मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर शख्स हैं। ऐसे में उनकी चीजें भी आलीशान और सुरक्षा के सभी उपकरणों से लैस होना स्वाभाविक है. मुकेश अम्बानी का घर तो बेहद आलीशान है ही लेकिन उनकी वैनिटी वैन भी किसी चलते फिरते आलीशान घर से कम नहीं है, जिसमें सुरक्षा के सभी उपकरण मौजूद हैं. आइये आज अम्बानी की वैनिटी वैन से जुडी कुछ चीज़े जानते है.
– अंबानी ने इस वैनिटी वैन को बनाने के लिए करीब 25 करोड़ रूपये खर्च किए हैं वही बताया जाता है कि इस वैन को सड़क पर चलाने के लिए आरटीओ में 1.82 करोड़ रुपए इस वैन के रजिस्ट्रेशन के लिए जमा किए गए हैं.
– इस वैन में 30 स्क्वायर फुट का एक एरिया है, जिसमें मीटिंग की जा सकती है.
-इसका स्टीयरिंग सिस्टम पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक है.
-इस वैन में दो लग्जरी बेडरूम हैं.
-इसके अलावा इस वैन में एक 40 इंच का इंटरनेट सुविधा से लैस स्मार्ट टीवी है.
-वही इस वैन का एयर कंडीशनिंग सिस्टम इतना स्मार्ट है कि सिर्फ 22 सेकेंड में पूरी वैन ठंडा हो सकता है.
-इस वैनिटी वैन में छत पर जाने की भी सुविधा भी है, और वहां पर बैठ कर आराम भी किया जा सकता है.
-इसके साथ ही छोटी-मोटी पार्टी करने के लिए टॉप फ्लोर पर स्काई लाउंज भी बना हुआ है.
-इस वैन की सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है इस वैन पर बम, आग और गोली का असर नहीं होगा.
-इसमें वीडियो सर्विलांस और जीपीएस की सुविधा भी मौजूद है.
-वही इसमें एक फायर प्रूफ किचन सिस्टम और रेफ्रिजरेटर भी उपलब्ध है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…