Celebrity Data bank

Ambani’s property: भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है अंबानी की प्रॉपटी, जानें कहां है कितना निवेश?

Ambani’s property: आप सभी अंबानी परिवार के बारे में तो जानते ही होंगे. यह परिवार भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल किया जाता है. अंबानी परिवार को एक अमीर परिवार बनाने की शुरुआत धीरू भाई अंबानी ने की थी. जिसके बाद उनके व्यापार और संपत्ति को उनके दो बेटों मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी ने संभाला.

आपको बता दें, ब्लूमवर्ग द्वारा जारी की गई एक सूची के अनुसार विश्व के सबसे अमीर परिवारों में मुकेश अंबानी का परिवार भी शामिल किया जाता है. अंबानी परिवार के पास लगभग 3.5 लाख करोड़ से भी अधिक संपत्ति है. वर्तमान समय में अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी की भारत और विदेश में कई महंगी-महंगी संपत्तियां हैं. जिनका मुकाबला करना बेहद मुश्किल है. तो आइए जानते हैं अंबानी परिवार की विदेशी संपत्तियों के बारें में…

विश्व प्रसिद्ध इमारत – एंटीलिया, भारत

एंटीलिया अंबानी परिवार का सबसे ज्यादा मशहूर घर है. जिसकी कीमत 2014 में 2 बिलियन के करीब लगाई गई थी. इस इमारत के हर एक फ्लोर पर सभी तरह की सुख सुविधाएं मौजूद हैं.

मशहूर होटल – स्टोक पार्क इन यूके, लंदन

स्टोक पाक यूके लंदन में स्थित 900 साल पुराना काफी शानदार होटल है. जिसे मुकेश अंबानी ने 57 मिलियन के सौदे में खरीदा था. इस फाइव स्टार होटल में काफी लग्जरी सुविधाएं मौजूद है. यही कारण है कि इसे अंबानी परिवार की टॉप टेन संपत्तियों में शामिल किया जाता है.

न्यूयॉर्क में मंदारिन ओरिएंटल होटल

अंबानी परिवार का यह शानदार होटल न्यूयॉर्क में स्थित है. इस होटल में लगभग 248 कमरे हैं. इस होटल की खूबसूरती ने अंबानी की धर्म पत्नी नीता अंबानी को काफी प्रभावित किया. जिसके बाद उन्होंने इस होटल को खरीद लिया.

Mukesh Ambani is the biggest donor of the India

सी विंड कंपार्टमेंट, कफ परेड, मुंबई

अंबानी परिवार का यह घर मुंबई के कफ परेड में स्थित है. यह घर मुकेश और उनके पिता धीरू अंबानी द्वारा बनाया गया था.

टॉय स्टोर – हैमलिस (Hamleys), लंदन

हैमलिस, खिलौने की दुकान है जिसे अंबानी परिवार की रिलायंस कंपनी ने 88.5 मिलियन डॉलर में खरीदा था.

हवेली – पाम जुमेरिया हाउस, दुबई

पाम जुमेरिया हाउस दुबई में स्थित सबसे महंगी हवेली है. इस हवेली को हाल ही में 80 मिलयन के सऊदी में खरीदा गया है. फिलहाल इसे मुकेश अंबानी की सबसे महंगी संपत्तियों की सूची में शामिल कर लिया गया है.

आईपीएल टीम – मुंबई इंडियंस के मालिक

अंबानी परिवार के बड़े बेटे मुकेश अंबानी को आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस का मालिक भी कहा जाता है.

Mukesh Ambani have expensive cars like Rolls Royce and Mercedes

प्राइवेट जेट्स – एअरबस A319, फॉल्कन 900 EX, बोइंग बिजनेस जेट

अंबानी परिवार के पास तीन निजी जेट हैं. जिनकी कीमत लगभग 100 करोड़ के आसपास है. आपको बता दें, बोइंग बिजनेस जेट में गेम सेटेलाइट, टेलीविजन, म्यूजिक सिस्टम, मास्टर बेडरूम, बाथरूम आदि कई शानदार सुविधाएं भी हैं.

एक किचन सेट – नोरिटक गोल्ड सेट

अंबानी परिवार के किचन में यह एक खास सेट मौजूद है. यह किचन सेट 22 कैरेट सोने और प्लैटिनम से जुड़ा हुआ है. इस सेट में रखे गए बर्तन के लिए नोरिटक से खरीदने के लिए नीता अंबानी श्रीलंका भी गई थीं.

सुपर लग्जरी कारें – रोल्स रॉयस कलिलन, बीएमडब्ल्यू 760, मैबैच

अंबानी परिवार में एक से एक बढ़िया शानदार लग्जरीज कारें मौजूद हैं. जिनकी कीमत लाखों और करोड़ों में बताई जाती है.

Anshika Johari

Recent Posts

ग्रहो की स्थति से उनसे होने वाले रोग और उनसे उपाय

सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…

13 घंटे ago

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

1 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago