देश के सबसे अमीर बिज़नेस मेन और रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का परिवार हमेशा लाइमलाइट में बना रहता है।चाहे अम्बानी फॅमिली द्वारा फेस्टिवल सेलिब्रेशन हो या कोई पार्टी हो हर इवेंट मीडिया में छा जाता है और फिर अम्बानी परिवार में कोई शादी हो तब तो बात ही कुछ और है।
इन दिनों ये परिवार मुकेश अंबानी की बहन नीना कोठा की बेटी नयनतारा कोठारी की शादी की तैयारियां कर रहा है। हाल ही में अंबानी परिवार ने नयनतारा कोठारी की प्री वेंडिग पार्टी और संगीत समारोह की मेजबानी अपने भव्य घर एंटीलिया में की। इस दौरान अंबानी परिवार के अलावा कई फिल्मी सितारे भी चर्चा में रहे हैं।
इस दौरान एक और चेहरा है जो चर्चा का विषय बना रहा और वो है मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अंनत अंबानी की खास दोस्त राधिका मर्चेंट।कहने को तो राधिका, अनंत की खास दोस्त है मगर जिस तरह से वो अम्बानी खानदान के हर फंक्शन में शामिल होती है और पब्लिकली भी कई बार अनंत और उनके परिवार के साथ देखि जा चुकी है उससे तो यहीं कहा जा सकता है जल्द ही अम्बानी खानदान में एक और शादी की शहनाई जल्द ही बजने वाली है।
और बेस्ट बात तो यह है कि नीता अंबानी खुद भी राधिका मर्चेंट को बहुत ज्यादा पसंद करती हैं और हर अवसर पर वह अपनी होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट को बुलाना नहीं भूलतीं।
नयनतारा कोठारी की प्री वेंडिग पार्टी में भी राधिका बेहद खूबसूरत ड्रेस में नजर आईं। उन्होंने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन क्रीम कलर का लहंगा पहना हुआ था। जिसमें हीरे की ज्वैलरी से डिजाइन बना हुआ था। इस लहंगे में राधिका काफी खूबसूरत लग रही थीं।
हैरान करने वाली बात ये हैं कि राधिका मर्चेंट ने इस लहंगे को अंबानी परिवार की बेटी ईशा की शादी में भी पहना था जो पिछले साल दिसंबर में हुई थी।
वैसे तो आम लोगो के लिए ड्रेस रिपीट करना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन अम्बानी परिवार की होने वाली छोटी बहु अगर कोई ड्रेस दोबारा पहने वो भी इतने बड़े फंक्शन में जहा वो मीडिया के अटेन्शन में हो ये बात थोड़ी हैरान करने वाली है।
हलाकि राधिका ने इस रिपीट किये हुए लहंगे के साथ इस बार डिफरेंट जूलरी पहनी है साथ ही दुपट्टे को भी डिफरेंट तरीके से केरी किया है।
आपको बता दे राधिका बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं । वीरेन Encore Healthcare के सीईओ और वाइस चेयरमैन हैं । वैसे तो वह पेज 3 पर्सनालिटी हैं मगर वह राधिका की ही तरह पति विरेन के बिजनेस को संभाल रही हैं। वह अपनी पति की कई फर्म्स में डायरेक्टर हैं। राधिका की एक बहन अंजलि है। अंजलि भी इसी कंपनी में डायरेक्टर हैं।
राधिका ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट किया । इसके बाद वो भारत आ गईं और साल 2017 में Isprava में सेल्स एग्जिक्यूटिव के तौर पर काम करने लगीं । राधिका मर्चेंट ने केडार कंसलटेंट, देसाई एंड दिवानजी और इंडिया फर्स्ट जैसी कंपनियों के साथ भी काम किया है । राधिका ने अपनी एक फर्म भी शुरू की है। 24 साल की राधिका को ट्रैकिंग, स्विमिंग और किताबें पढ़ना पसंद हैं ।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…