हर किसी इन्सान में अच्छी-बुरी दोनों आदतें होती है जिसकी वजह से हर बार उसे किसी ने किसी के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है। हमारे बॉलिवुड स्टार की भी कुछ आदतें ऐसी हैं जिनके बारे उनके फैंस तो नही जानते लेकिन उनकी फैमली-फ्रैंड उनकी इन आदतों के बारे में जानते है। और उन्हें टोकते भी है फिर भी हमारे सितारें उनकी इन आदतों को छोड़ने का नाम नही लेते हैं तो चलिए जानते हैं स्टार्स की इन आदतों के बारे में
शाहरुख खान को जीन्स का शौक है और उनके पास 1,500 से ज़्यादा जीन्स हैं. इतना ही नहीं, शाहरुख को वीडियो गेन्स और गेमिंग गैजेट का भी शौक है. उन्होंने मन्नत में एक फ्लोर पर सिर्फ गेमिंग गैजेट्स रखे हैं, जहां वे अपने फ्रेंड्स को खेलने के लिए आमंत्रित करते हैं. इसके अलावा शाहरुख को खाते वक़्त फोटो निकालना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है.
सलमान खान को नैचुरल और हैंडमेड साबुन इकट्ठा करने का शौक है. इनके पास दुनिया भर के नैचुरल, हैंडमेड और डिज़ाइनर हैंडमेड सोप्स का बेहतरीन कलेक्शन है. नैचुरल फ्रूट्स और वेजिटेबल एक्सट्रैक्टेड सोप्स उनके पसंदीदा हैं. जी हां, सलमान खान को बाइक्स और कार का नहीं, बल्कि साबुन का नशा है.
करीना कपूर खान वैसे तो स्टाइल दीवा हैं और उनकी अदाओं के सब दीवाने हैं, लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि करीना को नाखून चबाने की बुरी आदत है.
दीपिका जब एयरपोर्ट पर होती हैं, तो उन्हें लोगों को देखना अच्छा लगता है और वे बाद में उसके बारे में कहानियां बनाती हैं.
बिग बी को घड़ियों का शौक है. आश्चर्य की बात यह है कि जब श्वेता, अभिषेक या ऐश्वर्या विदेश यात्रा पर जाते हैं, तो अमिताभ दो घड़ियां पहनते हैं. ताकि उन्हें विदेश का टाइम जोन का अंदाज़ा लगता रहे. इसके अलावा अमिताभ दोनों हाथों से लिख सकते हैं. आपको बता कूली की शूटिंग के दौरान हुए एक्सिडेंट के कारण उनका राइट हैंड बहुत दिनों तक बेकार हो गया था. उसी समय उन्होंने लेफ्ट हैंड से लिखना सीखा.
आपको यह जानकर शायद हैरानी होगी, लेकिन यह सच है कि आमिर खान जब छुट्टी पर होते हैं तो वे स्नान करना पसंद नहीं करते.
विद्या बालन को साड़ियों का शौक है. उनके वॉर्डरोब में 800 से ज़्यादा साड़ियां हैं. इसके अलावा विद्या बालन को मोबाइल फोन रखना पसंद नहीं है. वे कई घंटों तक अपना मोबाइल चेक नहीं करती हैं. जिससे उनके कई इवेंट्स मिस हो जाते हैं.
जॉन अब्राहम को पैर हिलाने की आदत है. यहां तक उनके परिवारवालों व दोस्तों को भी उनकी यह आदत अच्छी नहीं लगती है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…