Celebrity Data bank

46 साल के हुए रणदीप हुड्डा, करोड़ों की प्रॉपर्टी के है मालिक, जानिए कुल नेटवर्थ

बॉलीवुड के दमदार एक्टर रणदीप हुड्डा आज यानी 20 अगस्त को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. रणदीप ने साल 2001 में बॉलीवुड में कदम रखा था और अपने 21 साल के फिल्मी करियर में रणदीप ने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पहचान बनाई है. तो आइये आज उन्हें जन्मदिन पर जानते है उनके जीवन का सफर कैसा रहा.

रणदीप हुड्डा का परिवार

अभिनेता रणदीप हुड्डा का जन्म रोहतक, हरियाणा में 20 अगस्त 1976 में हुआ था। रणदीप के पिता का नाम डॉ रणबीर हुड्डा है। उनकी मां का नाम आशा हुड्डा है। उनके परिवार में उनकी एक बड़ी बहन डॉ अंजलि हुड्डा सांगवान है और उनका एक छोटा भाई संदीप हुड्डा है.

रणदीप हुड्डा की शिक्षा

रणदीप हुड्डा ने अपनी स्कूली शिक्षा सोनीपत के मोतीलाल नेहरू स्‍कूल ऑफ स्पोर्ट्स, सोनीपत, हरियाणा से पूरी की है. इसके बाद रणदीप ने नई दिल्ली के दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल से भी शिक्षा हासिल की है. स्कूली शिक्षा हासिल करने के बाद रणदीप हुड्डा आगे की पढाई के बाद ऑस्ट्रेलिया चले गए. यहां से उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की और ह्यूमन रिर्सोस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्‍त की. पढ़ाई के साथ रणदीप को घुड़सवारी और तैराकी का भी शौक था.

Randeep hooda’s education

इसके बाद साल 2000 में ऑस्ट्रेलिया से वापस आने पर रणदीप एयरलाइन के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में काम करने लगे. लेकिन उन्हें अभिनय में अपना करियर बनाना था इसलिए वो एक थिएटर ग्रुप से जुड़े और एक्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंग करने लगे.

रणदीप हुड्डा का करियर

Randeep Hooda’s career

रणदीप हुड्डा के फिल्‍मी करियर की शुरुआत साल 2001 में आयी मीरा नायर की फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग’ से हुई थी. रणदीप को मुख्‍य अभिनेता के तौर पर साल 2005 में आयी राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘डी’ में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई छोटी-बड़ी फिल्मों में काम किया और दर्शकों का प्यार पाया. रणदीप जन्नत 2, मर्डर 3, सरबजीत, बागी 2, सुल्‍तान और किक 2 जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं। आखिरी बार उन्हें साल 2021 में आयी फिल्म राधे में देखा गया था.

रणदीप हुड्डा की नेटवर्थ

अपने अभिनय के दम पर पहचान पाने वाले अभिनेता रणदीप शानदार लाइफ जीते है. रिपोर्ट के अनुसार रणदीप हुड्डा की कुल नेटवर्थ करीब 88 करोड़ रुपए है। एक्टर फिल्मों के अलावा मॉडलिंग और विज्ञापन से भी अच्छी कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रणदीप एक फिल्म के करीब 2 करोड़ की फीस लेते हैं. वही ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए उनकी फीस करीब 70-80 लाख रुपए है.

Randeep hooda’s car collection and house

रणदीप हुड्डा के पास मुंबई में लग्जरी घर हैं, जिसे बॉलीवुड के पॉपुलर डिजाइनर ने डिजाइन किया है रणदीप इसी घर में रहते है. इसके सिवा रणदीप का रोहतक, हरियाणा में पैतृक घर है, जहां वो अक्सर आते-जाते हैं। रणदीप को महंगी गाड़ियों का भी शौक है. उनके कार कलेक्शन में लगभग 95 लाख रुपए की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज जीएलएस और 62 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज कार है। वही उनके पास करीब 71.39 लाख रुपए की रेंज रोवर और 65.36 लाख रुपए की कीमत वाली वोल्वो वी90 कार भी है।

रणदीप की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्हें हॉर्स राइडिंग में सिल्वर मैडल मिल चुका है। वही रणदीप पोलो और स्नो जम्पिंग का भी शौक रखते है। रणदीप को आखिरी बार फिल्म राधे में देखा गया था. जल्द ही वो फिल्म ‘अनफेयर एंड लवली’ और ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ में नज़र आने वाले हैं।

Akansha Sharma

Recent Posts

Women’s Day Wishes | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…

2 सप्ताह ago

Mahashivratri Wishes 2025: भोले की भक्ति में खो जाओ, हर हर महादेव कहते जाओ, दुख- दर्द सब मिट जाएंगे…

Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…

3 सप्ताह ago

Chitragupt ji Aarti | श्री चित्रगुप्त जी की आरती

Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…

1 महीना ago

Kunj Bihari ji Aarti | श्री कुंज बिहारी की आरती

Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…

2 महीना ago

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

3 महीना ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

3 महीना ago