आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया लोगों से जुड़ने का एक अनोखा माध्यम बन चुका है यहां से आप लर्निंग प्लास अर्निंग दोनों कर सकते हैं। यहां पर आपको कई अच्छे टीचर और इन्फ्लुएंसर मिल जाएंगे जो आपको अच्छे से गाइड करेंगे।ये सिर्फ आपको सिखाते ही नहीं है बल्कि आप लोगों का इंटरटेनमेंट भी करते हैं। इनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करोड़ों फॉलोवार्स होते हैं। डैली ये कुछ न कुछ ऐसा कंटेंट डालते हैं जो लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। और लोग इससे एंटरटेन भी होते हैं। तो आइए जानते हैं कौन है वह सोशल मीडिया स्टार जिनके लाखों फॉलोवार्स है।
कैरी मिनाती के नाम से पहचाने जाने वाले अजय नागर के यूट्यूब चैनल में 23.90 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. नागर ने 10 साल की उम्र में यूट्यूब पर अपना पहला वीडियो पोस्ट किया था. यूट्यूब पर अजय नागर के करियर ने तब उछाल पकड़ी जब उन्होंने विवादास्पद स्वीडिश यूट्यूबर फेलिक्स केजेलबर्ग के खिलाफ एक वीडियो पोस्ट किया. यूट्यूब पर प्यूडीपाइ के नाम से पहचाने जाने वाले केजेलबर्ग पर किया गया यह पोस्ट जबर्दस्त तरीके से वायरल हो गया था. दरअसल केजेलबर्ग ने एक भारतीय की टूटीफूटी अंग्रेजी का मजाक उड़ाया था. जिसके बाद नागर ने हिंदी में रैप के जरिये केजेलबर्ग पर वीडियो पोस्ट किया और कहा कि एक दिन भारत पूरी दुनिया पर राज करेगा. नागर का यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि उन्हें दुनिया में पहचाना जाने लगा.
7 नवंबर 1993 को जन्मे आशीष चंचलानी ने नवी मुंबई के दत्त मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की, लेकिन अभिनय करियर में रुचि के कारण उन्होंने पढाई पूरी नहीं कि. वह अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने के लिए मुंबई में जॉन अभिनय स्टूडियो में गए. आशीष चंचलानी एक YouTube सेंसेशन है. उनके परिवार ने उनके करियर में उनका बहुत समर्थन किया। आशीष ने अपना YouTube चैनल 2009 में शुरू किया था और वह अपनी मूल गुणवत्ता सामग्री और कॉमेडिक पैरोडी के कारण लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है. वर्तमान में इनके चैनल में 19.20 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स है.
भुवन बाम नई दिल्ली से हैं उनका जन्म 21 जनवरी 1994 को हुआ था. उन्होंने शहीद भगत सिंह कॉलेज से स्नातक किया की पढाई पूरी की है. वर्तमान में इनके चैनल में 18.40 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स है. उनकी अपार लोकप्रियता के कारण, उनके YouTube चैनल BB Ki Vines ने 2016 में ‘YouTube पर सबसे लोकप्रिय चैनल’ का खिताब जीता. भुवन एक यूट्यूब सेंसेशन है और अपनी मौलिकता और हास्य की भावना के साथ शीर्ष भारतीय YouTubers में से एक है. वह एक YouTuber और गायक के रूप में लोकप्रिय हैं क्योंकि उन्होंने एक गायक के रूप में नई दिल्ली के बार्स में गाना शुरू किया था. भुवन को संगीतकार, गायक और गीतकार के रूप में बुलाया जाना पसंद है और असाधारण लेखन कौशल और मौलिकता है. वह फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लाखों फोलोइर्स के साथ सोशल मीडिया में भी बहुत लोकप्रिय है.
