फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनेयर्स इंडेक्स ने साल 2021 के अमीर व्यक्तियों की सूची जारी की है. दुनिया में बहुत सारे अमीर लोग हैं। जिनकी संपत्ति खरबों रुपए में है लेकिन हम आपको आज दुनिया के 20 सबसे अमीर लोगों के बारे में बताने वाले है.
दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में अमेजन के मालिक जेफ बेजोस का नाम पहले नंबर पर है. बेजोस एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी अमेज़न.कॉम के संस्थापक, अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अमेज़न.कॉम बोर्ड के अध्यक्ष हैं। बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार जेफ बेजोस की कुल नेट वर्थ 200.5 बिलियन डॉलर है.
फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर शख्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. अर्नाल्ट एक फैशन टाइकून हैं और लग्जरी फैशन ब्रांड लूई वीटॉन मॉइट हेनेसी के मालिक हैं. फोर्ब्स रियल-टाइम बिलिनियर्स की सूची के अनुसार बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली की कुल नेट वर्थ 194 बिलियन डॉलर है.
एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. एलन मस्क स्पेसएक्स के संस्थापक और टेस्ला के सीईओ है फोर्ब्स रियल-टाइम बिलिनियर्स की सूची के अनुसार एलन मस्क की कुल संपत्ति 156.3 बिलियन डॉलर है.
फोर्ब्स रियल-टाइम बिलिनियर्स की सूची में चौथे नंबर पर बिल गेट्स है. बिल गेट्स दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष हैं और उनकी कुल नेट वर्थ 125.4 बिलियन डॉलर है.
मार्क ज़ुकेरबर्ग को फोर्ब्स रियल-टाइम बिलेयनियर्स की सूची में पांचवें नंबर पर जगह मिली है. मार्क एलियट ज़ुकेरबर्ग एक अमेरिकी उद्यमी और सामाजिक नेटवर्किंग साइट फेसबुक के सह-स्थापना है. जुकरबर्ग की कुल कुल नेट वर्थ 119.5 बिलियन डॉलर है.
इस लिस्ट में छठे नंबर पर लैरी पेज मौजूद है जो एक अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक और उद्योगपति हैं, जिन्होंने सर्गी ब्रिन के साथ मिलकर गूगल इंक. की सह-स्थापना की. लैरी पेज की कुल संपत्ति 105.6 बिलियन डॉलर है.
वॉरेन बफे ने फोर्ब्स रियल-टाइम बिलिनियर्स की सूची में सातवें नंबर पर जगह बनाई है. वॉरेन एडवर्ड बफेट एक अमेरिकी निवेशक, व्यवसायी और परोपकारी व्यक्तित्व हैं। वॉरेन बर्कशायर हैथवे कंपनी के सीईओ और सबसे बड़े शेयर धारक हैं. वॉरेन की कुल नेट वर्थ 104.3 बिलियन डॉलर है.
सर्गी मिखाइलोविच ब्रिन एक रूसी अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक, सॉफ्टवेयर डेवलपर और उद्यमी हैं जिन्हें लैरी पेज के साथ गूगल, इंक. के सह-संस्थापक के रूप में जाना जाता है और सर्गी ब्रिन ने कुल नेट वर्थ 102.3 बिलियन डॉलर के साथ इस लिस्ट में आठवें नंबर पर अपनी जगह बनाई है.
लैरी एलिसन ने फोर्ब्स रियल-टाइम बिलिनियर्स की सूची में नौवें नंबर पर जगह बनाई है. लैरी एलिसन एक अमेरिकी व्यापारी उद्यमी है, जो ओरेकल निगम के सह-संस्थापक कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी हैं. लैरी की कुल संपत्ति 99.9 बिलियन डॉलर है.
फ्रांस की फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट एंड फैमिली ने इस लिस्ट में दसवें नंबर पर जगह पायी है. फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट एंड फैमिली कॉस्मेटिक ब्रांड L’Oreal की स्थापक है. फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट मायज एंड फैमिली की कुल संपत्ति 91.0 बिलियन डॉलर है.
भारतीय व्यवसायी मुकेश अंबानी ने फोर्ब्स रियल-टाइम बिलिनियर्स की सूची में ग्यारवें नंबर पर अपनी जगह बनाई है. मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज में मुकेश अंबानी की व्यक्तिगत हिस्सेदारी 87.56 % है और फोर्ब्स के अनुसार मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 85.8 बिलियन डॉलर है.
