बॉलीवुड के दमदार एक्टर रणदीप हुड्डा आज यानी 20 अगस्त को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. रणदीप ने साल 2001 में बॉलीवुड में कदम रखा था और अपने 21 साल के फिल्मी करियर में रणदीप ने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पहचान बनाई है. तो आइये आज उन्हें जन्मदिन पर जानते है उनके जीवन का सफर कैसा रहा.
अभिनेता रणदीप हुड्डा का जन्म रोहतक, हरियाणा में 20 अगस्त 1976 में हुआ था। रणदीप के पिता का नाम डॉ रणबीर हुड्डा है। उनकी मां का नाम आशा हुड्डा है। उनके परिवार में उनकी एक बड़ी बहन डॉ अंजलि हुड्डा सांगवान है और उनका एक छोटा भाई संदीप हुड्डा है.
रणदीप हुड्डा ने अपनी स्कूली शिक्षा सोनीपत के मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स, सोनीपत, हरियाणा से पूरी की है. इसके बाद रणदीप ने नई दिल्ली के दिल्ली पब्लिक स्कूल से भी शिक्षा हासिल की है. स्कूली शिक्षा हासिल करने के बाद रणदीप हुड्डा आगे की पढाई के बाद ऑस्ट्रेलिया चले गए. यहां से उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की और ह्यूमन रिर्सोस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की. पढ़ाई के साथ रणदीप को घुड़सवारी और तैराकी का भी शौक था.
इसके बाद साल 2000 में ऑस्ट्रेलिया से वापस आने पर रणदीप एयरलाइन के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में काम करने लगे. लेकिन उन्हें अभिनय में अपना करियर बनाना था इसलिए वो एक थिएटर ग्रुप से जुड़े और एक्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंग करने लगे.
रणदीप हुड्डा के फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2001 में आयी मीरा नायर की फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग’ से हुई थी. रणदीप को मुख्य अभिनेता के तौर पर साल 2005 में आयी राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘डी’ में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई छोटी-बड़ी फिल्मों में काम किया और दर्शकों का प्यार पाया. रणदीप जन्नत 2, मर्डर 3, सरबजीत, बागी 2, सुल्तान और किक 2 जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं। आखिरी बार उन्हें साल 2021 में आयी फिल्म राधे में देखा गया था.
अपने अभिनय के दम पर पहचान पाने वाले अभिनेता रणदीप शानदार लाइफ जीते है. रिपोर्ट के अनुसार रणदीप हुड्डा की कुल नेटवर्थ करीब 88 करोड़ रुपए है। एक्टर फिल्मों के अलावा मॉडलिंग और विज्ञापन से भी अच्छी कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रणदीप एक फिल्म के करीब 2 करोड़ की फीस लेते हैं. वही ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए उनकी फीस करीब 70-80 लाख रुपए है.
रणदीप हुड्डा के पास मुंबई में लग्जरी घर हैं, जिसे बॉलीवुड के पॉपुलर डिजाइनर ने डिजाइन किया है रणदीप इसी घर में रहते है. इसके सिवा रणदीप का रोहतक, हरियाणा में पैतृक घर है, जहां वो अक्सर आते-जाते हैं। रणदीप को महंगी गाड़ियों का भी शौक है. उनके कार कलेक्शन में लगभग 95 लाख रुपए की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज जीएलएस और 62 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज कार है। वही उनके पास करीब 71.39 लाख रुपए की रेंज रोवर और 65.36 लाख रुपए की कीमत वाली वोल्वो वी90 कार भी है।
रणदीप की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्हें हॉर्स राइडिंग में सिल्वर मैडल मिल चुका है। वही रणदीप पोलो और स्नो जम्पिंग का भी शौक रखते है। रणदीप को आखिरी बार फिल्म राधे में देखा गया था. जल्द ही वो फिल्म ‘अनफेयर एंड लवली’ और ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ में नज़र आने वाले हैं।
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…