीदा था. यह विला 1875 की हेरिटेज प्रॉपर्टी है.

आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana)

Ayushmann Khurrana bought new Family Home

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने इस साल सेक्टर 6, पंचकुला, चंडीगढ़ में अपने परिवार के लिए घर खरीदा है. उनके फैमिली हाउस की कीमत करीब 9 करोड़ रुपए है. इस घर में आयुष्मान, वाइफ ताहिरा, माता-पिता और उनके भाई अपार-शक्ति खुराना का परिवार एक ही छत के नीचे रहने वाले हैं.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago