दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में शामिल अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी का कल 24 जून 2022 को 60वां जन्मदिन था। इस खास मौके पर भारत के सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अदाणी ने सामाजिक कार्यों के लिए 60 हजार करोड़ रूपए दान किए है। गौतम अदाणी से पहले भी कई लोगों ने सामाजिक कार्यों के लिए करोड़ों रुपए दान दिए हैं तो आइए जानते है।
दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में शामिल अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने 24 जून को अपने 60वें जन्मदिन और अपने पिता शांतिलाल अदाणी की जन्म की शताब्दी के दिन सामाजिक कार्यों के लिए 60 हजार करोड़ रूपए दान किए है। यह राशि स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास क्षेत्रों से जुड़ी गतिविधियों पर खर्च की जाएगी। गौतम अदाणी की 92 अरब डॉलर की संपत्ति का महज 8 फीसदी दान दिया गया है.
टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा देश के महान दानवीर है। टाटा अपने शेयर से हुई आमदनी का 65 फीसदी हिस्सा चेरिटेबल ट्रस्ट को दान में देते हैं. वही टाटा ने 1500 करोड़ रुपए कोरोना के लिए दान किए थे। रतन टाटा के पिता के दादा जमशेदजी टाटा ने पिछले 100 सालों में 102.4 अरब डॉलर, यानी करीब 7.60 लाख करोड़ रुपए दान दिए थे और दान देने की इस खानदानी परंपरा को रतन आगे ले जा रहे हैं।
आईटी कंपनी विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी दानी व्यक्तियों में से एक है। रिर्पोट के अनुसार अजीम प्रेमजी ने वित्त वर्ष 2020-21 में कुल 9,713 करोड़ रुपये दान दिए थे. रिर्पोट के अनुसार उन्होंने 27 करोड़ रुपये प्रतिदिन दान दिए थे. अजीम प्रेमजी विप्रो की कमाई का 67% ग्रामीण इलाकों में स्कूली शिक्षा पर काम करने वाले फाउंडेशन में ट्रांसफर कर देते हैं। वही कोविड-19 से निपटने के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और विप्रो ने मिलकर 1 हजार करोड़ रुपए दान किए थे।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक शिव नादर परोपकार के लिए पैसा दान देने वालों की लिस्ट में शुमार है। Report के अनुसार शिव नाडर ने 1,263 करोड़ रुपये का दान दिया.
देश के अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने साल 2020-21 वित्त वर्ष के अनुसार 577 करोड़ रुपए दान में दिए थे। वही हाल ही में असम बाढ़ से प्रभावित है जिसके लिए मुकेश अंबानी और उनके बेटे अनंत अंबानी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपये का दान दिया है.
इस लिस्ट में अगला नाम आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला का हैं। रिपोर्ट के अनुसार मंगलम बिड़ला ने वित्त वर्ष 2020-21 में करीब 377 करोड़ रुपये का योगदान किया था।
अनिल मणिभाई नाइक एक भारतीय उद्योगपति, परोपकारी और लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड के समूह अध्यक्ष भी इस लिस्ट में शामिल हैं। रिर्पोट के अनुसार एएम नाइक ने वित्त वर्ष 2020-21 में करीब 112 करोड़ रुपये दान दिए थे।
इस लिस्ट में अगले स्थान पर इन्फोसिस के सहसंस्थापक नंदन निलेकणी ने जगह बनाई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक नंदन निलेकणी ने करीब 183 करोड़ रुपये की रकम सामाजिक कार्यों के लिए दान दी थी।
पानी और स्वच्छता के मुद्दों पर ध्यान देना वाली अर्घ्यम फाउंडेशन की संस्थापक रोहिणी नीलेकणी इस लिस्ट में शामिल हैं। रोहिणी अक्षरा फाउंडेशन की भी अध्यक्ष है, जो प्रारंभिक शिक्षा पर केंद्रित है। रिर्पोट के अनुसार रोहिणी नीलेकणि ने वित्त वर्ष 2020-21 में 69 करोड़ रुपये दान में दिए थे.
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला भी इस लिस्ट में शामिल हैं। पिछले साल की रिर्पोट के अनुसार राकेश झुनझुनवाला ने 50 करोड़ रुपये के परोपकारी कामों के लिए दान दिए थे।
लीना गांधी तिवारी एक भारतीय व्यवसायी हैं। वह बहुराष्ट्रीय दवा और जैव प्रौद्योगिकी कंपनी यूएसवी प्राइवेट लिमिटेड की चेयरपर्सन हैं। रिर्पोट के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में लीना ने 24 करोड़ रुपये का दान दिए थे।
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…