Celebrity Data bank

luxorious houses: अंबानी हाउस एंटीलिया के अलावा मुंबई में ये 10 घर भी है बेहद आलीशान, जानें कौन है इनके मालिक

luxorious houses: हर एक व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा सपना होता है, उसके सपनों का घर. इस घर में वह अपने अनुसार सुख सुविधाएं उपलब्ध करता है. वास्तव में अपने सपनों का घर उसके लिए एक बहुत बड़ी सफलता मानी जाती है. आलीशान घर एक व्यक्ति को खुशी देता है और उसे उसके सपने पूरे होने का एहसास दिलाता है.

भारत देश के मुंबई राज्य में भी कुछ ऐसे ही घर बनाए गए हैं. जो कि मुंबई के 10 सबसे महंगे घरों की सूची में शामिल किए जाते हैं. इनकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जायेंगे. इतना ही नहीं आज हम आपको इन घरों के मालिक के बारे में बताने वाले हैं और साथ ही इन आलीशान घरों की कीमत कितनी है, यह जानकारी भी आगे देने वाले हैं.

मुंबई के 10 सबसे महंगे घरों की सूची

नंबर 1 – एंटीलिया

antilia home

एंटीलिया हाउस मुंबई की 10 सबसे महंगे घरों की सूची में सबसे पहला स्थान रखता है. इस घर के मालिक मुकेश अंबानी है. जो कि भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में भी मशहूर हुए. यह आलीशान घर 4 लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ. जिसकी निर्माण कीमत लगभग 15000 करोड रुपए बताई जाती है.

नंबर 2 – पाली हिल

palli hill home

मुंबई के बांद्रा में स्थित पाली हिल बंगला इंडस्ट्री के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का है. जिन का वास्तविक नाम मोहम्मद यूसुफ खान है. वर्तमान समय में इस बंगले की कीमत करीब 350 करोड रुपए बताई जाती है. 2000 वर्ग मीटर तक फैला दिलीप कुमार का यह घर मुंबई के पॉश इलाके में मौजूद है. जहां बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां जैसे आमिर खान, ऋषि कपूर और संजय दत्त का घर भी मौजूद है.

नंबर 3 – लिंकन हाउस

lincoln house in mumbai

लिंकन हाउस मुंबई शहर की सबसे महंगी हेरीटेज प्रॉपर्टीओं में से एक है. यह हाउस 50000 वर्ग फुट में स्थित है जिसके मालिक का नाम साइरस पूनावाला है. आपको बता दें उन्होंने 2015 में इस घर को 750 करोड़ रुपए में खरीदा था.

नंबर 4 – पीरामल हाउस

piramal house in mumbai

पिरामल हाउस भी मुकेश अंबानी की वर्तमान पीढ़ियों का घर है. दरअसल मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने पीरामल समूह के चेयरमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से शादी की और शादी के बाद इस आलीशान घर में रहने लगी है. आपको बता दें कि अजय पीरामल ने इस घर को साल 2012 में खरीदा था. जिसकी कीमत 450 करोड़ रुपए बताई जाती है.

नंबर 5 – जाटिया हाउस

jatia house mumbai

मुंबई में स्थित जाटिया हाउस जटिया ग्रुप ऑफ़ कंपनीज की प्रिंसिपल पर पेपर मिल्स लिमिटेड के मालिक अरुण तथा श्याम जाटिया का है. जिसकी कुछ सालों पहले बोली भी लगाई गई और उस समय इस बंगले की कीमत 425 किलो रुपए बताई गई थी.

नंबर 6 – आमिर खान का घर

Aamir khan house mumbai

मुंबई के सबसे घरों में आमिर खान का घर भी शामिल है. कुछ साल पहले बांद्रा के सी फेसिंग बिल्डिंग फिंद्रा में रहते थे. यहां पहले आमिर खान किराए पर रहते थे. इस फ्लैट का एक महीना का किराया 10 लाख रुपए था. लेकिन अब यहां आमिर खान परमानेंट शिफ्ट हो गए हैं.

नंबर 7 – मन्नत

Mannat house mumbai

मन्नत शाहरुख खान का बंगला है जो कि सभी लग्जरी सुविधाओं से परिपूर्ण हैं. इस बंगले में छह मंजिला एनेक्सी, कई बेडरूम, एक बगीचा, एक एलिवेटर सिस्टम, निजी थिएटर और साथ ही साथ एक बड़ा एंटरटेनमेंट स्पेस भी शामिल है. शाहरुख खान और इस घर को खरीदने के बाद ही इस घर की कीमत 200 करोड़ पर हो गई.

नंबर 8 – रतन टाटा हाउस

Ratan tata house news

रतन टाटा टाटा संस के अंदर लेटेस्ट चेयरमैन और देश के सबसे प्रभावशाली नामों में से एक है. यह रतन टाटा हाउस के मालिक भी हैं. रतन टाटा का यह घर सभी विलासिता से पूर्व सुविधाओं से भरा हुआ है. इस घर की कीमत लगभग 150 करोड़ रुपए बताई जाती है.

नंबर 9 – राणा कपूर हाउस

Rana kapur home news

राणा कपूर ने साल 2018 मुंबई में 128 करोड़ का घर खरीदा था. जिसे राणा कपूर हाउस के नाम से जाना जाता है. यह घर मुंबई के पॉश इलाके में स्थित है. जहां अन्य जाने माने बिजनेस मैन का भी घर मौजूद है.

नंबर 10 – जलसा

jalsa house news

जलसा बंगला बॉलीवुड के महानायक कहलाने वाले अभिताभ बच्चन का है. अमिताभ बच्चन की फिल्मी करियर के साथ ही उनको इस बंगले के मालिक के रूप में भी काफी जाना जाता है. इस बंगले की कीमत 112 करोड रुपए बताई जाती है. हालांकि यह बंगला लग्जरीज सुख-सुविधाओं से जुड़ा नहीं है. लेकिन इस बंगले की कीमत इसे मुंबई के 10 सबसे महंगे घरों की सूची में शामिल करता है.

Anshika Johari

Recent Posts

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

4 सप्ताह ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

1 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

1 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago

जिंदल हाउस से लेकर डिक्सन हाउस तक, दिल्ली के आलिशान घर

दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…

2 महीना ago