भारत की सबसे सुपर हिट फिल्म आरआरआर के सुपरहिट गाने नाटू-नाटु की धूम सभी जगह मची है।इस गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में ‘ऑस्कर अवॉर्ड’ मिला है।आज पूरी दुनिया में इसी गाने की चर्चा है।इस गाने की पॉपुलैरिटी का क्रेडिट वैसे तो आरआरआर की पुरी टीम को जाता है।लेकिन सबसे ज्यादा क्रेडिट जाता है एम.एम. कीरवानी को जिन्होंने इस गाने को कंपोज किया है।एम.एम. कीरवानी आज सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के जाने-माने कंपोजर्स में से एक बन गए हैं. आइए उनके बारे में जानते हैं.
4 जुलाई 1961 को आंध्र प्रदेश के कोव्वुर में जन्मे कोडुरी मारकथमणि कीरवानी उर्फ एम.एम. कीरवानी को साउथ इंडस्ट्री में मारकथमणि के नाम से जाना जाता है. वह ‘आरआरआर’ के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली के कजिन हैं. एम.एम. श्रीलेखा भी उनके कजिन हैं और म्यूजिक डायरेक्टर कल्याणी मलिक उनके भाई हैं. पत्नी एम.एम. श्रीवल्ली प्रोड्यूसर हैं, जो राजामौली की पत्नी रमा की बड़ी बहन हैं. वहीं उनके दोनों बच्चे सिंगिंग की दुनिया में करियर बना रहे हैं. कुल मिलाकर कीरवानी का पूरा परिवार फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखता है.
कीरवानी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1987 में बतौर असिस्टेंट म्यूजिक डायरेक्टर की थी. कई सालों की मेहनत के बाद उन्हें बड़ा ब्रेक 1990 में फिल्म ‘मौली’ से मिला था. कीरवानी को राम गोपाल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘क्षण क्षणम’ से पॉपुलैरिटी हासिल हुई और वह बतौर म्यूजिक डायरेक्टर साउथ इंडस्ट्री में छा गए. वह एक के बाद एक कई साउथ फिल्मों के गानों को कंपोज किया, जो चार्टबस्टर पर हिट साबित हुए. ‘क्रिमिनल’ से कीरवानी ने हिंदी फिल्मों में दस्तक दी थी.
साउथ इंडस्ट्री में अपने गाने से धमाल मचाने वाले कीरवानी को दुनियाभर में पहचान ‘आरआरआर’ फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ ने दिलाई. उन्होंने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ‘नाटू नाटू’ के लिए ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड’ जीता. 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में भी उनके गाने ‘नाटू नाटू’ ने ‘बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग’ का ‘ऑस्कर अवॉर्ड 2023’ अपने नाम किया है. कीरवानी ‘पद्मश्री’ से भी सम्मानित किए जा चुके हैं.वर्क फ्रंट की बात करें तो कीरवानी एक बार फिर बॉलीवुड फिल्म में अपना जादू दिखाएंगे. वह अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ के गानों को कंपोज करेंगे.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…