Celebrity Data bank

करोड़ों की मालकिन हैं ऐश्वर्या राय, आलीशान घर से लेकर करोड़ों की गाडियों का है शानदार कलेक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस और 1994 की मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म पोन्नियिन सेलवन -1 को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म से ऐश्वर्या ने लंबे समय के बाद फिल्मों में कमबैक किया है। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजकुमारी का रोल प्ले कर रही ऐश ने 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। ऐश्वर्या ने अपने अभिनय से लाखों लोगों के दिलों पर अपना राज बनाया है. ऐश काफी आलीशान जिंदगी जीती है। तो आइए आज जानते है ऐश्वर्या राय का लाइफस्टाइल कैसा है और उनकी कुल नेटवर्थ कितनी है।

Aishwarya Rai is the owner property worth crores

1 नवंबर, 1973 को मैंगलूर, कर्नाटक में जन्मी ऐश्वर्या राय बच्चन एक भारतीय अभिनेत्री और साल 1994 की मिस वर्ल्‍ड है। ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1997 में मणिरत्नम की फिल्म ‘इरुवर’ से की थी. ये उनकी सफल फिल्म रही। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में फिल्‍म ‘और प्यार हो गया’ से अपना डेब्यू किया था हालांकि ये फिल्म खास सफल नहीं रही. ऐश्वर्या को बॉलीवुड में साल 1999 में आयी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ से सफलता मिली थी. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़ कर एक बॉलीवुड फिल्में की और लाखों दिलों में जगह बनाई। बॉलीवुड में सफलता पाने के बाद ऐश बॉलीवुड की महंगी एक्ट्रेस को लिस्ट में भी शुमार हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐश एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन की कुल नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार ऐश्वर्या की कुल नेटवर्थ 775 करोड़ रुपए के आस-पास है. फिल्मों के सिवा ऐश ब्रांड इंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं। ऐश कई ब्रांड्स की ब्रांड एम्बैसेडर भी हैं. ऐश ब्रांड एंडोर्समेंट से एक दिन के लिए करीब 6-7 करोड़ रुपये चार्ज करती है।

ऐश्वर्या राय लोरेल, लक्स, नक्षत्र डायमंड ज्वेलरी, टाइटन, लोधा ग्रुप, कल्याण ज्वेलर्स जैसे बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन करती हैं. ब्रांड इंडोर्समेंट से ऐश्वर्या सालाना 80-90 करोड़ रुपए की कमाई करती है।

एक्ट्रेस होने के साथ-साथ ऐश्वर्या एक बिजनेसवुमन भी हैं. ऐश्वर्या ने ‘Ambee’ नाम की एक कंपनी में करीब एक करोड़ रुपये इन्वेस्ट किये हुए हैं जो एक एनवायरन्मेंट इंटेलिजेंस स्टार्टअप है. इसके सिवा वो पोषण-आधारित स्वास्थ्य सेवा स्टार्टअप ‘Possible’ की भी एक इन्वेस्टर हैं।

Aishwarya Rai’s car collection

ऐश्वर्या राय के कार कलैक्शन की बात करे तो उनके पास 7.95 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस घोस्ट, 1.60 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज S350d कूप, 1.58 करोड़ रुपये की ऑडी A8L, 2.33 करोड़ रुपये की लेक्सस LX 570 और 1.98 करोड़ रुपये की मर्सिडीज-बेंज S500 है।

ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पति अभिनेता अभिषेक बच्चन और बेटी के साथ बच्चन परिवार के बंगले जलसा में रहती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बंगले की कीमत करीब 112 करोड़ रुपये है. वही कपल का दुबई में जुमेराह गोल्फ एस्टेट्स में एक विला है. इसके सिवा ऐश की बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में आवासीय परिसर में 21 करोड़ रुपये की एक संपत्ति है.

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन संग 20 अप्रैल साल 2007 में शादी की थी. अभिषेक और ऐश्वर्या एक बेटी के पेरेंट्स है. इस कपल की बेटी का नाम आराध्या बच्चन है जिसने साल 2011 में जन्म लिया था.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 सप्ताह ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

4 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

1 महीना ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

1 महीना ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

1 महीना ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

1 महीना ago