रिया चक्रवर्ती से लेकर शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान तक के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े लगातार चर्चा में बने हुए है. समीर वानखेड़े के नेतृत्व में मुंबई के क्रूज पर छापा मारा गया था. एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अपनी तेज-तर्रार इमेज को लेकर काफी लोकप्रिय है। उन्हें मुंबई के असली के सिंघम के नाम से जानते हैं. समीर जब भी किसी केस की जांच करते हैं तो कितना भी बड़ा सेलिब्रिटी, नेता क्यों न हो, वह किसी की नहीं सुनते. तो आइये आज जानते है एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बारे में.
मुंबई में 14 दिसंबर 1979 को मराठी दलित परिवार में समीर वानखेड़े का जन्म हुआ था. समीर के पिता दयानदेव वानखेड़े एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर हैं और उनकी मां जेहदा वानखेड़े गृहिणी थी जो अब इस दुनिया में नहीं है. वही समीर की बहन यासमीन वानखेड़े एक क्रिमिनल लॉयर हैं.
साल 2017 में समीर ने मराठी एक्ट्रेस क्रांति रेडकर से शादी की थी. क्रांति बॉलीवुड की गंगाजल फिल्म में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस होने के साथ साथ क्रांति बतौर डायरेक्टर भी काम कर चुकी है. क्रांति 22 मराठी फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस या फिल्म डायरेक्टर के रूप में काम कर चुकी हैं. शादी के बाद समीर और क्रांति दो जुड़वां बच्चियां जायदा और जिया के पेरेंट्स बने.
समीर ने एक स्थानीय निजी स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी की थी. जिसके बाद उन्होंने साल 2008 में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा पास की और उन्हें इंडियन रेवन्यू सर्विसेज मिला। समीर को पहली तैनाती मुंबई में मिली थी. उन्होंने बचपन में ही सिविल परीक्षा पास करने का फैसला कर लिया था. इसके अलावा उन्होंने इनकम टैक्स एयर इंटेलीजेंस यूनिट, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी में भी कई अहम पदों की जिम्मेदारी संभाली है.
2010 में महाराष्ट्र सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट के लिए काम करते हुए समीर वानखेड़े ने टैक्स चोरी को लेकर 2500 लोगों पर शिकंजा कसा था। इसमें 200 से ज्यादा बॉलीवुड के लोग शामिल थे। जिनमें कई बड़ी हस्तियां थीं. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वानखेड़े ने बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह को फॉरेन करंसी के साथ पकड़ा था. इसके साथ ही समीर वानखेड़े वह अधिकारी हैं, जिन्होंने 2011 में वर्ल्ड कप ट्रॉफी को मुंबई हवाई अड्डे से ड्यूटी का भुगतान किये बिना नहीं जाने दिया. वर्तमान में, समीर वानखेड़े एनसीबी के जोनल निदेशक के पद पर कार्यरत हैं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…