Celebrity Data bank

कियारा आडवाणी से लेकर शिल्पा शेट्टी तक के मंगलसूत्र की क्या है किमत

भले ही फिल्मों में बात एक चुटकी सिंदूर कि हुई हो लेकिन हमारे धर्म में सिर्फ सिंदूर ही नहीं मंगलसूत्र भी बहुत महत्वपूर्ण होता है।मंगलसूत्र आपके सुहाग को बुरी नजर से बचाता है। और आपके शादीशुदा होने का प्रतीक है। वैसे तो यह अनमोल होता है लेकिन आज आपको बताते है हमारे बी टाउन सेलीब्रिटी में से किसका मंगलसूत्र कितनी कीमत का है। और क्या खासियत है इनके मंगल सूत्र की

कियारा आडवाणी(Kiara Advani)

एक्ट्रेस का सिंपल-सा दिखने वाला मंगलसूत्र लाखों नहीं करोड़ों की कीमत का है

कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी को एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की है. इसके बाद कियारा का मंगलसूत्र सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं बटोर रहा है. एक्ट्रेस का सिंपल-सा दिखने वाला मंगलसूत्र लाखों नहीं करोड़ों की कीमत का है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस के मंगलसूत्र की कीमत करीब 2 करोड़ है.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

आलिया के मंगलसूत्र की कीमत लगभग 40 से 50 लाख रुपये है

आलिया ने साल 2022 में रणबीर कपूर से शादी की थी।शादी की इस पहली तस्वीर में ही अदाकारा आलिया भट्ट के मंगलसूत्र को देखने के बाद लोगों ने उसका दाम पूछना शुरू कर दिया था। क्योंकि इस मंगलसूत्र में एक बड़ा सा डायमंड लगा हुआ था। आलिया के मंगलसूत्र की कीमत लगभग 40 से 50 लाख रुपये के बीच होगी।

अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma)

अनुष्का का मंगलसूत्र हीरे से बना हुआ है

अनुष्का शर्मा टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनकी शादी विराट से हुई है और उनकी लव लाइफ लोगों के बीच बहुत फेमस है। आपको बता दें कि उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। आपको बता दें कि उनका मंगलसूत्र हीरे से बना हुआ है जिसके बीच में एक फूल का डिजाइन भी बना है। इसकी कीमत करीब 52 लाख रुपये है।

दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone)

दीपिका पादुकोण के मगंलसूत्र की कीमत 20 लाख रुपये है

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की शादी के बाद उनके लुक के हर सरफ चर्चे हो रहे थे।(इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के हैं अपने ब्यूटी ब्रांड्स) अगर बात करें उनके मंगलसूत्र की तो वह ब्लैक बीडेड लेस और छोटे डायमंड पेंडेंट से बना हुआ है। आपको बता दें कि इस मगंलसूत्र की कीमत 20 लाख रुपये है।

प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra)

प्रियंका चोपड़ा के मंगलसूत्र की कीमत 52 लाख रुपये है

प्रियंका चोपड़ा की शादी के बाद उनके लाल ब्राइडल जोड़े की खूब तारीफ हुई थी। बॉलीवुड की देसी गर्ल यानि प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास से शादी की है और इस कपल के एक बेटी भी है।आपको बता दें कि प्रियंका का मंगलसूत्र सब्यसाची हेरिटेज ज्वैलरी का बनाया हुआ है। इसमें एक सोने की चेन है जिसमें चार काले मनके हैं और एक हीरे को आंसू-बूंद के आकार में पेंडेंट के रूप में काटा गया है। आपको बता दें कि इसकी कीमत 52 लाख रुपये है।

ऐश्वर्या राय बच्चन(Aishwarya Rai Bachchan)

ऐश्वर्या का मंगलसूत्र डायमंड पेंडेंट के साथ ब्लैक बीडेड नेकपीस के साथ बना हुआ है।

ऐश्वर्या राय बच्चन के मंगलसूत्र की कीमत कुछ मीडिया रिपोर्ट्स 45 लाख रुपये है, जो डायमंड पेंडेंट के साथ ब्लैक बीडेड नेकपीस के साथ बना हुआ है। आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन के पास 53 कैरेट की सॉलिटेयर जड़ी अंगूठी भी है। इस अंगूठी की कीमत 50 लाख रुपए है।

कैटरीना कैफ(Katrina Kaif)

कैटरिना कैफ के मंगलसूत्र की किमत 5 लाख रुपए है

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी। कैटरीना कैफ का लुक और उनका घर तो चर्चा का विषय हमेशा ही रहता है लेकिन फोटोज को देखने के बाद उनके मंगलसूत्र को लेकर भी खूब तारीफ कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना कैफ के मंगलसूत्र की कीमत करीब पांच लाख रुपये है।

शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty)

शिल्पा का मंगलसूत्र 30 लाख रुपये का है

जब शिल्पा शेट्टी की शादी बिजनेसमैन राज कुंद्रा के साथ हुई थी, तब करीब 30 लाख रुपये की कीमत का मंगलसूत्र उनके बेटर हाफ ने उन्हें पहनाया था।
Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago