luxorious houses: हर एक व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा सपना होता है, उसके सपनों का घर. इस घर में वह अपने अनुसार सुख सुविधाएं उपलब्ध करता है. वास्तव में अपने सपनों का घर उसके लिए एक बहुत बड़ी सफलता मानी जाती है. आलीशान घर एक व्यक्ति को खुशी देता है और उसे उसके सपने पूरे होने का एहसास दिलाता है.
भारत देश के मुंबई राज्य में भी कुछ ऐसे ही घर बनाए गए हैं. जो कि मुंबई के 10 सबसे महंगे घरों की सूची में शामिल किए जाते हैं. इनकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जायेंगे. इतना ही नहीं आज हम आपको इन घरों के मालिक के बारे में बताने वाले हैं और साथ ही इन आलीशान घरों की कीमत कितनी है, यह जानकारी भी आगे देने वाले हैं.
एंटीलिया हाउस मुंबई की 10 सबसे महंगे घरों की सूची में सबसे पहला स्थान रखता है. इस घर के मालिक मुकेश अंबानी है. जो कि भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में भी मशहूर हुए. यह आलीशान घर 4 लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ. जिसकी निर्माण कीमत लगभग 15000 करोड रुपए बताई जाती है.
मुंबई के बांद्रा में स्थित पाली हिल बंगला इंडस्ट्री के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का है. जिन का वास्तविक नाम मोहम्मद यूसुफ खान है. वर्तमान समय में इस बंगले की कीमत करीब 350 करोड रुपए बताई जाती है. 2000 वर्ग मीटर तक फैला दिलीप कुमार का यह घर मुंबई के पॉश इलाके में मौजूद है. जहां बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां जैसे आमिर खान, ऋषि कपूर और संजय दत्त का घर भी मौजूद है.
लिंकन हाउस मुंबई शहर की सबसे महंगी हेरीटेज प्रॉपर्टीओं में से एक है. यह हाउस 50000 वर्ग फुट में स्थित है जिसके मालिक का नाम साइरस पूनावाला है. आपको बता दें उन्होंने 2015 में इस घर को 750 करोड़ रुपए में खरीदा था.
पिरामल हाउस भी मुकेश अंबानी की वर्तमान पीढ़ियों का घर है. दरअसल मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने पीरामल समूह के चेयरमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से शादी की और शादी के बाद इस आलीशान घर में रहने लगी है. आपको बता दें कि अजय पीरामल ने इस घर को साल 2012 में खरीदा था. जिसकी कीमत 450 करोड़ रुपए बताई जाती है.
मुंबई में स्थित जाटिया हाउस जटिया ग्रुप ऑफ़ कंपनीज की प्रिंसिपल पर पेपर मिल्स लिमिटेड के मालिक अरुण तथा श्याम जाटिया का है. जिसकी कुछ सालों पहले बोली भी लगाई गई और उस समय इस बंगले की कीमत 425 किलो रुपए बताई गई थी.
मुंबई के सबसे घरों में आमिर खान का घर भी शामिल है. कुछ साल पहले बांद्रा के सी फेसिंग बिल्डिंग फिंद्रा में रहते थे. यहां पहले आमिर खान किराए पर रहते थे. इस फ्लैट का एक महीना का किराया 10 लाख रुपए था. लेकिन अब यहां आमिर खान परमानेंट शिफ्ट हो गए हैं.
मन्नत शाहरुख खान का बंगला है जो कि सभी लग्जरी सुविधाओं से परिपूर्ण हैं. इस बंगले में छह मंजिला एनेक्सी, कई बेडरूम, एक बगीचा, एक एलिवेटर सिस्टम, निजी थिएटर और साथ ही साथ एक बड़ा एंटरटेनमेंट स्पेस भी शामिल है. शाहरुख खान और इस घर को खरीदने के बाद ही इस घर की कीमत 200 करोड़ पर हो गई.
रतन टाटा टाटा संस के अंदर लेटेस्ट चेयरमैन और देश के सबसे प्रभावशाली नामों में से एक है. यह रतन टाटा हाउस के मालिक भी हैं. रतन टाटा का यह घर सभी विलासिता से पूर्व सुविधाओं से भरा हुआ है. इस घर की कीमत लगभग 150 करोड़ रुपए बताई जाती है.
राणा कपूर ने साल 2018 मुंबई में 128 करोड़ का घर खरीदा था. जिसे राणा कपूर हाउस के नाम से जाना जाता है. यह घर मुंबई के पॉश इलाके में स्थित है. जहां अन्य जाने माने बिजनेस मैन का भी घर मौजूद है.
जलसा बंगला बॉलीवुड के महानायक कहलाने वाले अभिताभ बच्चन का है. अमिताभ बच्चन की फिल्मी करियर के साथ ही उनको इस बंगले के मालिक के रूप में भी काफी जाना जाता है. इस बंगले की कीमत 112 करोड रुपए बताई जाती है. हालांकि यह बंगला लग्जरीज सुख-सुविधाओं से जुड़ा नहीं है. लेकिन इस बंगले की कीमत इसे मुंबई के 10 सबसे महंगे घरों की सूची में शामिल करता है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…