अमानसीओ ओर्टेगा ने इस लिस्ट में बारवें नंबर पर स्थान प्राप्त किया है. अमानसीओ ओर्टेगा ने Inditex की सह-स्थापना की, वह फर्म जो अपनी ज़ारा फैशन श्रृंखला के लिए लोकप्रिय है और उनकी कुछ नेट वर्थ 82.7 बिलियन डॉलर है.
स्टीव बाल्मर इस लिस्ट में तेरवें नंबर पर है. स्टीव बाल्मर जनवरी 2000 से माईक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे हैं और दुनिया के सबसे धनी लोगो की लिस्ट में शामिल है स्टीव की कुल संपत्ति 76.6 बिलियन डॉलर है.
मैक्सिको के धनी उद्योगपति कार्लोस स्लिम हेलू एंड फैमिली को इस लिस्ट में चोदवें नंबर पर जगह मिली है. कार्लोस स्लिम हेलू एक मैक्सिकन टेलीकॉम मैग्नेट, निवेशक और परोपकारी है। उनकी कुल नेट वर्थ 69.7 बिलियन डॉलर है.
चीनी कारोबारी झोंग शानशान ने इस लिस्ट में पन्द्रवें स्थान पर जगह बनाई है. झोंग शानशान एक चीनी अरबपति व्यवसायी हैं। वह नोंगफू स्प्रिंग बेवरेज कंपनी के संस्थापक और अध्यक्ष हैं, और बीजिंग वांताई बायोलॉजिकल फार्मेसी एंटरप्राइज के अधिकांश मालिक हैं। झोंग की कुल नेटवर्थ 69.2 बिलियन डॉलर है.
भारत गुजरात के गौतम अदाणी एक भारतीय उद्यमी और स्वयं निर्मित अरबपति है जो अदानी समूह के अध्यक्ष हैं। अदानी समूह कोयला व्यापार, कोयला खनन, तेल एवं गैस खोज, बंदरगाहों, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक, बिजली उत्पादन एवं पारेषण और गैस वितरण में फैले कारोबार को सम्भालने वाला विश्व स्तर का एकीकृत बुनियादी ढ़ाँचा है. गौतम अदाणी एंड फैमिली को फोर्ब्स रियल-टाइम बिलिनियर्स की सूची में सोलवां स्थान मिला इनकी कुल नेटवर्थ 65.1 बिलियन डॉलर है.
इस लिस्ट में अगले नंबर पर है जेम्स कैर वाल्टन जो एक अमेरिकी व्यवसायी हैं, जो वर्तमान में दुनिया के सबसे बड़े खुदरा विक्रेता वॉलमार्ट के भाग्य के उत्तराधिकारी हैं. जेम्स कैर वाल्टन की कुल नेटवर्थ 62.3 बिलियन डॉलर है.
इस लिस्ट में अगले स्थान पर एलिस लुईस वाल्टन है जो वॉलमार्ट के भाग्य की एक अमेरिकी उत्तराधिकारी हैं। ऐलिस वाल्टन की कुल नेटवर्थ 62.0 बिलियन डॉलर है.
वही इस लिस्ट में उन्नीसवें नंबर पर रॉब वाल्टन है. रॉब वाल्टन दुनिया के सबसे बड़े रिटेलर वॉलमार्ट के भाग्य का एक अमेरिकी अरबपति उत्तराधिकारी है। वह हेलेन वाल्टन और सैम वाल्टन के सबसे बड़े बेटे हैं, और 1992 से 2015 तक वॉलमार्ट के अध्यक्ष रह चुके है. रॉब वाल्टन की कुल नेटवर्थ 61.6 बिलियन डॉलर है.
फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनेयर्स की लिस्ट में बीसवें नंबर पर माइकल ब्लूमबर्ग ने जगह बनाई है. माइकल रूबेन्स ब्लूमबर्ग एक अमेरिकी व्यवसायी, राजनीतिज्ञ, परोपकारी और लेखक हैं। माइकल ब्लूमबर्ग एल.पी. के बहुसंख्यक मालिक और सह-संस्थापक हैं. माइकल की कुल नेटवर्थ 59.0 बिलियन डॉलर है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…