कहते हैं हर सफल व्यक्ति के दुनिया में जितने दोस्त होते हैं उससे कहीं ज्यादा उनके दुश्मन होते हैं और यह दुश्मन उनकी जान के पीछे हाथ धोकर पड़ जाते हैं। अभी फिलहाल सलमान खान को अंडरवर्ल्ड के डॉन लॉरेंस बिश्नोई द्वारा धमकी दी जा रही है लेकिन यह पहला मामला नहीं है जब अंडरवर्ल्ड की तरफ से हमारे बॉलीवुड सेलिब्रिटी को परेशान किया गया है पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। जब यह जुर्म की दुनिया के शहंशाह हमारे बॉलीवुड स्टार को धमकियां देते हैं। कभी-कभी तो उनकी जान लेने के पीछे पड़ी जाते हैं। तो चलिए जानते हैं कौन-कौन से हैं वह सितारे जिन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकी मिली है
राकेश रोशन ने बॉलीवुड में काफी योगदान दिया है। उन्होंने ‘कोई मिल गया’, ‘करन-अर्जुन’, ‘क्रिश’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन किया है। अपने दौर में उन्होंने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया। फिल्म औ सिनेमा को इतना देने वाले राकेश रोशन एक दौर में डर के साए में जी रहे थे। उन्हें अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर अबू सलेम से धमकी भरे कॉल आते थे और पैसे की मांग की जाती थी। यह किस्सा तब का है, जब राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक रोशन को ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में लॉन्च किया था। फिल्म ने सफलता के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इसके बाद साल 2001 में राकेश रोशन पर अंडरवर्ल्ड के लोगों ने हमला किया था, जिसमें राकेश रोशन को दो गोलियां लगी थीं। उन्हें उनके ड्राइवर ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। राकेश रोशन को यह गोलियां जान से मारने के लिए नहीं, बल्कि उन्हें धमकाने के लिए मारी गई थी। अंडरवर्ल्ड से राकेश रोशन को धमकी दी गई थी कि वो अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के प्रॉफिट में उन्हें हिस्सा दें। लेकिन राकेश रोशन ने पैसे देने से इनकार कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी बात से अबू सालेम नाराज हो गया था और उसने गोलियां चलवाईं।
बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान ने हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनका रुतबा फिल्म इंडस्ट्री में कायम है। शाहरुख खान के चाहने वाले कितने हैं, इसका अंदाजा ईद और उनके जन्मदिशाहरुख खानन पर मन्नत के बाहर लगने वाली भीड़ से लगाया जा सकता है। फैंस किंग खान की एक झलक पाने के लिए घंटों खड़े रहते हैं। मगर, दूसरी तरफ उन्हें सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल भी किया जाता है। यहां तक कि गैंगस्टर छोटा राजन के साथ रवि पुजारी शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी तक दे चुके हैं। बता दें कि 2014 में आई फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के सेट पर एक नोट मिला था। इसमें लिखा था, ‘अगला निशाना शाहरुख होंगे।’ कथित तौर पर यह गैंगस्टर राजन ने भेजा गया था।
वर्ष 2010 में अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉगर के खिलाफ पुलिस में शिकायत कराई थी। आरोप था कि ब्लॉगर ने उन्हें और उनके परिवार को मारने की धमकी दी। काफी समय से ब्लॉगर की धमकियां आ रही थीं। इसे बिग बी ने पहले तो नजरअंदाज किया फिर नहीं मानने पर पुलिस में शिकायत की।
वर्ष 2015 में फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट के परिवार को धमकी मिली थी। तब डी गैंग का नाम सामने आया था और पुलिस ने इस मामले में करीब 12 लोगों को अरेस्ट किया था। इसके बाद वर्ष 2017 में भी महेश भट्ट के पास एक धमकी भरा कॉल आया था। इसमें उनसे 50 लाख रुपये मांगे गए थे। मांग पूरी न होने की सूरत में महेश भट्ट, उनकी पत्नी सोनी राजदान और बेटी व अभिनेत्री आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में संदीप साहू नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था। वह अन्य के खिलाफ भी मामला चला था
