Celebrity Data bank

अशनीर ग्रोवर से नमिता थापर तक जानिए शार्क टैंक इंडिया शो के जजेस के लाइफ पार्टनर

‘शार्क टैंक इंडिया’ शो टेलीविजन की दुनिया में इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है. ये शो अमेरिकन के एक रियलिटी शो से प्रेरित है, जिसे इंडिया में शुरू किया गया है. बिजनेस रियलिटी टेलीविजन शो पर आधारित ‘शार्क टैंक इंडिया’ दुनियाभर में काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है वही इससे अब इंडिया में भी काफी पसंद किया जा रहा है. ये शो देश के बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट पर बेस्ड है. इस शो में ऐसे बिजनेसमैन शामिल हुए हैं, जिन्होंने अपने काम के दम पर दुनिया में पहचान बनाई है. तो आइये आज इस शो के अशनीर ग्रोवर से नमिता थापर तक सभी जजेस के लाइफ पार्टनर के बारे में जानते है.

अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover)

Tv Show Shark Tank India judge Ashneer Grover’s partner

शार्क टैंक शो के जज अशनीर ग्रोवर भारतपे के मैनेजिंग डायरेक्टर और को-फाउंडर हैं. भारतपे को साल 2018 में स्थापित किया गया था. अशनीर ने माधवी जैन ग्रोवर से शादी की है. माधवी जैन ग्रोवर भारतपे में फाइनेंस और बैंकिंग संभालती है. माधवी ग्रोवर ने NIFT दिल्ली से ग्रेजुएशन की है। माधवी एक डिजाइनर हैं, सत्य पॉल और आलोक इंडस्ट्रीज जैसे बड़े नामों के साथ काम कर चुकी हैं.

अमन गुप्ता (Aman Gupta)

शार्क टैंक शो के जज अमन गुप्ता प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बोट के सह-संस्थापक और चीफ मार्केटिंग अधिकारी है. 7 अप्रैल 2008 में अमन ने प्रिया डागर से शादी की थी. अमन और प्रिया की दो बेटियां हैं, जिनका नाम मिया गुप्ता और अदा गुप्ता है.

विनीता सिंह (Vineeta Singh)

Tv Show Shark Tank India judge Vineeta Singh’s partner

शार्क टैंक शो की जज विनीता सिंह कॉस्मेटिक कंपनी शुगर की सीईओ और को-फाउंडर हैं. विनीता सिंह ने साल 2011 कौशिक मुखर्जी से शादी की थी. साल 2015 में विनीता ने पति कौशिक मुखर्जी के साथ मिलकर शुगर कंपनी की स्थापना की थी. विनीता और कौशिक ने आईआईएम अहमदाबाद से एक साथ पढ़ाई की थी दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे. इस कपल के दो बच्चे है.

अनुपम मित्तल (Anupam Mittal)

Tv Show Shark Tank India judge Anupam Mittal’s partner

शार्क टैंक शो के जज अनुपम मित्तल पीपल ग्रुप के संस्थापक और सीईओ हैं. अनुपम मित्तल ने Shaadi.com की स्थापना की, इस ऐप  के जरिए कई लोगों के उनके जीवन साथी मिले है. वही बात करे अनुपम के जीवनसाथी की तो अनुपम ने साल 2013 में मॉडल और एक्ट्रेस आंचल कुमार से शादी की थी. इस कपल की एक बेटी है. आंचल कुमार ब्लफमास्टर और फैशन जैसी फिल्मों में कैमियो रोल निभाया है.

गजल अलघ (Ghazal Alagh)

Tv Show Shark Tank India judge Ghazal Alagh’s partner

शार्क टैंक शो की जज गजल अलघ मामाअर्थ की सह-संस्थापक और मुख्य इनोवेशन ऑफिसर हैं. गजल ने साल 2011 में वरुण अलघ से शादी की थी. शादी के बाद कपल ने साथ मिलकर मामाअर्थ की स्थापना की. गजल और वरुण का एक बेटा भी है.

पीयूष बंसल (Peyush Bansal)

Tv Show Shark Tank India judge Peyush Bansal’s partner

शार्क टैंक शो के जज पीयूष बंसल महज 36 साल की उम्र में लेंसकार्ट जैसी बड़ी कंपनी के सीईओ हैं. पीयूष बंसल ने निधि मित्तल से शादी की है. निधि लेंसकार्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं और बूस्टनेट की संस्थापक भी हैं.

नमिता थापर (Namita Thapar)

Tv Show Shark Tank India judge Namita Thapar’s partner

शार्क टैंक शो की जज नमिता थापर एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की सीईओ हैं. नमिता थापर ने भारतीय व्यवसायी विकास थापर से शादी की है, जो एमक्योर फार्मास्युटिकल्स में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं. नमिता और विकास के दो बेटे वीर थापर और जय थापर है.

Shark Tank India Judge And Their Life Partner
Akansha Sharma

Recent Posts

ग्रहो की स्थति से उनसे होने वाले रोग और उनसे उपाय

सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…

5 दिन ago

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

2 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago