Celebrity Data bank

उर्फी ने पहनी रेड कलर की ड्रेस से लेकर ऋषि कपूर को याद किया बेटे रनबीर कपूर तक खास

उर्फी बनी रेड परी(urfi dress)

उर्फी ने नई ड्रेस में बरपाया कहर

उर्फी जावेद ने मरून कलरी की फॉक्स लेदर वाली स्कर्ट के साथ इसी का ब्रालेट पहना हुआ था। उर्फी जावेद ने अपने गले में नेकलेस के तौर पर स्कर्ट का पट्टा पीछे से जोड़ा हुआ था

विद्या बालन ने कराया बोल्ड फोटोशूट(vidhya Balan photoshoot)

अखबार को बदन पर लपेटे बैठी विद्या

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। अब विद्या बालन ने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी से एक फोटो क्लिक करवाई है। इस फोटो को डब्बू रतनानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। विद्या बालन एक टेबल के पास चेयर पर बैठी हैं और उन्होंने बिना कपड़ों के अपनी बॉडी अखबार से कवर किया है। उन्होंने हाथ में एक कप लिया हुआ और काला चश्मा लगाया है। उनके खुले बाल और मेकअप उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है।

फिल्म ‘फाइटर’ की शूटिंग का शेड्यूल पूरा(dipika Hritik movie fighter)

फिल्म फाइटर मचाएगी धूम

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आने वाले हैं। ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि फिल्म ‘फाइटर’ के शूटिंग शेड्यूल को पूरा कर लिया गया है। बताते चलें कि सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं। ‘फाइटर’ भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के समर्थन में उतरीं कंगना रनौत(kangana support to nawazuddin)

नवाज के समर्थन में उतरी कंगना

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अपनी पत्नी आलिया से काफी समय से विवाद चल रहा है। आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर गंभीर आरोप लगाए थे जिस पर अब उन्होंने चुप्पी तोड़ी है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है। वहीं, कंगना रनौत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी का समर्थन करते हुए लिखा है, ‘इसकी बहुत जरूरत थी नवाजुद्दीन सिद्दीकी साब। चुप रहने से हमेशा शांति नहीं मिलती। मैं खुश हूं कि आपने बयान जारी करके अपना साइड दुनिया के सामने रखा।

रणबीर कपूर को पिता की याद दिलाती है (ranbir miss rishi kapoor)

रणबीर ने याद किया अपने पिता को

‘ब्रह्मास्त्र’रणबीर कपूर के पिता और वेटरन एक्टर ऋषि कपूर का साल 2020 में कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया था। रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘जब मेरे पिता कैंसर से पीड़ित थे, उस समय मैं ब्रह्मास्त्र और शमशेरा पर काम कर रहा था। इन फिल्मों के करने के दौरान मेरा पिता वेंटिलेटर पर थे और उनकी कीमोथेरेपी चल रही थी। अब जब मैं ब्रह्मास्त्र देखता हूं तो मुझे वो सब याद आता है। फिल्म में कई ऐसे सीन है जो मुझे उन पलों को याद दिलाते हैं।’

Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago