देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी के बेटे ने सगाई कर ली है जी हां आपको बता दें गौतम अडानी के घर एक बार फिर शहनाई बजने वाली है. उनके छोटे बेटे जीत अडानी की सगाई हो गई है. जीत अडानी ने हीरा कारोबारी की बेटी दीवा जैमिन शाह से सगाई की है। आपको बता दें गौतम अडानी की फैमिली पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है अब उनके घर थोडी सी खुशियों ने दस्तक दी है। जीत की सगाई से पूरा परिवार खुश है,हालांकि अभी तक शादी की तारीखों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।
गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत का जन्म 7 नवंबर 1997 को गुजरात में हुआ था. 2019 में जीत अडानी ग्रुप का हिस्सा बने. अडानी समूह में शामिल होने के वक्त जीत की उम्र 23 साल की थी. जीत ने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज में ग्रेजुएशन किया है. अडानी ग्रुप में उन्होंने ग्रुप सीएफओ के तौर पर अपना काम शुरू किया था. जीत अडानी एयरपोर्ट्स बिजनेस के साथ-साथ अडानी डिजिटल लैब्स का भी नेतृत्व करते हैं. 2019 में उन्हें फाइनांस ग्रुप का वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया. जो अडानी ग्रुप के फाइनांस का लेखा जोखा रखता है. जीत की दिलचस्पी प्लेन उड़ाने में भी है.
गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी ने रविवार 12 मार्च 2023 को दिवा जैमीन शाह के साथ सगाई की. सगाई का समारोह गुजरात के अहमदाबाद में एक निजी समारोह आयोजित किया गया. इसमें दोनों परिवारों के करीबी दोस्त और परिवारिक सदस्य मौजूद रहे. अडानी की होने वाली बहू दीवा जैमिन शाह C.Dinesh & Co. Pvt. Ltd के मालिक जैमिन शाह की बेटी हैं.
दीवा हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं. दिवा के पिता जैमिन डायमंड कंपनी सी दिनेश एंड को-प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं. ये कंपनी मुंबई और सूरत में स्थित है. इसकी स्थापना चीनू दोशी और दिनेश शाह ने की थी. फिलहाल जिगर दोशी,अमित दोशी, योमेश शाह, जैमिन शाह इस कंपनी के डायरेक्टर्स हैं.
जीत अडानी की सगाई ऐसे समय में हुई है जब अडानी ग्रुप अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की पोर्ट-टू-पावर समूह के खिलाफ रिपोर्ट से भारी गिरावट से जूझ रहा है. स्टॉक में हेरफेर और टैक्स हेवन के अनुचित प्रयोग के आरोप की वजह से अडानी ग्रुप को $100 बिलियन का नुकसान हो चुका है. वहीं अडानी ने शॉर्ट सेलर फर्म से कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी के साथ ही अपना पूरा फोकस डैमेज कंट्रोल पर लगा दिया है. हालांकि हिंडनबर्ग रिसर्च की वजह से अडानी को 51% से अधिक का नुकसान हुआ है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…