बॉलीवुड एक्ट्रेस और 1994 की मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म पोन्नियिन सेलवन -1 को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म से ऐश्वर्या ने लंबे समय के बाद फिल्मों में कमबैक किया है। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजकुमारी का रोल प्ले कर रही ऐश ने 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। ऐश्वर्या ने अपने अभिनय से लाखों लोगों के दिलों पर अपना राज बनाया है. ऐश काफी आलीशान जिंदगी जीती है। तो आइए आज जानते है ऐश्वर्या राय का लाइफस्टाइल कैसा है और उनकी कुल नेटवर्थ कितनी है।
1 नवंबर, 1973 को मैंगलूर, कर्नाटक में जन्मी ऐश्वर्या राय बच्चन एक भारतीय अभिनेत्री और साल 1994 की मिस वर्ल्ड है। ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1997 में मणिरत्नम की फिल्म ‘इरुवर’ से की थी. ये उनकी सफल फिल्म रही। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से अपना डेब्यू किया था हालांकि ये फिल्म खास सफल नहीं रही. ऐश्वर्या को बॉलीवुड में साल 1999 में आयी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ से सफलता मिली थी. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़ कर एक बॉलीवुड फिल्में की और लाखों दिलों में जगह बनाई। बॉलीवुड में सफलता पाने के बाद ऐश बॉलीवुड की महंगी एक्ट्रेस को लिस्ट में भी शुमार हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐश एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन की कुल नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार ऐश्वर्या की कुल नेटवर्थ 775 करोड़ रुपए के आस-पास है. फिल्मों के सिवा ऐश ब्रांड इंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं। ऐश कई ब्रांड्स की ब्रांड एम्बैसेडर भी हैं. ऐश ब्रांड एंडोर्समेंट से एक दिन के लिए करीब 6-7 करोड़ रुपये चार्ज करती है।
ऐश्वर्या राय लोरेल, लक्स, नक्षत्र डायमंड ज्वेलरी, टाइटन, लोधा ग्रुप, कल्याण ज्वेलर्स जैसे बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन करती हैं. ब्रांड इंडोर्समेंट से ऐश्वर्या सालाना 80-90 करोड़ रुपए की कमाई करती है।
एक्ट्रेस होने के साथ-साथ ऐश्वर्या एक बिजनेसवुमन भी हैं. ऐश्वर्या ने ‘Ambee’ नाम की एक कंपनी में करीब एक करोड़ रुपये इन्वेस्ट किये हुए हैं जो एक एनवायरन्मेंट इंटेलिजेंस स्टार्टअप है. इसके सिवा वो पोषण-आधारित स्वास्थ्य सेवा स्टार्टअप ‘Possible’ की भी एक इन्वेस्टर हैं।
ऐश्वर्या राय के कार कलैक्शन की बात करे तो उनके पास 7.95 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस घोस्ट, 1.60 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज S350d कूप, 1.58 करोड़ रुपये की ऑडी A8L, 2.33 करोड़ रुपये की लेक्सस LX 570 और 1.98 करोड़ रुपये की मर्सिडीज-बेंज S500 है।
ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पति अभिनेता अभिषेक बच्चन और बेटी के साथ बच्चन परिवार के बंगले जलसा में रहती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बंगले की कीमत करीब 112 करोड़ रुपये है. वही कपल का दुबई में जुमेराह गोल्फ एस्टेट्स में एक विला है. इसके सिवा ऐश की बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में आवासीय परिसर में 21 करोड़ रुपये की एक संपत्ति है.
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन संग 20 अप्रैल साल 2007 में शादी की थी. अभिषेक और ऐश्वर्या एक बेटी के पेरेंट्स है. इस कपल की बेटी का नाम आराध्या बच्चन है जिसने साल 2011 में जन्म लिया था.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…