Celebrity Data bank

दुनिया के 20 सबसे अमीर लोगों की सूची 2021

फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनेयर्स इंडेक्स ने साल 2021 के अमीर व्यक्तियों की सूची जारी की है. दुनिया में बहुत सारे अमीर लोग हैं। जिनकी संपत्ति खरबों रुपए में है लेकिन हम आपको आज दुनिया के 20 सबसे अमीर लोगों के बारे में बताने वाले है.

जेफ बेजोस (Jeff Bezos)

दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में अमेजन के मालिक जेफ बेजोस का नाम पहले नंबर पर है. बेजोस एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी अमेज़न.कॉम के संस्थापक, अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अमेज़न.कॉम बोर्ड के अध्यक्ष हैं। बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार जेफ बेजोस की कुल नेट वर्थ 200.5 बिलियन डॉलर है.

बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली (Bernard Arnault & family)

फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर शख्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. अर्नाल्ट एक फैशन टाइकून हैं और लग्जरी फैशन ब्रांड लूई वीटॉन मॉइट हेनेसी के मालिक हैं. फोर्ब्स रियल-टाइम बिलिनियर्स की सूची के अनुसार बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली की कुल नेट वर्थ 194 बिलियन डॉलर है.

एलन मस्क (Elon Musk)

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. एलन मस्क स्पेसएक्स के संस्थापक और टेस्ला के सीईओ है फोर्ब्स रियल-टाइम बिलिनियर्स की सूची के अनुसार एलन मस्क की कुल संपत्ति 156.3 बिलियन डॉलर है.

बिल गेट्स ( Bill Gates)

फोर्ब्स रियल-टाइम बिलिनियर्स की सूची में चौथे नंबर पर बिल गेट्स है. बिल गेट्स दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष हैं और उनकी कुल नेट वर्थ 125.4 बिलियन डॉलर है.

मार्क ज़ुकेरबर्ग (Mark Zuckerberg)

मार्क ज़ुकेरबर्ग को फोर्ब्स रियल-टाइम बिलेयनियर्स की सूची में पांचवें नंबर पर जगह मिली है. मार्क एलियट ज़ुकेरबर्ग एक अमेरिकी उद्यमी और सामाजिक नेटवर्किंग साइट फेसबुक के सह-स्थापना है. जुकरबर्ग की कुल कुल नेट वर्थ 119.5 बिलियन डॉलर है.

लैरी पेज (Larry Page)

इस लिस्ट में छठे नंबर पर लैरी पेज मौजूद है जो एक अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक और उद्योगपति हैं, जिन्होंने सर्गी ब्रिन के साथ मिलकर गूगल इंक. की सह-स्थापना की. लैरी पेज की कुल संपत्ति 105.6 बिलियन डॉलर है.

वॉरेन बफे (Warren Buffett)

वॉरेन बफे ने फोर्ब्स रियल-टाइम बिलिनियर्स की सूची में सातवें नंबर पर जगह बनाई है. वॉरेन एडवर्ड बफेट एक अमेरिकी निवेशक, व्यवसायी और परोपकारी व्यक्तित्व हैं। वॉरेन बर्कशायर हैथवे कंपनी के सीईओ और सबसे बड़े शेयर धारक हैं. वॉरेन की कुल नेट वर्थ 104.3 बिलियन डॉलर है.

सर्गी ब्रिन (Sergey Brin)

सर्गी मिखाइलोविच ब्रिन एक रूसी अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक, सॉफ्टवेयर डेवलपर और उद्यमी हैं जिन्हें लैरी पेज के साथ गूगल, इंक. के सह-संस्थापक के रूप में जाना जाता है और सर्गी ब्रिन ने कुल नेट वर्थ 102.3 बिलियन डॉलर के साथ इस लिस्ट में आठवें नंबर पर अपनी जगह बनाई है.

लैरी एलिसन (Larry Ellison)

लैरी एलिसन ने फोर्ब्स रियल-टाइम बिलिनियर्स की सूची में नौवें नंबर पर जगह बनाई है. लैरी एलिसन एक अमेरिकी व्यापारी उद्यमी है, जो ओरेकल निगम के सह-संस्थापक कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी हैं. लैरी की कुल संपत्ति 99.9 बिलियन डॉलर है.

फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट मायज एंड फैमिली (Francoise Bettencourt Meyers and Family)

फ्रांस की फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट एंड फैमिली ने इस लिस्ट में दसवें नंबर पर जगह पायी है. फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट एंड फैमिली कॉस्मेटिक ब्रांड L’Oreal की स्थापक है. फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट मायज एंड फैमिली की कुल संपत्ति 91.0 बिलियन डॉलर है.

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)

भारतीय व्यवसायी मुकेश अंबानी ने फोर्ब्स रियल-टाइम बिलिनियर्स की सूची में ग्यारवें नंबर पर अपनी जगह बनाई है. मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज में मुकेश अंबानी की व्यक्तिगत हिस्सेदारी 87.56 % है और फोर्ब्स के अनुसार मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 85.8 बिलियन डॉलर है.

