Celebrity Data bank

गौतम अडानी के बेटे ने की इंगेजमेंट जानिए कौन है जीत अडानी की मंगेतर

देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी के बेटे ने सगाई कर ली है जी हां आपको बता दें गौतम अडानी के घर एक बार फिर शहनाई बजने वाली है. उनके छोटे बेटे जीत अडानी की सगाई हो गई है. जीत अडानी ने हीरा कारोबारी की बेटी दीवा जैमिन शाह से सगाई की है। आपको बता दें गौतम अडानी की फैमिली पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है अब उनके घर थोडी सी खुशियों ने दस्तक दी है। जीत की सगाई से पूरा परिवार खुश है,हालांकि अभी तक शादी की तारीखों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।

गौतम अडानी के छोटे बेटे हैं जीत(Gautam Adani’s younger son jeet)

गौतम अडानी के छोटे बेटे हैं जीत अडानी

गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत का जन्म 7 नवंबर 1997 को गुजरात में हुआ था. 2019 में जीत अडानी ग्रुप का हिस्सा बने. अडानी समूह में शामिल होने के वक्त जीत की उम्र 23 साल की थी. जीत ने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज में ग्रेजुएशन किया है. अडानी ग्रुप में उन्होंने ग्रुप सीएफओ के तौर पर अपना काम शुरू किया था. जीत अडानी एयरपोर्ट्स बिजनेस के साथ-साथ अडानी डिजिटल लैब्स का भी नेतृत्व करते हैं. 2019 में उन्हें फाइनांस ग्रुप का वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया. जो अडानी ग्रुप के फाइनांस का लेखा जोखा रखता है. जीत की दिलचस्पी प्लेन उड़ाने में भी है.

जीत ने कब की सगाई(jeet Adani engagement)

जीत और दीवा ने परिवार की उपस्तिथि में इंगेजमेंट की

गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी ने रविवार 12 मार्च 2023 को दिवा जैमीन शाह के साथ सगाई की. सगाई का समारोह गुजरात के अहमदाबाद में एक निजी समारोह आयोजित किया गया. इसमें दोनों परिवारों के करीबी दोस्त और परिवारिक सदस्य मौजूद रहे. अडानी की होने वाली बहू दीवा जैमिन शाह C.Dinesh & Co. Pvt. Ltd के मालिक जैमिन शाह की बेटी हैं.

कौन हैं दीवा जैमिन शाह(Who is diwa jamin shah)

दीवा जैमिन शाह हीरा कारोबारी की बेटी है

दीवा हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं. दिवा के पिता जैमिन डायमंड कंपनी सी दिनेश एंड को-प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं. ये कंपनी मुंबई और सूरत में स्थित है. इसकी स्थापना चीनू दोशी और दिनेश शाह ने की थी. फिलहाल जिगर दोशी,अमित दोशी, योमेश शाह, जैमिन शाह इस कंपनी के डायरेक्टर्स हैं.

डैमेज कंट्रोल की तैयारी में अडानी(Adani in preparation for damage control)

जीत अडानी की सगाई ऐसे समय में हुई है जब अडानी ग्रुप अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की पोर्ट-टू-पावर समूह के खिलाफ रिपोर्ट से भारी गिरावट से जूझ रहा है. स्टॉक में हेरफेर और टैक्स हेवन के अनुचित प्रयोग के आरोप की वजह से अडानी ग्रुप को $100 बिलियन का नुकसान हो चुका है. वहीं अडानी ने शॉर्ट सेलर फर्म से कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी के साथ ही अपना पूरा फोकस डैमेज कंट्रोल पर लगा दिया है. हालांकि हिंडनबर्ग रिसर्च की वजह से अडानी को 51% से अधिक का नुकसान हुआ है.

Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

14 घंटे ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

4 दिन ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

1 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

1 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

1 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

1 सप्ताह ago