Celebrity Data bank

मुंबई के असली सिंघम है समीर वानखेड़े, रिया, आर्यन खान समेत कई बड़ी हस्तियों को जेल पहुंचा चुके

रिया चक्रवर्ती से लेकर शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान तक के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े लगातार चर्चा में बने हुए है. समीर वानखेड़े के नेतृत्व में मुंबई के क्रूज पर छापा मारा गया था. एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अपनी तेज-तर्रार इमेज को लेकर काफी लोकप्रिय है। उन्हें मुंबई के असली के सिंघम के नाम से जानते हैं. समीर जब भी किसी केस की जांच करते हैं तो कितना भी बड़ा सेलिब्रिटी, नेता क्यों न हो, वह किसी की नहीं सुनते.  तो आइये आज जानते है एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बारे में.

NCB Officer Sameer Wankhede Biography

मुंबई में 14 दिसंबर 1979 को मराठी दलित परिवार में समीर वानखेड़े का जन्म हुआ था. समीर के पिता दयानदेव वानखेड़े एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर हैं और उनकी मां जेहदा वानखेड़े गृहिणी थी जो अब इस दुनिया में नहीं है. वही समीर की बहन यासमीन वानखेड़े एक क्रिमिनल लॉयर हैं.

साल 2017 में समीर ने मराठी एक्ट्रेस क्रांति रेडकर से शादी की थी. क्रांति बॉलीवुड की गंगाजल फिल्म में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस होने के साथ साथ क्रांति बतौर डायरेक्टर भी काम कर चुकी है. क्रांति 22 मराठी फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस या फिल्म डायरेक्टर के रूप में काम कर चुकी हैं. शादी के बाद समीर और क्रांति दो जुड़वां बच्चियां जायदा और जिया के पेरेंट्स बने.  

Ncb officer Sameer Wankhede with wife Kranti Redkar

समीर ने एक स्थानीय निजी स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी की थी. जिसके बाद उन्होंने साल 2008 में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा पास की और उन्हें इंडियन रेवन्यू सर्विसेज मिला। समीर को पहली तैनाती मुंबई में मिली थी. उन्होंने बचपन में ही सिविल परीक्षा पास करने का फैसला कर लिया था. इसके अलावा उन्होंने इनकम टैक्स एयर इंटेलीजेंस यूनिट, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी में भी कई अहम पदों की जिम्मेदारी संभाली है.

2010 में महाराष्ट्र सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट के लिए काम करते हुए समीर वानखेड़े ने टैक्स चोरी को लेकर 2500 लोगों पर शिकंजा कसा था। इसमें 200 से ज्यादा बॉलीवुड के लोग शामिल थे। जिनमें कई बड़ी हस्तियां थीं. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वानखेड़े ने बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह को फॉरेन करंसी के साथ पकड़ा था. इसके साथ ही समीर वानखेड़े वह अधिकारी हैं, जिन्होंने 2011 में वर्ल्ड कप ट्रॉफी को मुंबई हवाई अड्डे से ड्यूटी का भुगतान किये बिना नहीं जाने दिया. वर्तमान में, समीर वानखेड़े एनसीबी के जोनल निदेशक के पद पर कार्यरत हैं.

Akansha Sharma

Recent Posts

ग्रहो की स्थति से उनसे होने वाले रोग और उनसे उपाय

सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…

5 दिन ago

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

2 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago