रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुखिया मुकेश अंबानी लम्बे समय से देश के सबसे अमीर शख्स बने हुए थे लेकिन अब गौतम अडानी मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी ने दुनिया के टॉप टेन सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में भी अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. हाल ही में Forbes ने अपना Forbes Real Time Billionaires Index जारी किया है, जिसके अनुसार गौतम अडानी की कुल संपत्ति .1 90.1 बिलियन है वही रिलायंस के मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 89,89.4 अरब है. तो आइये आज जानते है एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी के बारे में.
गौतम अडानी एक भारतीय उद्यमी है और उन्होंने अपनी लगन मेहनत से खुद को अरबपति बनाया है. गौतम अडानी, अडानी समूह के अध्यक्ष हैं। अदानी समूह कोयला व्यापार, कोयला खनन, तेल एवं गैस खोज, बंदरगाहों, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक, बिजली उत्पादन एवं पारेषण और गैस वितरण निर्माता कम्पनी है. जिसका मुख्यालय मुंबई में है. अदानी ग्रुप देश की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनियों में से एक है.
गौतम अदानी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद के निम्न मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था और वे कुल सात भाई-बहन थे. अडानी का परिवार अहमदाबाद के पोल इलाके की शेठ चॉल में रहता था. गौतम की शुरुआती पढ़ाई अहमदाबाद के चिमनलाल नागिन दास हाई स्कूल से हुई थी. इसके बाद उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी में बीकॉम में एडमिशन लिया था, लेकिन उन्होंने परिवार की आर्थिक तंगी के कारण अपनी ग्रेजुएशन दूसरे साल के बाद छोड़ दी थी.
गौतम साल 1978 में मुंबई आए थे जिसके बाद उन्होंने 2 से 3 साल महेन्द्र ब्रदर्स के डायमंड ब्रोकरेज फर्म में बतौर डायमंड शॉर्टर की नौकरी की. इसके बाद उन्होंने ज़वेरी बाज़ार में खुद की डायमंड ब्रोकरेज व्यवसाय शुरू किया और सफलता पायी जसिके बाद वो बेहद कम उम्र 20 साल में ही करोड़पति बन गए थे. वही बाद में गौतम के बचपन के दोस्त मले महादेविया उनके बिजनेस पार्टनर बने. 1981 में गौतम ने अपने बड़े भाई की पीवीसी यूनिट को संभाला और इस कारोबार को भी धीरे धीरे आगे बढ़ाया. प्लास्टिक बनाने में पीवीसी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है।
गौतम अडानी ने अडानी इंटरप्राइजेज की स्थापना 1988 में की थी शुरुआत में इस कंपनी का नाम अदानी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड था जो कि अब अदानी इंटरप्राइजेज है. इसकी शुरुआत एक कमोडिटी ट्रेडिंग व्यवसाय के रूप में की थी. समूह के विविध व्यवसायों में ऊर्जा , संसाधन , रसद , कृषि व्यवसाय , अचल संपत्ति , वित्तीय सेवाएं , रक्षा और एयरोस्पेस शामिल हैं.
इसके बाद साल 1996 में गौतम अदाणी नें Adani power limited के पावर बिज़नस आर्म की स्थापना की, इस कंपनी के पास देश का सबसे बड़ा निजी थर्मल पावर उत्पादन प्लांट है जिसकी क्षमता 4620 MW (Mega Watt) है. साल 2006 में गौतम अदाणी बिजली उत्पादन व्यवसाय में आये और उन्होंने वर्ष 2009 से वर्ष 2012 के बीच क्वीन्सलैंड में कारमाइकल कोल और ऑस्ट्रेलिया में एबॉट पॉइंट पोर्ट का अधिग्रहण किया। जिसके बाद अदानी पावर साल 2014 में भारत की सबसे बड़ी निजी बिजली उत्पादक के रूप में उभरी और अदानी पावर की कुल स्थापित क्षमता 9,280 मेगावाट थी. आज उनकी कुल संपत्ति 190.1 बिलियन है.
गौतम अडानी ने प्रीति अडानी से शादी की है. गौतम की पत्नी प्रीति पेशे से एक डेंटिस्ट है और अडानी फाउंडेशन की प्रमुख है. गौतम और प्रीति के दो बच्चे करण अडानी और जीत अडानी है.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…