कहते हैं हर व्यक्ति की सफ़लता के पीछे एक महिला का हाथ होता है और यह महिला उसकी मां बहन बेटी या फिर पत्नी या प्रेमिका कोई भी हो सकती है। व्यक्ति बिना औरत के समर्थन के आगे नहीं बढ़ सकता है। यह सिर्फ किताबी बातें नहीं है। असल जिंदगी में भी यह सब बातें मायने रखती हैं कि बिना किसी औरत के सपोर्ट के आदमी आगे नहीं बढ़ सकता है। और इसके पीछे सबसे अच्छा उदाहरण हमारे देश के बड़े-बड़े उद्योगपति है जिनका लाखों करोड़ों का व्यापार है। और जिन्होंने दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है उनकी मां पत्नी और बहनों ने उनको बहुत सपोर्ट किया है जिसकी वजह से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है तो आइए जानते हैं ऐसे उद्योगपतियों के लाइफ पार्टनर के बारे में जिनकी वजह से यह कामयाब हुए हैं।
इसमें सबसे पहला नाम आता है देश की सबसे बड़ी इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी का। आपको बता दें मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी से शादी की हैं।मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी को अपनी किस्मत समझते हैं. बताया जाता है कि नीता अंबानी के पांव जहां पढ़ते हैं मुकेश अंबानी को सफलता मिलना तय होती है।
दूसरे नम्बर पर गौतम अडानी है। भले ही गौतम अडानी का अभी बुरा वक्त चल रहा हो। लेकिन एक टाइम पर वह दुनियां के दूसरे नंबर के सबसे अमीर आदमी थे। दुनिया भर में भारत को अलग पहचान दिलाने में अडानी की भी बड़ी भूमिका है।इतने बड़े साम्राज्य को खड़ा करने में अडानी को अपनी पत्नी का बखूबी साथ मिला है। आपको बता गौतम अडानी ने प्रीति अडानी से शादी की है।गौतम प्रीति के बारे में कहते है की प्रीति मेरा आधा स्तंभ हैं उन्होंने अपना डॉक्टरी का प्रोफेशन छोड़कर मुझे पूरा सपोर्ट किया. उन्होंने फैमिली को संभाला, बच्चों को बड़ा किया. और जब बच्चे बड़े हो गए तो फाउंडेशन की जिम्मेदारी संभाल ली.’
आज आईटी सेक्टर में भारत रोज नए आयाम स्थापित कर रहा है. इस सेक्टर में देश को अलग पहचान देने के मामले में अजीम प्रेमजी का नाम ऊपर आता है. उन्हें Indian IT Industry के Czar भी कहा जाता है। आपको बता दें अजीम प्रेमजी ने यास्मीन से शादी की थी। यास्मिन एक सीधी-साधी महिला हैं। वह हर जगा अजीत के साथ रहती हैं उनका समर्थन करती हैं। अजीत यास्मिन को अपना लेडी लक मानते हैं।
कुमार मंगलम बिड़ला भारतीय कारोबारी जगत का एक बड़ा नाम हैं. वे आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष हैं. भारत की आर्थिक प्रगति में अपना बड़ा योगदान देने वाले कारोबारियों की लिस्ट में इनका नाम भी शामिल है।कुमार मंगलम बिड़ला की शादी एस कुमार ग्रुप के संस्थापक शंभु कुमार कासलीवाल की बेटी नीरजा के साथ हुई है। जब कुमार 22 साल और नीरजा 18 साल की थी, तब शादी के बंधन में बंधे। तब से ये दोनों एक दूसरे का साथ बखूबी निभा रहे हैं। जिस समय कुमार और नीरजा की शादी हुई, उस समय कुमार सिर्फ ग्रेजुएट थे। शादी के बाद वह MBA की पढ़ाई करने के लिए लंदन चले गए। एक इंटव्यू के दौरान नीरजा ने बताया था, कि वो कुमार के कॉलेज के असाइन्मेंट्स भी खुद ही लिखा करती थीं
