Wedding Skin Care Tips: हर किसी को अपनी शादी का बेसब्री से इंतजार होता है. खासकर लड़कियां शादी तय होने के बाद से अपने आउटफिट और मेकअप के लिए ढेर सारे विकल्प देखती रहती हैं. आजकल के समय में कई तरह के मेकअप होते हैं.
जिसमें ब्राइडल मेकअप, गोल्डन मेकअप, नेचरल मेकअप आदि शामिल है. शादी के दिन ग्लो दिखने के लिए दुल्हन को शादी से कुछ दिनों पहले से कई तरह के फेसिएल और फेस ट्रीटमेंट भी कराने होते हैं.
लेकिन इस दौरान कुछ घरेलू उपाय भी आपके चेहरे की रौनक को बढ़ा सकते हैं. क्योंकि शादी में ब्राइट का निखार ऐसा होना चाहिए जिसे देखने के बाद कहीं और नजर ना हटे.
इसलिए मेकअप के आलावा आप शादी से पहले ही कुछ घरेलू उपाय शुरू कर दे. इन घरेलू टिप्स से आपकी शादी का हर फंक्शन चमकदार और दमकदार बनेगा.
यह एक बहुत ही आसान सा घरेलू उपाय हैं और इससे आपकी स्किन को कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होगा. इस उपाय में आपको रोजाना सुबह और शाम कच्चे दूध में कॉटन भिगोकर धीरे-धीरे अपने चेहरे को साफ करना होगा.
यह उपाय आपके चेहरे की डेड मार्क्स को दूर करने में काफी मदद करेगा. यह उपाय आपके चेहरे के काले धब्बों को दूर करके उसकी चमक को बढ़ाने में मदद करेगा.
चेहरे के अलावा अपने हाथ पैर और शरीर की अन्य जगहों की सफाई के लिए एक्सफोलिएट करना चाहिए. इसके लिए आप बेसन में हल्दी मिलाएं और उसमें गुलाबजल, कच्चा दूध या फिर दही मिलाकर पैक तैयार कर लीजिए. इस पैक को अपने हाथ, पैर, कंधो, पीठ पर लगाएं.
फिर कुछ देर बाद हल्का सा पानी लेकर उन जगहों की स्क्रबिंग करें. स्क्रबिंग के बाद फेस पैक लगाना भी जरूरी है. इससे त्वचा के खुले हुए रोम छिद्र आसानी से भर जाते हैं. जिससे स्किन खराब नहीं होती है.
ब्राइड को चेहरे के साथ-साथ अपने होठों का भी विशेष ख्याल रखना चाहिए. इसके लिए आप शक्कर में शहद मिलाकर अपने होठों पर स्क्रब करें. इसके बाद धो लें और फिर नमी बनाए रखने के लिए नारियल का तेल अवश्य लगाएं.
इससे आपके होठों की चमक शादी के बाद भी बरकरार रहेगी. लेकिन इसके लिए आपको यह उपाय रोजाना या हर दो दिन में करना होगा. तभी आपको शानदार परिणाम दिखाई देगा.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…