अंबानी परिवार की छोटी बहू और बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना अंबानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वही टीना अम्बानी के सोशल मीडिया के ज़रिये पता लगा की 6 सितंबर को टीना अंबानी के छोटे बेटे जय अंशुल अंबानी का 26 वां जन्मदिन था। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपने बेटे के लिए एक प्यारा पोस्ट शेयर किया था.
इस पोस्ट में टीना ने बेटे के बचपन से बड़े तक की कई तस्वीरें की थी तस्वीरें शेयर करते हुए टीना ने लिखा: ‘मेरे अंशी, हमारा बच्चा, सबसे खुशहाल बच्चा बड़ा होकर बहुत उत्तेजित और संवेदनशील युवक बन गया है! आप कौन हैं, आप कैसे सोचते हैं, आपका आश्चर्यजनक दुनिया को देखने के तरीके पर, मुझे आप पर बहुत गर्व है। आप लोगों को देने वाले और प्यार करने वाले व्यक्ति हैं, जिन्हें मैं जानती हूं और आप हम सभी को सबसे अच्छा दिखा सकते हैं। आपको शब्दों से परे, पूरी तरह से और बिना शर्त प्यार!’ आपको बता दे कि नीता और मुकेश अंबानी के बच्चे आकाश, ईशा और अनंत काफी सुर्खियों में रहते है लेकिन टीना और अनिल अंबानी के बच्चे जय अंशुल और जय अनमोल अंबानी ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहते हैं. तो आइये आज जानते हम टीना अंबानी के छोटे बेटे जय अंशुल अंबानी के लाइफस्टाइल के बारे में कुछ जानते है.
टीना अंबानी ने 6 सितम्बर 1995 में अपने छोटे बेटे जय अंशुल अंबानी को जन्म दिया था. जय अंशुल अंबानी छोटे तो है लेकिन उनके शॉक काफी बड़े है.जय अंशुल अंबानी ने अमेरिन स्कूल से international baccalaureate program पूरा किया है और साथ ही साथ न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से बिजनेस मैनेजमेंट में बैचलर्स की डिग्री हासिल की है. वही विदेश से पढ़ाई पूरी करने के बाद अंशुल ने अपने पिता अनिल और बड़े भाई अनमोल की तरह रिलायंस ग्रुप में काम करना शुरू किया.
अंशुल अंबानी को लग्जरी कार का बेहद शौक है. अंशुल के पास मर्सिडीज GLK350, Lamborghini Gallardo, रॉल्स रॉयस फैंटम, Range Rover Vogue जैसी गाड़ियां हैं। अंशुल को अक्सर इन कार में घूमते देखा जाता है. वही सिर्फ इतना ही नहीं अंशुल को प्लेन का भी काफी कलेक्शन का भी काफी शौक है. रिपोर्ट के मुताबिक अंशुल के पास बैल 412 हेलिकॉप्टर, एक बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस एक्सआरएस, फैलकन 2000 और एक फैल्कन 7X शामिल हैं। अंशुल अक्सर इन्ही प्लेन में ट्रैवल करते हैं.
वही जय अंशुल अंबानी एक म्यूजिक लवर भी हैं और उन्हें ब्लूज बैंड का बहुत शौक है। इतना ही नहीं जय अंशुल अंबानी एक बैंड का हिस्सा भी हैं। जय अंशुल अंबानी परिवार में सबसे छोटे जरूर हैं, लेकिन उनके शौक और लाइफ स्टाइल काफी बड़े है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…