दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति और ऐमजॉन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस ने अपने बचपन का सपना पूरा कर लिया है. जेफ बेजोस 20 जुलाई को अंतरिक्ष का चक्कर काटने के बाद धरती पर लौट आए है. वही जेफ बेजोस ने अपने रॉकेट से अंतरिक्ष की यात्रा कर इतिहास रच दिया है.
ऐमजॉन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस ने हाल ही में अपनी अंतरिक्ष यात्रा पूरी की है. जेफ बेजोस ने दस मिनट की उड़ान के बाद रेगिस्तान में कैप्सूल के जरिए वापसी की थी वही जेफ ने इसे ‘अब तक का सबसे बेहतरीन दिन’ बताया है. साथ ही बेजोस ने अपनी इस सफलता के लिए अपनी कंपनी के कर्मचारियों और ग्राहकों का धन्यवाद भी किया.
जेफ बेजोस ने कहा, “मैं अमेजॉन के हर एक कर्मचारी और हर एक अमेजॉन ग्राहक को धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि आप लोगों ने इस सब के लिए भुगतान किया है. अमेजॉन के ग्राहकों के पैसों से बेजोस की अंतरिक्ष उड़ान का भुगतान किया गया, कर्मचारियों ने थोड़ा अलग तरीके से भुगतान किया.” जेफ के साथ इस यात्रा में 3 और भी लोग शामिल थे. इनमें सबसे पहला नाम मार्क बेजोस का है, जो जेफ बेजोस के छोटे भाई हैं। वहीं, 18 साल का ओलिवर डैमेन और 82 साल की महिला वैली फंक.
इन चारों लोगों ने 100 किलोमीटर ऊपर कारमान लाइन को पार किया. आपको बता दे कि अंतरिक्ष की सीमा की शुरुआत कारमान लाइन से ही होती है. वही इस यात्रा के दौरान सभी ने करीब 4 मिनट अंतरिक्ष में जीरो ग्रैविटी का भी आनंद लिया.
बेजोस ने अमेजन के सिएटल मुख्यालय के पास केंट, वाशिंगटन में 2000 में ‘ब्लू ओरिजिन’ की स्थापना की थी. यह पहली बार है कि जब किसी इंसान ने ब्लू ओरिजिन के रॉकेट न्यू शेफर्ड से अंतरिक्ष का सफर किया। वैसे भी यह एक ऑटोमैटिक रॉकेट है, जिसे चलाने के लिए पायलट की जरूरत नहीं होती है. ब्लू ओरिजिन के इस कैप्सूल में कुल छह सीटें हैं. इस यात्रा में बेजोस के साथ अंतरिक्ष जाने वाले सबसे युवा और सबसे बुजुर्ग शख्स थे.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…