हर इंसान के जीवन में रोटी, कपड़ा और मकान यह तीन सबसे बेसिक जरूरतें हैं। रोटी तो अपने मन-पंसद की सब बना ही सकते हैं। और कपड़ा तो कोई भी जीवन में एक बार महंगा तो खरीद ही सकता है।लेकिन मकान जीवन में सिर्फ एक बार बनता है। और उसी मकान में आप जिंदगी भर अपने सपने सजाते हैं।सबके मन में घर को लेकर अलग-अलग सोच होती है।इस अर्टिकल में हम आपको देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के अलग-अलग मुंबई के सबसे आलीशान घरों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां रहने का सपना तो हर कोई देखता है। मगर मगर यह सपना 100 लोगों में से सिर्फ एक दो का ही पूरा हो पाता है। चालिए मायानगरी के आलीशन घरों के बारें में जानते हैं.
एंटीलिया (Antilia)
जब बात आलीशन और बड़े घर की आती है, तो जहन में सबसे पहले नाम देश ही नहीं बल्कि दुनियां के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी एंटीलिया का आता है।आपको बता दें 27 मंजिला यह आलीशान इमारत 40000 स्क्वायर फीट में बना हुआ है. इस घर की कीमत लगभग 2 बिलियन डॉलर है. एंटीलिया में 168 कारों के लिए 7 मंजिल गैराज है. इसके साथ ही स्विमिंग पूल, 3 हेलीपैड, मंदिर, गार्डन, 2 मंजिला हेल्थ सेंटर और 50 लोगों के लिए होम थियेटर है. इस घर को बनाने में 11 हजार करोड़ रुपये लगे हैं. इस घर में 600 कर्मचारी काम करते हैं. यहां के कर्मचारी ऐसे रहते हैं जैसे 7 star होटल में रह रहे हो.
जटिया हाउस (Jatia House)
दूसरे सबसे खूबसुरत घर जटिया हाउस है। यह घर आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की है। इस घर की कीमत 425 करोड़ रुपये है. यह आलिशान बंगला 30,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है।जटिया हाउस का बेस कलर लाइट रखा गया है जो घर को एक रॉयल लुक देता है। इसके अंदर करीब 20 बेडरूम हैं ,जिसकी छत को टीक के लकड़ी से बनाई गई है जो सालों तक खराब नहीं होगी। यह घर बिल्कुल पहले जमाने के राजा महाराजा के घर जैसा है जिसके अंदर हर तरीके की सुविधा है।
गुलिता(Gulita)
सिर्फ मुकेश अंबानी ही नहीं बल्कि उनकी बेटी का घर भी अलिशान है। ईशा और आनंद पीरामल का यह आशियाना वर्ली में है. इस बंगले को 2012 में पीरामल परिवार ने 452 करोड़ रुपये में खरीदा थी. गुलिता करीब 50 हजार स्क्वायर फीट में फैला है. इस घर की कीमत 500 करोड़ रुपये है।इस घर में पांच फ्लोर तीन बेसमेंट है। ईशा अंबानी के मल्टी-मिलियन घर में एक ओपन एयर स्विमिंग पूल, एक डायमंड रूम, तीन मंजिला बेसमेंट पार्किंग, कई डाइनिंग एरिया जैसी उबेर-प्रीमियम सुविधाएं भी हैं. इस हवेली में एक मंदिर का कमरा और नौकरों के क्वार्टर भी हैं.
जेके हाउस(JK HOUSE)
गौतम सिंघानिया का जेके हाउस मुंबई के ब्रीचकैंडी पर स्थित है। बता दें कि ये देश का दूसरा सबसे ऊंचा बंगला है। ये हाउस 1 एकड़ के प्लॉट में बना है। इस जमीन पर पहले से ही सिंघानिया फैमिली का साल 1960 में बना ग्राउंड प्लस टू बंगला है।नई बिल्डिंग में बेसमेंट प्लस स्टिल्ट्स, पहली और दूसरे फ्लोर पर दुकान, तीसरे और 14वें फ्लोर के बीच पार्किंग और दो रिफ्यूज फ्लोर हैं। 15वें से 18वें फ्लोर के बीच एक म्यूजियम है। 19वें फ्लोर पर सर्विस एरिया है जबकि 20वें फ्लोर से शुरू होकर 36वें फ्लोर तक रिहाइश, रिफ्यूज एरिया और अन्य सुविधाएं एवं एसी प्लांट रूम है।
लिंकन हाउस(Lincoln House)
देश के एक और मशहुर उघोगपति साइरस पूनावाला का घर लिंकन हाउस किसी महल से कम नहीं है। यह मुंबई के ब्रीच कैंडी इलाके में स्थित है।
साल 2015 में साइरस पूनावाला ने इसे 120 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था।आज इस हाउस की कीमत 987 करोड़ रुपये से अधिक है। लिंकन हाउस का कैंपस दो एकड़ में फैला हुआ है.
एबोड(Abode)
मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी का घर भी काफी बड़ा है। एबोड 16,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है।
इस 17 मंजिला इमारत के इंटीरियर पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं।अनिल अंबानी के घर में स्विमिंग पूल, जिम, हेलीपैड, पार्किंग की जगह, अंबानी के कार कलेक्शन को डिस्प्ले करने के लिए बड़ा लाउंज एरिया जैसी सुविधाएं मौजूद है।
मन्नत(Mannat)
किंग खान यानी की शाहरूख खान फैन का मन्नत भी सपनों के महल से कम नहीं लगता है। शाहरुख का मन्नत सुविधाओं से लैस है और आलीशान है. इस बंगले की पूरी इंटीरियर डिजाइनिंग खुद गौरी खान ने की है. गौरी को इस बंगले को सजाने में पूरे चार साल लग गए थे। यह बंगला 2,446 वर्ग मीटर एरिए में बना है।इसमें पांच बेडरूम हैं। मल्टीपल लिविंग एरिया, एक जिम और लाइब्रेरी जैसी हर सुख-सुविधा यहां मौजूद है।
जलसा(Jalsa)
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का घर जलसा किसी महल से कम नहीं लगता है।जलसा जुहू इलाके में 10 हजार स्क्येर फीट में फैला है।बिग बी के घर के बाहर बहुत बड़े एरिया में गार्डन भी बना है, जहां अमिताभ बच्चन अपनी फैमिली के साथ फेस्टिवल्स सेलिब्रेट करते हैं। इसी गार्डन में अमिताभ बच्चन ने एक संगमरमर का मंदिर भी बनाया है।
रतन टाटा का रिटारमेंट होम(Ratan tata home)
मशहुर उद्योगपति रतन टाटा का नाम बड़े ही आदर से लिया जाता है। आपको बता दें रतन टाटा रिटायरमेंट के बाद मुंबई के कोलाबा में रहेंगे।यहां उनके लिए आलीशान घर बनाया गया है। रतन टाटा की हवेली 13,350 वर्ग फीट में फैली हुई है।इस हवेली को रतन टाटा के रिटायरमेंट होम के रूप में बनाया गया था जब उन्होंने दिसंबर 2012 में टाटा संस के समूह के अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया था।
महेश्वरी मेंशन(Maheshwari mension)
जिंदल ग्रुप्स के मालिक सज्जन जिंदल का घर भी किसी बंगले से कम नहीं है। इसे महेश्वरी मेंशन के नाम से जाना जाता है।यह बंगला
साउथ मुंबई के नेपियन सी रोड पर स्थित है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…