करीब 20 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स के साथ अमित भड़ाना YouTube कम्यूनिटी के बीच बहुत लोकप्रिय हैं और वे टॉप इंडियन YouTube सुपरस्टार में से एक हैं. अमित का जन्म 7 सितंबर 1991 को हुआ था, जो भारत के फरीदाबाद के निवासी हैं और उनके पास लॉ की डिग्री है. उनके माता-पिता को उनके YouTube चैनल के बारे में पता नहीं था जब उन्होंने इसे शुरू किया क्योंकि अमित उन्हें बताने से डरते थे. किसी भी मध्यवर्गीय परिवार की तरह उनके लिए अपने माता-पिता को YouTube को करियर बनाने के रूप में मनाने के लिए राजी करना कठिन था. अमित रिश्तों जैसे विषयों पर दिल छू लेने वाले वीडियो बनाने में माहिर है. वे दिन-प्रतिदिन के परिदृश्य और अपने दोस्तों और परिवार के साथ हास्यपूर्ण कॉमेडी करते है. केवल YouTube वीडियो बनाना उनके जीवन का लक्ष्य नहीं है. अमित भड़ाना अक्षय कुमार और आमिर खान के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और वह बॉलीवुड में एक दिन पूरी कॉमेडी फिल्म बनाना चाहते हैं
शर्ली सेतिया का जन्म 2 जुलाई 1993 में दमन ,भारत में हुआ था।उनका जन्म एक हिन्दू परिवार में हुआ था , उनके पिता का नाम राज सेतिया और माता का नाम फ़िरोजा सेतिया है। उनका एक भाई है जिसका नाम सेन सेतिया है।7 साल की उम्र में ,उनका परिवार के ऑकलैंड चला गया। उनका परिवार न्यूजीलैंड में बस गया। शर्ली ने रेडियो ट्राना के साथ ऑकलैंड में रेडियो जॉकी के रूप में अपना करियर शुरू किया। एक रेडियो जॉकी के रूप में अपनी यात्रा के दौरान, वह श्रेया घोषाल जैसे कई बॉलीवुड सिंगरों से मिलीं, जिन्होंने उन्हें सिंगिंग को अपना करियर बनाने के लिए मोटिवेट किया।जिसके बाद शार्ली ने बॉलिवुड की दुनियां में अपने कदम रखा। इनके Youtube पर 6.5 मिलियन से अधिक, इंस्टाग्राम पर 689K फॉलोअर्स और फेसबुक पर 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
कुशा कपिला का जन्म 19 सितम्बर 1989 को दिल्ली में हुआ।कुशा कपिला प्रोफेशन से एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर, एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार हैं।कुशा ने 2014 में RAZORFISH में एक कॉपी राइटर के तौर पर भी काम किया इसके अलावा उन्होंने डिजिटल कंटेंट राइटर और कंटेंट डेवलपर के तौर पर भी काम किया।2016 में कुशा ने टाइम्स इन्टरनेट में फैशन एडिटर के तौर पर भी काम किया और इसके अलावा कुशा ने In Diva में बिल्ली मासी का करैक्टर निभाया जिसे लोगो ने काफी पसंद किया इसके अलावा कुशा ने कई स्टैंड अप और कई करैक्टर किये।कुशा की इंटरनेट पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है जिसमें न केवल आम लोग शामिल हैं, बल्कि अनुष्का शर्मा जैसी कई लोकप्रिय बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल हैं। कुशा कई मूवीस और शो में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं।उनके इंस्टाग्राम पर 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं यूट्यूब पर 8 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
प्राजक्ता कोली का जन्म रविवार 27 जून 1993 को ठाणे, महाराष्ट्र में हुआ था. उनके पिता मनोज कोली एक बिजनेसमैन हैं, जो रेस्तरां चलाते हैं. उनकी माँ का नाम अर्चना कोली है. उनका एक छोटा भाई है जिसका नाम निशांत कोली है।प्राजक्ता कोली ने अपने करियर की शुरुआत 104 एफएम स्टूडियो में एक रेडियो जॉकी के रूप में की थी. अपनी इंटर्नशिप के दौरान, उन्होंने ऋतिक रोशन, जैकी श्रॉफ और आयुष्मान खुराना सहित कई बॉलीवुड हस्तियों से मुलाकात की है।फरवरी 2015 में, उन्होंने अपना YouTube चैनल ‘मोस्टलीसेन’ शुरू किया था. उनके पहले YouTube वीडियो का शीर्षक ‘Five Types of Singles on Valentine’s Day’ था. उनका वीडियो ‘हिलरियस वर्ड्स दिल्ली पीपल यूज़’ जून 2015 में वायरल हुआ था. उनके वीडियो ज्यादातर सिटकॉम पर आधारित होते हैं।2022 में, प्राजक्ता अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ कॉमेडी-ड्रामा फिल्म “जुग जुग जीयो” में दिखाई दी थीं। इनके YouTube चैनल पर 6.64 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। इंस्टाग्राम पर भी इन्हें करोड़ों लोग फॉलो करते हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…