दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति और ऐमजॉन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस ने अपने बचपन का सपना पूरा कर लिया है. जेफ बेजोस 20 जुलाई को अंतरिक्ष का चक्कर काटने के बाद धरती पर लौट आए है. वही जेफ बेजोस ने अपने रॉकेट से अंतरिक्ष की यात्रा कर इतिहास रच दिया है.
ऐमजॉन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस ने हाल ही में अपनी अंतरिक्ष यात्रा पूरी की है. जेफ बेजोस ने दस मिनट की उड़ान के बाद रेगिस्तान में कैप्सूल के जरिए वापसी की थी वही जेफ ने इसे ‘अब तक का सबसे बेहतरीन दिन’ बताया है. साथ ही बेजोस ने अपनी इस सफलता के लिए अपनी कंपनी के कर्मचारियों और ग्राहकों का धन्यवाद भी किया.
जेफ बेजोस ने कहा, “मैं अमेजॉन के हर एक कर्मचारी और हर एक अमेजॉन ग्राहक को धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि आप लोगों ने इस सब के लिए भुगतान किया है. अमेजॉन के ग्राहकों के पैसों से बेजोस की अंतरिक्ष उड़ान का भुगतान किया गया, कर्मचारियों ने थोड़ा अलग तरीके से भुगतान किया.” जेफ के साथ इस यात्रा में 3 और भी लोग शामिल थे. इनमें सबसे पहला नाम मार्क बेजोस का है, जो जेफ बेजोस के छोटे भाई हैं। वहीं, 18 साल का ओलिवर डैमेन और 82 साल की महिला वैली फंक.
इन चारों लोगों ने 100 किलोमीटर ऊपर कारमान लाइन को पार किया. आपको बता दे कि अंतरिक्ष की सीमा की शुरुआत कारमान लाइन से ही होती है. वही इस यात्रा के दौरान सभी ने करीब 4 मिनट अंतरिक्ष में जीरो ग्रैविटी का भी आनंद लिया.
बेजोस ने अमेजन के सिएटल मुख्यालय के पास केंट, वाशिंगटन में 2000 में ‘ब्लू ओरिजिन’ की स्थापना की थी. यह पहली बार है कि जब किसी इंसान ने ब्लू ओरिजिन के रॉकेट न्यू शेफर्ड से अंतरिक्ष का सफर किया। वैसे भी यह एक ऑटोमैटिक रॉकेट है, जिसे चलाने के लिए पायलट की जरूरत नहीं होती है. ब्लू ओरिजिन के इस कैप्सूल में कुल छह सीटें हैं. इस यात्रा में बेजोस के साथ अंतरिक्ष जाने वाले सबसे युवा और सबसे बुजुर्ग शख्स थे.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…