‘शार्क टैंक इंडिया’ शो टेलीविजन की दुनिया में इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है. ये शो अमेरिकन के एक रियलिटी शो से प्रेरित है, जिसे इंडिया में शुरू किया गया है. बिजनेस रियलिटी टेलीविजन शो पर आधारित ‘शार्क टैंक इंडिया’ दुनियाभर में काफी पॉपुलैरिटी हासिल क्र रहा है वही इससे अब इंडिया में भी काफी पसंद किया जा रहा है. ये शो देश के बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट पर बेस्ड है. इस शो में ऐसे बिजनेसमैन शामिल हुए हैं, जिन्होंने अपने काम के दम पर दुनिया में पहचान बनाई है. इस शो में नए नए इंटरप्रेन्योर आते हैं, अपने आइडिया बताते है और अगर जजों को उनका आइडिया पसंद आ गया तो वे इसमें इन्वेस्ट करते हैं. इस शो के उद्योंगियों को शार्क के नाम से जाना जाता है इसलिए शो का नाम शार्क टैंक इंडिया रखा गया है. आज हम आपको इस शो के अशनीर ग्रोवर से नमिता थापर तक 7 जजों के बारे में विस्तार से बताते है.
इस शो के पहले जज है अशनीर ग्रोवर। अशनीर भारतपे के मैनेजिंग डायरेक्टर और को-फाउंडर हैं. भारतपे को साल 2018 में स्थापित किया गया था. ये कंपनी 150 शहरों में 75 लाख से अधिक व्यापारियों को सेवा देती है. इससे पहले अशनीर ने कोटक बैंक के साथ उपाध्यक्ष, अमेरिकन एक्सप्रेस में मुख्य वित्तीय अधिकारी और ग्रोफर्स में मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में काम किया है। अशनीर ने शो में ब्लूपाइन इंडस्ट्रीज, बूज़ स्कूटर, टैग्ज़ फूड्स, स्किप्पी पॉप्स, राइजिंग सुपरस्टार्स, बियॉन्ड स्नैक, मोशन ब्रीज़, बैम्बू इंडिया, फाइंड योर किक्स इंडिया, आस विद्यालय, ओटुआ, वेस्टस्टॉक, इन ए कैन, गेट ए व्हे, हेयर मूल, और EventBeep डील्स करते हुए 3.96 करोड़ रुपये का निवेश किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अशनीर ग्रोवर की कुल संपत्ति करीब 700 करोड़ रुपये है. वही 40 साल की उम्र में अशनीर भारत के सबसे कम उम्र के अरबपतियों में से एक हैं.
इस शो के दूसरे जज प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बोट के सह-संस्थापक और चीफ मार्केटिंग अधिकारी अमन गुप्ता है। इसके अलावा अमन फ्री कल्चर, बमर, स्किप्पी आइस पॉप्स, शिपरॉकेट, विकेट गुड, अन्वेषण और 10 क्लब सहित कई कंपनियों में निवेश कर चुके हैं. अमन ने शो की ब्लूपाइन इंडस्ट्रीज, पीशूट, बमर, रेवैम्प मोटो, स्किप्पी पॉप्स, राइजिंग सुपरस्टार्स, बियॉन्ड स्नैक, ऑल्टर, नुटजॉब, मीट योर, इवेंटबीप, एआरसीओएटी सरफेस टेक्सचर्स, फरदा, लोका, हैमर लाइफस्टाइल, बियॉन्ड वॉटर, कोकोफिट, लेट्स ट्राई, फाइंड योर किक्स इंडिया , WeSTOCK, IN A CAN, Get A Whey, Namhya Foods, और The Renal Project में निवेश किया है. वही रिपोर्ट्स के अनुसार अमन गुप्ता की कुल संपत्ति करीब 700 करोड़ रुपए है.