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को भी जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। उन्हें ‘सत्यमेव जयते’ के पहले सीजन में जान से मारने की धमकी मिली थी। सुरक्षा के लिहाज से आमिर ने बुलेट प्रूफ कार भी खरीदी थी।
सुपरस्टार अक्षय कुमार ने किन्ही वजहों के चलते घर की बाई को हटा दिया था। इसके बाद गैंगस्टर रवि पुजारी ने उन्हें बाई को हटाने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने मामले की काफी छानबीन की लेकिन वह शख्स हाथ नहीं लगा और केस बंद हो गया।
मशहूर फिल्म निर्देशक डेविड धवन के बेटे वरुण धवन को भी एक फैन ने उनकी गर्लफ्रेंड को मारने की धमकी दी थी। दरअसल वरुण धवन अपनी फिल्म ‘कलंक’ के प्रमोशन में व्यस्त थे। उसी दौरान एक फैन ने उनसे मिलने के लिए गार्ड से गुजारिश की। गार्ड के मना करने पर वह घर के बाहर चिल्लाने लगी और वरुण की गर्लफ्रेंड को मारने की धमकी दे डाली। इसके बाद गार्ड ने पुलिस को फोन करके शिकायत दर्ज कराई।
बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान बनाई है। उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। मगर, कंगना रणौत की बहन रंगोली चंदेल पर वर्ष 2007 में एक लड़के ने तेजाब फेंक दिया था। इसके बाद कंगना ने अपनी बहन के गुनहगार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद उस लड़के ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इसके अलावा अपने विवादित बयान के चलते कंगना अक्सर किसी ना किसी के निशाने पर आ जाती हैं।
90 के दशक में जहां एक ओर गुलशन कुमार ने सिनेमाई संगीत की दुनिया को बदलकर रख दिया था। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दाऊद इब्राहिम और उसके राइट हैंड माने जाने वाले अबू सलेम के इशारे पर उनकी हत्या कर दी गई। 12 अगस्त 1997 को जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर उनके शरीर को 16 गोलियों से छलनी कर दिया गया। बताया जाता है कि अबू सलेम ने गुलशन कुमार से 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। गुलशन कुमार ने फिरौती देने से इनकार किया तो अबू सलेम ने दो शार्प शूटरों को हत्या की सुपारी दे दी।
बॉलीवुड के दबंग खान कहे जाने वाले सलमान खान को हाल ही में पहली बार धमकी नहीं मिली है। इससे पहले सलमान को जोधपुर काला हिरण मामले में भी जान से मारने की धमकी मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ के नाम से फेसबुक पर धमकी भरा पोस्ट जारी किया गया था। इस पोस्ट में लिखा था, ‘सलमान सोचते हैं कि वे कानून से ऊपर हैं, लेकिन बिश्नोई समुदाय और सुओपू पार्टी ने आप को मौत की सजा दी है। सलमान को अभी भी लगातर लारेंस बिश्नोई द्वारा धमकी मिल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गायक अरिजीत सिंह को अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। उसने अरिजीत सिंह से पांच करोड़ रुपये की मांग करते हुए धमकी दी थी। इतना ही नहीं, अंडरवर्ल्ड डॉन ने अरिजीत सिंह से अपने लिए दो स्टेज शो करने की मांग भी की थी, वह भी बिना एक पाई लिए। अरिजीत ने इस धमकी के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, खबरों में आया था कि अरिजीत सिंह ने रवि पुजारी के खिलाफ एफआईआर करने से इनकार कर दिया था। इनके अलावा सोनू निगम, सोनू सूद समेत कई अन्य सेलिब्रिटी को भी धमकी मिल चुकी हैं।
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…