भारतीय उद्योगपति आदि गोदरेज ने जब बिजनेस संभाला था, उस वक्त कंपनी अलमारी, साबुन जैसे सामान बनाती थी. लेकिन फिर कंपनी ने कई और प्रोडक्ट्स भी बनाने शुरू कर दिए. जिसके बाड़ से उन्हें कभी पीछे मुडके नहीं देखना पड़ा।परमेश्वर गोदरेज की इमेज सोशलाइट लेडी के रूप में होती थी। आदि गोदरेज ने परमेश्वर गोदरेज से शादी की है।परमेश्वर एक सोशल वर्कर है वह समाज में नारी उत्थान के लिए हमेशा प्रयास करती है।और हमेशा से ही समाज को आगे बढ़ाती है।यह चैरियटी के कई काम करती हैं
भारतीय कारोबारी लक्ष्मी मित्तल स्टील मैग्नेट, आर्सेलर मित्तल के अध्यक्ष और सीईओ हैं. लक्ष्मी मित्तल ने उषा मित्तल से शादी की है। उषा कई वर्षों के लिए मित्तल के इस्पात व्यवसाय का एक अभिन्न हिस्सा रही हैं। वह लक्ष्मी मित्तल की वाइफ होने के साथ साथ उनकी बिजनेस पार्टनर भी हैं।
शिव नाडार एचसीएल (HCL) और शिव नाडार फाउंडेशन के अध्यक्ष और संस्थापक हैं. इनकी गिनती भारत के सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों में की जाती है। शिव ने किरण नाडार से शादी की है।आपको बता दें किरण आर्ट कल्चर को बढ़ावा देना और सोशल वर्क जैसे काम करती हैं। इसके अलावा वे ‘शिव नाडार फाउंडेशन’ की ट्रस्टी और ‘किरण नाडार म्यूजियम ऑफ आर्ट’ की संस्थापक भी हैं। शिव और किरण की लव मैरिज हुई थी।इन दोनो में आज भी प्यार बरकरार है।
N R Narayana Murthy टेक सेक्टर में जाना पहचाना नाम है. इनकी कंपनी इंफोसिस (Infosys) भारत की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक है। आपको बता दें नारायण मूर्ति ने सुधा मूर्ति से शादी की थी। सुधा इंफोसिस के फाउंडर एन आर नारायणमूर्ति की पत्नी होने के साथ -साथ एक इंस्पायरिंग वुमन हैं। सुधा मूर्ति को अपनी लाइफ में कई तरह के संघर्षों का सामना करना पड़ा, लेकिन अपनी पॉजिटिविटी, लगन और जी-तोड़ मेहनत से वह अपने लिए रास्ते बनाती गईं और महिलाओं के लिए एक बड़ी इंस्पिरेशन बन गईं
अपने दम पर कारोबारी साम्राज्य खड़ा कर देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान देने वाले भारतीय उद्योगपतियों का जिक्र हो, तो वेदांता ग्रुप (Vedanta Ltd) के अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) का नाम स्वाभाविक तौर पर सामने आ जाता है. साधारण परिवार में पैदा होने के बाद अनिल अग्रवाल ने अपनी मेहनत और लगन से माइनिंग व मेटल बिजनेस (Mining And Metal Business) का बड़ा कारोबार खड़ा कर दिया. आज अनिल अग्रवाल का नेटवर्थ 40 करोड़ डॉलर यानी करीब 35 हजार करोड़ रुपये है.उनकी पत्नी, तब किरण गुप्ता , एक पुरानी पारिवारिक मित्र और साथी साइकिल चालक थीं। उन दोनों ने बहुत कम उम्र में शादी कर ली थी- वह 21 वर्ष का था और वह 16 वर्ष की थी। कम उम्र में शादी करने के बाद भी इन दोनो के बीच में पहले जैसा प्यार है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…