अमानसीओ ओर्टेगा (Amancio Ortega)

अमानसीओ ओर्टेगा ने इस लिस्ट में बारवें नंबर पर स्थान प्राप्त किया है. अमानसीओ ओर्टेगा ने Inditex की सह-स्थापना की, वह फर्म जो अपनी ज़ारा फैशन श्रृंखला के लिए लोकप्रिय है और उनकी कुछ नेट वर्थ 82.7 बिलियन डॉलर है.

स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer)

स्टीव बाल्मर इस लिस्ट में तेरवें नंबर पर है. स्टीव बाल्मर जनवरी 2000 से माईक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे हैं और दुनिया के सबसे धनी लोगो की लिस्ट में शामिल है स्टीव की कुल संपत्ति 76.6 बिलियन डॉलर है.

कार्लोस स्लिम हेलु एंड फैमिली (Carlos Slim Helu and family)

मैक्सिको के धनी उद्योगपति कार्लोस स्लिम हेलू एंड फैमिली को इस लिस्ट में चोदवें नंबर पर जगह मिली है. कार्लोस स्लिम हेलू एक मैक्सिकन टेलीकॉम मैग्नेट, निवेशक और परोपकारी है। उनकी कुल नेट वर्थ 69.7 बिलियन डॉलर है.

झोंग शानशान (Zhong Shanshan)

चीनी कारोबारी झोंग शानशान ने इस लिस्ट में पन्द्रवें स्थान पर जगह बनाई है. झोंग शानशान एक चीनी अरबपति व्यवसायी हैं। वह नोंगफू स्प्रिंग बेवरेज कंपनी के संस्थापक और अध्यक्ष हैं, और बीजिंग वांताई बायोलॉजिकल फार्मेसी एंटरप्राइज के अधिकांश मालिक हैं। झोंग की कुल नेटवर्थ 69.2 बिलियन डॉलर है.

गौतम अदाणी एंड फैमिली (Gautam Adani & family)

भारत गुजरात के गौतम अदाणी एक भारतीय उद्यमी और स्वयं निर्मित अरबपति है जो अदानी समूह के अध्यक्ष हैं। अदानी समूह कोयला व्यापार, कोयला खनन, तेल एवं गैस खोज, बंदरगाहों, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक, बिजली उत्पादन एवं पारेषण और गैस वितरण में फैले कारोबार को सम्भालने वाला विश्व स्तर का एकीकृत बुनियादी ढ़ाँचा है. गौतम अदाणी एंड फैमिली को फोर्ब्स रियल-टाइम बिलिनियर्स की सूची में सोलवां स्थान मिला इनकी कुल नेटवर्थ 65.1 बिलियन डॉलर है.

जेम्स कैर वाल्टन (Jim Walton)

इस लिस्ट में अगले नंबर पर है जेम्स कैर वाल्टन जो एक अमेरिकी व्यवसायी हैं, जो वर्तमान में दुनिया के सबसे बड़े खुदरा विक्रेता वॉलमार्ट के भाग्य के उत्तराधिकारी हैं. जेम्स कैर वाल्टन की कुल नेटवर्थ 62.3 बिलियन डॉलर है.

ऐलिस वाल्टन (Alice Walton)

इस लिस्ट में अगले स्थान पर एलिस लुईस वाल्टन है जो वॉलमार्ट के भाग्य की एक अमेरिकी उत्तराधिकारी हैं। ऐलिस वाल्टन की कुल नेटवर्थ 62.0 बिलियन डॉलर है.

रॉब वाल्टन (Rob Walton)

वही इस लिस्ट में उन्नीसवें नंबर पर रॉब वाल्टन है. रॉब वाल्टन दुनिया के सबसे बड़े रिटेलर वॉलमार्ट के भाग्य का एक अमेरिकी अरबपति उत्तराधिकारी है। वह हेलेन वाल्टन और सैम वाल्टन के सबसे बड़े बेटे हैं, और 1992 से 2015 तक वॉलमार्ट के अध्यक्ष रह चुके है. रॉब वाल्टन की कुल नेटवर्थ 61.6 बिलियन डॉलर है.

माइकल ब्लूमबर्ग (Michael Bloomberg)

फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनेयर्स की लिस्ट में बीसवें नंबर पर माइकल ब्लूमबर्ग ने जगह बनाई है. माइकल रूबेन्स ब्लूमबर्ग एक अमेरिकी व्यवसायी, राजनीतिज्ञ, परोपकारी और लेखक हैं। माइकल ब्लूमबर्ग एल.पी. के बहुसंख्यक मालिक और सह-संस्थापक हैं. माइकल की कुल नेटवर्थ 59.0 बिलियन डॉलर है.

Akansha Sharma

Share
Published by
Akansha Sharma

Recent Posts

ग्रहो की स्थति से उनसे होने वाले रोग और उनसे उपाय

सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…

5 दिन ago

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

2 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago