Celebrity Data bank

Ambani’s property: भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है अंबानी की प्रॉपटी, जानें कहां है कितना निवेश?

Ambani’s property: आप सभी अंबानी परिवार के बारे में तो जानते ही होंगे. यह परिवार भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल किया जाता है. अंबानी परिवार को एक अमीर परिवार बनाने की शुरुआत धीरू भाई अंबानी ने की थी. जिसके बाद उनके व्यापार और संपत्ति को उनके दो बेटों मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी ने संभाला.

आपको बता दें, ब्लूमवर्ग द्वारा जारी की गई एक सूची के अनुसार विश्व के सबसे अमीर परिवारों में मुकेश अंबानी का परिवार भी शामिल किया जाता है. अंबानी परिवार के पास लगभग 3.5 लाख करोड़ से भी अधिक संपत्ति है. वर्तमान समय में अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी की भारत और विदेश में कई महंगी-महंगी संपत्तियां हैं. जिनका मुकाबला करना बेहद मुश्किल है. तो आइए जानते हैं अंबानी परिवार की विदेशी संपत्तियों के बारें में…

विश्व प्रसिद्ध इमारत – एंटीलिया, भारत

एंटीलिया अंबानी परिवार का सबसे ज्यादा मशहूर घर है. जिसकी कीमत 2014 में 2 बिलियन के करीब लगाई गई थी. इस इमारत के हर एक फ्लोर पर सभी तरह की सुख सुविधाएं मौजूद हैं.

मशहूर होटल – स्टोक पार्क इन यूके, लंदन

स्टोक पाक यूके लंदन में स्थित 900 साल पुराना काफी शानदार होटल है. जिसे मुकेश अंबानी ने 57 मिलियन के सौदे में खरीदा था. इस फाइव स्टार होटल में काफी लग्जरी सुविधाएं मौजूद है. यही कारण है कि इसे अंबानी परिवार की टॉप टेन संपत्तियों में शामिल किया जाता है.

न्यूयॉर्क में मंदारिन ओरिएंटल होटल

अंबानी परिवार का यह शानदार होटल न्यूयॉर्क में स्थित है. इस होटल में लगभग 248 कमरे हैं. इस होटल की खूबसूरती ने अंबानी की धर्म पत्नी नीता अंबानी को काफी प्रभावित किया. जिसके बाद उन्होंने इस होटल को खरीद लिया.

Mukesh Ambani is the biggest donor of the India

सी विंड कंपार्टमेंट, कफ परेड, मुंबई

अंबानी परिवार का यह घर मुंबई के कफ परेड में स्थित है. यह घर मुकेश और उनके पिता धीरू अंबानी द्वारा बनाया गया था.

टॉय स्टोर – हैमलिस (Hamleys), लंदन

हैमलिस, खिलौने की दुकान है जिसे अंबानी परिवार की रिलायंस कंपनी ने 88.5 मिलियन डॉलर में खरीदा था.

हवेली – पाम जुमेरिया हाउस, दुबई

पाम जुमेरिया हाउस दुबई में स्थित सबसे महंगी हवेली है. इस हवेली को हाल ही में 80 मिलयन के सऊदी में खरीदा गया है. फिलहाल इसे मुकेश अंबानी की सबसे महंगी संपत्तियों की सूची में शामिल कर लिया गया है.

आईपीएल टीम – मुंबई इंडियंस के मालिक

अंबानी परिवार के बड़े बेटे मुकेश अंबानी को आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस का मालिक भी कहा जाता है.

Mukesh Ambani have expensive cars like Rolls Royce and Mercedes

प्राइवेट जेट्स – एअरबस A319, फॉल्कन 900 EX, बोइंग बिजनेस जेट

अंबानी परिवार के पास तीन निजी जेट हैं. जिनकी कीमत लगभग 100 करोड़ के आसपास है. आपको बता दें, बोइंग बिजनेस जेट में गेम सेटेलाइट, टेलीविजन, म्यूजिक सिस्टम, मास्टर बेडरूम, बाथरूम आदि कई शानदार सुविधाएं भी हैं.

एक किचन सेट – नोरिटक गोल्ड सेट

अंबानी परिवार के किचन में यह एक खास सेट मौजूद है. यह किचन सेट 22 कैरेट सोने और प्लैटिनम से जुड़ा हुआ है. इस सेट में रखे गए बर्तन के लिए नोरिटक से खरीदने के लिए नीता अंबानी श्रीलंका भी गई थीं.

सुपर लग्जरी कारें – रोल्स रॉयस कलिलन, बीएमडब्ल्यू 760, मैबैच

अंबानी परिवार में एक से एक बढ़िया शानदार लग्जरीज कारें मौजूद हैं. जिनकी कीमत लाखों और करोड़ों में बताई जाती है.

Anshika Johari

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

19 घंटे ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

5 दिन ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

1 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

1 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

1 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

1 सप्ताह ago