Winter outfits: हर लड़की ये चाहती है कि वह जिस भी मौसम में जो कुछ भी पहने, वह ट्रेंड बन जाए। यानि उसके कपड़े हमेशा दूसरों से अलग होने चाहिए, ताकि वह स्टाइलिश लग सके। लेकिन कई बार वह स्टाइल के चक्कर में गलत आउटफिट्स चुन लेती हैं। जिसके चलते सीजन के हिसाब से उनका आउटफिट गलत साबित हो जाता है।
अब जबकि जाड़ों का मौसम आ गया है, तो इस मौसम में लड़कियां अक्सर कपड़ों को लेकर काफी असमंजस में रहती है कि वह ऐसा क्या पहनें, जिससे उनका फैशन भी खराब ना हो और उनके कपड़े ठंड के मौसम के अनुकूल हो। तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं….
जाड़ों में अगर आप फ़ॉरएवर फैशन फॉलो करना चाहती है, तो सबसे अच्छा आप जीन्स के ऊपर शॉर्ट या लॉन्ग जीन्स कोटि पहन सकती हैं, जोकि आपको मौसम से भी बचाती हैं, और आपको स्टाइलिश लूक भी देती है।
ठंड के मौसम में यदि आप वेस्टर्न कपड़े पहनना चाहती हैं, तो आपको शनिल के कपड़े की लॉन्ग मिडी या लॉग श्रग्स पहननी चाहिए, जिससे आप ठण्ड से भी बच जाएंगी और आपका फैशन भी बरकरार रहेगा।
जाड़ों के दिनों में यदि आप जीन्स के ऊपर लॉन्ग शर्ट कैरी करती हैं, जोकि डिफरेंट प्रिंट की हों, तब वह आपको ठण्ड से बचाती हैं और काफी कूल लुक भी प्रदान करती हैं। इसके अलावा, आप जाड़ों में पैरों में बूट्स, लॉग शूज और बंद गले की जैकेट कैरी करनी चाहिए।
आप पैरों में जीन्स के स्थान ट्राउजर, पैंट और प्लाज़ो भी पहन सकती हैं, जिनके ऊपर आप शर्ट, जैकेट, कुर्ती, टॉप आदि सब कुछ पहन सकती हैं।
ठण्ड में कूल दिखने के लिए आप जीन्स के ऊपर डेनिम की शॉर्ट और लॉन्ग जैकेट भी कैरी कर सकती हैं। ये भी आपको काफी अच्छा लुक प्रदान करती है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…