Celebrity Data bank

फोर्ब्स लिस्ट के अनुसार साल 2020 में दुनिया के 11 सबसे अमीर व्यक्ति

साल 2020 काफी मुश्किलों भरा रहा. वही साल के अंत में फोर्ब्स इंडिया ने इस साल के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट जारी की है. तो आइये जानते है इस साल इन लिस्ट में किसने अपनी जगह कौन से नंबर पर बनाई है.

जेफ बेजोस (Jeff Bezos)

Jeff Bezos World’s richest person in the year 2020

फोर्ब्स लिस्ट में पहले नंबर पर है अमेजन के फाउंडर व सीईओ जेफ बेजोस, जेफ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं, जेफ की कुल नेटवर्थ 192 अरब डॉलर है. जेफ 192 अरब डॉलर संपत्ति वाले दुनिया के पहले शख्स बन गए हैं.

इलॉन मस्क (Elon Musk)

Elon Musk World’s richest person in the year 2020

स्पेस एक्स के संस्थापक और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे, इस साल एलन मस्क की संपत्ति में 140 अरब डॉलर और जुड़ गए हैं, इस साल एलन की कुल नेटवर्थ 160 अरब डॉलर है.

बिल गेट्स (Bill Gates)

Bill Gates World’s richest person in the year 2020

फोर्ब्स लिस्ट के अनुसार बिल गेट्स दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति है. बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मालिक है. बिल गेट्स की कुल नेटवर्थ 132 अरब डॉलर है.

बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault)

Bernard Arnault World’s richest person in the year 2020

लग्जरी गुड्स कंपनी एलवीएमएच के चेयरमैन व सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए है, साल 2019 में बर्नार्ड अर्नाल्ट और परिवार दूसरे नंबर पर था. साल 2020 में बर्नार्ड की कुल नेटवर्थ 111 अरब डॉलर है.

मार्क ज़ुकेरबर्ग (Mark Zuckerberg)

Mark Zuckerberg World’s richest person in the year 2020

फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकेरबर्ग का फोर्ब्स लिस्ट में पांचवे नंबर पर स्थान है. मार्क ज़ुकेरबर्ग की कुल नेटवर्थ इस साल 105 अरब डॉलर रही.

वॉरेन बफे (Warren Buffett)

Warren Buffett World’s richest person in the year 2020

वॉरेन बफे इस लिस्ट में छठे नंबर पर शामिल है. वॉरेन बफे बर्कशायर हाथवे मल्टीनेशनल कंपनी के मालिक है, इनकी कुल नेटवर्थ 86.3 अरब डॉलर है.

लैरी पेज (Larry Page)

Larry Page World’s richest person in the year 2020

दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में सातवें नंबर पर गूगल की शुरुआत करने वाले लैरी पेज है. लैरी की कुल नेटवर्थ 83.3 अरब डॉलर है.

स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer)

Steve Ballmer World’s richest person in the year 2020

इस लिस्ट स्टीव आंठवे नंबर पर है. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ स्‍टीव बामर की इस साल कुल नेटवर्थ 81.2 अरब डॉलर रही.

सर्गी ब्रिन (Sergey Brin)

Sergey Brin World’s richest person in the year 2020

सर्गी ब्रिन रूसी-अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक और तकनीकी उद्यमी, जिन्होंने Google की तकनीक का साथ मंथन किया, ने अपने शोध के प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में एक सर्च इंजिन का निर्माण शुरू किया। इन्ही की बदौलत गूगल आज हमारे जीवन का अहम हिस्सा है. सर्गी ब्रिन इस लिस्ट में नौवें स्थान पर है. सर्गी ब्रिन की कुल नेटवर्थ 80.7 अरब डॉलर है.

लैरी एलिसन (Larry Ellison)

Larry Ellison World’s richest person in the year 2020

सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल के संस्थापक लैरी ने इस लिस्ट में दसवें नंबर पर है. लैरी एलिसन की कुल नेटवर्थ 79.2 अरब डॉलर है.

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)

Mukesh Ambani World’s richest person in the year 2020

इस लिस्ट में ग्यारवें नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अम्बानी आते है, इस साल मुकेश अम्बानी का कुल नेटवर्थ 76.9 अरब डॉलर रहा.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

ग्रहो की स्थति से उनसे होने वाले रोग और उनसे उपाय

सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…

5 दिन ago

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

2 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago