Celebrity Data bank

अनंत अंबानी बायोग्राफी: जन्म, करियर, लव स्टोरी, अचीवमेंट

भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के बारे में तो आप जानते ही होंगे।अनंत को रिलायंस इंडस्ट्रीज में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। अभी हाल ही में कुछ ही महीने पहले उनकी शादी हुई है। जिसमें दुनिया के तमाम बड़े सेलिब्रिटी ने शिरकत की थी। आज हम आपको अनंत अंबानी के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

अनंत अंबानी का जन्म(Anant Ambani’s birth)

अनंत अंबानी का जन्म 10 अप्रैल 1995 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था। उनके पिता मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं जो भारत के सबसे अमीर व्यक्ति माने जाते हैं वहीं उनकी मां नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक है और शिक्षा स्वास्थ्य सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में काफी एक्टिव मानी जाती है।

अनंत अंबानी का करियर(Anant Ambani’s career)

अनंत ने स्कूल की पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। उसके बाद अनंत ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री इन बिजनेस मैनेजमेंट में ली। 2015 से ही अनंत अपने फैमिली बिजनेस में शामिल हो गए। अनंत ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की अलग-अलग सहायक कंपनियों में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के रूप में काम किया। जिसमें मार्च 2020 से जियो प्लेटफार्म लिमिटेड मैं 2022 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड और जून 2021 से रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्ट के रूप में काम किया। साथ ही आपको बता दें अनंत 2035 तक रिलायंस को-नेट कार्बन शून्य कंपनी बनाने के लक्ष्य की दिशा मैं काम कर रहे हैं। इसमें भविष्य के स्वच्छ ईंधन और सामग्री का प्रोडक्शन करने के लिए विश्व स्तरीय क्षमताएं विकसित करना, नई कार्बन कैप्चर और भंडारण प्रौद्योगिकियों को आगे बढ़ाना, सर्कुलर सामग्री बिज़नेस की स्थापना करना शामिल है। कच्चे तेल से रसायन रूपांतरण प्रक्रियाओं में सुधार।

अनंत अंबानी की लव स्टोरी(Anant Ambani’s love story)

अनंत और राधिका बचपन से साथ पढ़े-लिखे हैं और फ्रेंड सर्किल भी एक ही है. बचपन से ही दोनों के बीच दोस्ती थी. राधिका को कई बार अंबानी परिवार की पूजा और फंक्शंस में भी देखा गया. स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद अनंत आगे की पढ़ाई के लिए आइलैंड चले गए और राधिका न्यूयॉर्क. अनंत ने रोड आइलैंड की ब्राउन यूनिवर्सिटी में हायर एजुकेशन की, जबकि राधिका ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. साल 2022 में अनंत और राधिका का राजस्थान के नाथद्वारा श्रीनाथजी मंदिर में रोका हुआ था. परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में राजसमंद के नाथद्वारा मंदिर में यह दोनों की शादी की पहली रस्म थी. इसके बाद जनवरी, 2023 में अंबानी फैमिली के घर एंटीलिया में दोनों की सगाई हुई. इस फंक्शन में गोल धना और चुनरी विधि जैसी तमाम गुजराती रस्मों-रिवाजों को निभाया गया.12 जुलाई 2024 को अंनत ने अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लिए. ये मेगा वेडिंग भारत ही दुनिया में भी चर्चा का विषय रही.

अनंत अम्बानी का अचीवमेंट(Achievement of Anant Ambani)

Anant Ambani की अचीवमेंट की बात करे तो अपने युवा जीवन में कई उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं।

1. बिजनेस के क्षेत्र कार्यरत होना

अपने फैमिली बिजनेस में शामिल होने के बाद से अनंत अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की कई सहायक कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के रूप में काम किया है।

  1. Jio प्लेटफ़ॉर्म लिमिटेड (मार्च 2020 से)
  2. रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (मई 2022 से)
  3. रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड (जून 2021 से)
  4. रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी लिमिटेड (जून 2021 से)

2. रिलायंस फाउंडेशन में योगदान

अनंत अंबानी सितंबर 2022 से रिलायंस फाउंडेशन के बोर्ड में हैं। वह फाउंडेशन के विभिन्न सामाजिक और परोपकारी कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं।

3. एनर्जी और ग्रीन कॉन्ट्रीब्युशन में योगदान

अनंत अंबानी ने रिलायंस के ऊर्जा और सामग्री कारोबार के विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे 2035 तक रिलायंस को शुद्ध-कार्बन-शून्य कंपनी बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में, कंपनी ने स्वच्छ ईंधन और भविष्य की सामग्री के उत्पादन, कार्बन कैप्चर और भंडारण प्रौद्योगिकियों, सर्कुलर सामग्री व्यवसायों और कच्चे-से-रसायनों में महत्वपूर्ण पहल की है। रूपांतरण प्रक्रियाएँ.

4. धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स

Anant Ambani के प्रयासों के तहत गुजरात के जामनगर में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है। यह कॉम्प्लेक्स सौर ऊर्जा मॉड्यूल, ऊर्जा भंडारण बैटरी, इलेक्ट्रोलाइज़र और ईंधन सेल का प्रोडक्शन करेगा जो हाइड्रोजन को बिजली में परिवर्तित करते हैं।

Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Leo Horoscope 2025: Finance, Education, Career, Love

Ganesha says Leo Horoscope 2025 is going to be very special in itself. With the…

19 घंटे ago

Cancer Horoscope 2025:  Finance, Education, Career, Love

Ganesha says hope flourishes in the little time that is left between the last year…

19 घंटे ago

Gemini Horoscope 2025: Finance, Career, Love, Health

Ganesha says according to Gemini Horoscope 2025, there is a string tied with every new…

20 घंटे ago

Taurus Horoscope 2025: Finance, Education, Career, Love

Ganesha says according to Taurus Horoscope 2025, the new year 2025 means new plans and…

20 घंटे ago

विश्वकर्मा पूजा 2024: शुभ मुहूर्त, कथा, पूजा विधि

सनातन धर्म में भगवान विश्वकर्मा की पूजा का विशेष महत्व है। उन्हें सृष्टि के प्रथम…

2 दिन ago

पितृ पक्ष पूजा 2024: महत्व, कथा, विधि

भाद्रपद मास की पूर्णिमा से ही श्राद्ध पक्ष भी शुरू हो जाता है। श्राद्ध पक्ष…

2 दिन ago