दीपिका पादुकोण की मच अवेटिड मूवी ‘छपाक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर मितली की की भूमिका में नजर आने वाली है। फिल्म छपाक, दिल्ली की एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है।
ट्रेलर में मालती का पूरा संघर्ष दिखाया गया है जो कि तेजाब हमले की शिकार हर लड़की को करना पड़ता है। ट्रेलर के आखिर में दीपिका का डायलॉग “उन्होंने मेरी सूरत बदली है मेरा मन नहीं” रोंगटे खड़े कर देता है ।फिल्म में दीपिका का मेकअप मेकअप और एक्टिंग ने किरदार में जान फुक दी है।
इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रम मेसी भी नजर आयगे जो इस पूरी मेन्टल और इमोशनल जर्नी में उनका साथ देते है, विक्रम ने मितली के पति का किरदार निभाया है ।
आज फिल्म के ट्रेलर लांच इवेंट पर फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलज़ार, दीपिका पादुकोण, विक्रम मेसी मौजूद थे।इवेंट में स्टेज पर जैसे ही दीपिका अपने करदार के बारे में बात करने के लिए माइक उठाती है वो रो पड़ती है उनकी आखो से आंसू निकलने लगते है। दीपिका के लिए पूरी फिल्म के दौरान ये जर्नी काफी इमोशनल रही और ट्रेलर लांच पर भी दीपिका कहती है की ये फिल्म उनके लिए हमेशा स्पेशल रहेगी।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…