‘शार्क टैंक इंडिया’ शो टेलीविजन की दुनिया में इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है. ये शो अमेरिकन के एक रियलिटी शो से प्रेरित है, जिसे इंडिया में शुरू किया गया है. बिजनेस रियलिटी टेलीविजन शो पर आधारित ‘शार्क टैंक इंडिया’ दुनियाभर में काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है वही इससे अब इंडिया में भी काफी पसंद किया जा रहा है. ये शो देश के बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट पर बेस्ड है. इस शो में ऐसे बिजनेसमैन शामिल हुए हैं, जिन्होंने अपने काम के दम पर दुनिया में पहचान बनाई है. तो आइये आज इस शो के अशनीर ग्रोवर से नमिता थापर तक सभी जजेस के लाइफ पार्टनर के बारे में जानते है.
शार्क टैंक शो के जज अशनीर ग्रोवर भारतपे के मैनेजिंग डायरेक्टर और को-फाउंडर हैं. भारतपे को साल 2018 में स्थापित किया गया था. अशनीर ने माधवी जैन ग्रोवर से शादी की है. माधवी जैन ग्रोवर भारतपे में फाइनेंस और बैंकिंग संभालती है. माधवी ग्रोवर ने NIFT दिल्ली से ग्रेजुएशन की है। माधवी एक डिजाइनर हैं, सत्य पॉल और आलोक इंडस्ट्रीज जैसे बड़े नामों के साथ काम कर चुकी हैं.
शार्क टैंक शो के जज अमन गुप्ता प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बोट के सह-संस्थापक और चीफ मार्केटिंग अधिकारी है. 7 अप्रैल 2008 में अमन ने प्रिया डागर से शादी की थी. अमन और प्रिया की दो बेटियां हैं, जिनका नाम मिया गुप्ता और अदा गुप्ता है.
शार्क टैंक शो की जज विनीता सिंह कॉस्मेटिक कंपनी शुगर की सीईओ और को-फाउंडर हैं. विनीता सिंह ने साल 2011 कौशिक मुखर्जी से शादी की थी. साल 2015 में विनीता ने पति कौशिक मुखर्जी के साथ मिलकर शुगर कंपनी की स्थापना की थी. विनीता और कौशिक ने आईआईएम अहमदाबाद से एक साथ पढ़ाई की थी दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे. इस कपल के दो बच्चे है.
शार्क टैंक शो के जज अनुपम मित्तल पीपल ग्रुप के संस्थापक और सीईओ हैं. अनुपम मित्तल ने Shaadi.com की स्थापना की, इस ऐप के जरिए कई लोगों के उनके जीवन साथी मिले है. वही बात करे अनुपम के जीवनसाथी की तो अनुपम ने साल 2013 में मॉडल और एक्ट्रेस आंचल कुमार से शादी की थी. इस कपल की एक बेटी है. आंचल कुमार ब्लफमास्टर और फैशन जैसी फिल्मों में कैमियो रोल निभाया है.
शार्क टैंक शो की जज गजल अलघ मामाअर्थ की सह-संस्थापक और मुख्य इनोवेशन ऑफिसर हैं. गजल ने साल 2011 में वरुण अलघ से शादी की थी. शादी के बाद कपल ने साथ मिलकर मामाअर्थ की स्थापना की. गजल और वरुण का एक बेटा भी है.
शार्क टैंक शो के जज पीयूष बंसल महज 36 साल की उम्र में लेंसकार्ट जैसी बड़ी कंपनी के सीईओ हैं. पीयूष बंसल ने निधि मित्तल से शादी की है. निधि लेंसकार्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं और बूस्टनेट की संस्थापक भी हैं.
शार्क टैंक शो की जज नमिता थापर एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की सीईओ हैं. नमिता थापर ने भारतीय व्यवसायी विकास थापर से शादी की है, जो एमक्योर फार्मास्युटिकल्स में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं. नमिता और विकास के दो बेटे वीर थापर और जय थापर है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…