इस शो के तीसरे जज पीयूष बंसल महज 36 साल की उम्र में लेंसकार्ट जैसी बड़ी कंपनी के सीईओ हैं. पीयूष बंसल ने साल 2010 में अमित चौधरी और सुमीत कपही के साथ मिलकर लेंसकार्ट कंपनी शुरू की थी। इससे पहले बंसल ने अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट में काम किया था. शार्क टैंक में आने से पहले उन्होंने फीडो और लाइफस्टाइल से जुड़े एक ब्रांड dailyobjects.com में कर्मचारी जुड़ाव मंच में भी निवेश किया था. पीयूष अब तक शो में 4.19 करोड़ रुपये के निवेश के साथ Vivalyf Innovations- Easy Life, Ariro, Nuutjob, Meatyour, EventBeep, PNT, Find Your Kicks India, आस विद्यालय, रोड बाउंस, वेस्टॉक, द स्टेट प्लेट, IN A CAN, सिड 07 डिज़ाइन, हेयर ओरिजिनल और LOKA कंपनियों में डील कर चुके हैं. 36 साल की उम्र में पीयूष की कुल संपत्ति करीब 600 करोड़ रुपए है.
इस शो की चौथी जज नमिता थापर है जो सफल उद्यमियों की लिस्ट में शुमार हैं। नमिता एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की सीईओ हैं. नमिता को द इकोनॉमिक टाइम्स- 40 अंडर फोर्टी अवार्ड्स जैसे कई पुरस्कार मिले हैं. इसके साथ ही वह इकोनॉमिक टाइम्स 2017 वीमेन अहेड लिस्ट में भी शामिल थीं. नमिता थापर ने अब तक बमर, स्किप्पी पॉप्स, मेंस्ट्रुपीडिया, ऑल्टर, न्यूटजॉब, फरदा, औली लाइफस्टाइल, कोकोफिट, बियॉन्ड वॉटर, फाइंड योर किक्स इंडिया, आस विद्यालय, वेस्टस्टॉक, इन ए कैन, गेट ए व्हे, द क्वर्की नारी, और द रीनल प्रोजेक्ट डील्स के साथ 4.48 करोड़ रुपये का निवेश किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार नमिता की कुल संपत्ति लगभग 600 करोड़ रुपये है.
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर अनुपम मित्तल है, अनुपम पीपल ग्रुप के संस्थापक और सीईओ हैं. अनुपम मित्तल ने ही Shaadi.com की स्थापना की थी इस ऐप के जरिए कई लोगों के उनके जीवन साथी मिले है. वही खबरों की माने तो मित्तल ने ओला में भी करीब एक करोड़ का निवेश किया है और ओला कंपनी में करीब दो फीसदी की हिस्सेदार अनुपम के पास हैं. अनुपम अब तक 16 डील्स में कुल 3.71 करोड़ रुपये तक का निवेश कर चुके हैं. वही रिपोर्ट का अनुसार अनुपम की कुल संपत्ति लगभग 185 करोड़ है.
शार्क टैंक इंडिया शो की अगली जज है गजल अलघ जो मामाअर्थ की सह-संस्थापक और मुख्य इनोवेशन ऑफिसर हैं. गजल ने साल 2016 में मामाअर्थ की कंपनी की स्थापना की थी. आपको बता दे मामाअर्थ भारत का पहला टॉक्सिन-फ्री बेबी केयर ब्रांड है. गजल मामाअर्थ की सीईओ और सह-संस्थापक है और रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति लगभग 148 करोड़ है.
इस लिस्ट में सातवें नंबर पर जज विनीता सिंह है, विनीता कॉस्मेटिक कंपनी शुगर की सीईओ और को-फाउंडर हैं। साल 2015 में विनीता ने कौशिक मुखर्जी के साथ मिलकर शुगर कंपनी की स्थापना की थी. शुगर से पहले विनीता साल 2012 में ऑनलाइन ब्यूटी सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म, फैब बैग की सह-संस्थापक रह चुकी है. विनीता ने शो मे 1.52 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. विनीता की कुल संपत्ति करीब 59 करोड़ आंकी गई है.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…